साथियों,
आप सभी को पता ही है कि नर्मदा घाटी के बरगी बांध के जलग्रहण क्षेत्र में "चुटका परमाणु बिजली घर" प्रस्तावित है. इस परियोजना से मुख्या रूप से लगभग 54 गाँव विकिरण से प्रभावित होंगे. यह भी याद रहे कि विस्थापितों में 70 फ़ीसदी से अधिक बरगी बांध से विस्थापित आदिवासी हैं.
पर्यावरण प्रभाव आंकलन रिपोर्ट के आधार पर मंडला कलेक्टर द्वारा दिनांक 24 मई, 2013 को ग्राम चुटका विकासखंड नारायण गंज, जिला मंडला में एक "लोक जन सुनवाई" का आयोजन किया गया है. जिसे समस्त ग्राम पंचायते एवं आसपास के क्षेत्रीय जन विरोध कर रहे है.
साथियों से अनुरोध है कि इस परियोजना के संभावित खतरों को देखते हुए इस परियोजना को रद्द करने हेतु आगे आकर स्थानीय समुदाय को ताकत दे.
अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें-
राजकुमार सिन्हा 09424385139
अनिल कर्णे 09425384555
दादुलाल कुड़ापे 08817552869
नवरतन दुबे 09691375233
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment