भड़ास के पांच साल पूरे होने पर आज हम आप सभी दिल्ली में आईटीओ के करीब दीनदयाल उपाध्याय मार्ग पर स्थित राजेंद्र भवन में इकट्ठा हो रहे हैं. दोपहर बाद ठीक दो बजे से कार्यक्रम शुरू होगा. व्याख्यान, सूफी संगीत और सम्मान समारोह में आप सादर आमंत्रित हैं. न्योता यहां पर है... क्लिक करें- www.nyota.html याद रखें, कार्यक्रम ठीक दो बजे से शुरू हो जाएगा, इसलिए देर न करें, समय से पहुंचें और अपनी सीट ग्रहण करें. आपका आना भड़ास को नैतिक समर्थन साबित होगा. इसलिए, खुद आएं और अपने साथियों-दोस्तों को भी लाएं. आज मिलते हैं ठीक दो बजे, राजेंद्र भवन में. -यशवंत, एडिटर, भड़ास4मीडिया
Friday, May 17, 2013
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment