Saturday, October 4, 2025
रामराज्य में चिकित्सा के नाम शिशुओं की हत्या क्या
जहर का कारोबार करने वालों के घर में क्या बच्चे नहीं होते? क्या इस देश में कोई सरकार भी है?
राम राज्य में मासूम बच्चों की इस तरह हत्या हो रही है?
कोल्ड्रिफ सिरप बनाने वाली कंपनी पर एक्शन की तैयारी:फैक्ट्री तमिलनाडु में; MP में 16 बच्चों की मौत, 11 की पुष्टि, तीन राज्यों में दवाई बैन।
बदलते मौसम में छोटे बच्चों को जुकाम,खांसी, बुखार आम बात है। कौन हम इलाज के नाम उन्हें मौत के सौदागरों के हवाले तो नहीं कर रहे?
महामारी के समय हम सभी ने अपने प्रियजनों को खोया। पहलीबार हम सभी को अहसास हुआ कि दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र, सबसे तेज विकसित मुक्त बाजार की अर्थ व्यवस्था में मौत का खुला कारोबार जायज है।
मानव अंगों की तस्करी चिकित्सा के नाम निरंकुश है।
अब हमारे बच्चों की बलि चढ़ाई जा रही है।
इतना सन्नाटा क्यों है भाई?
कोल्ड्रिफ कफ सिरप बनाने वाली कंपनी श्री सन फार्मास्युटिकल्स के खिलाफ सेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गेनाइजेशन (CDSCO) सख्त कार्रवाई करने की तैयारी में है। इस कफ सिरप से मध्य प्रदेश में 32 दिन में 16 बच्चों की मौत हो चुकी है। इन सभी की उम्र 1 से 5 साल के बीच थी। हालांकि प्रशासन ने अभी 11 मौत की पुष्टि की है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)


No comments:
Post a Comment