| Sunday, 04 March 2012 14:18 |
शहला मामले की जांच से जुड़े सूत्रों ने बताया कि सिंह को पूछताछ के लिए बुलाने से पहले सीबीआई ने उनके मित्र संजय गुप्ता को भी पड़ताल के लिए बुलाया था। जांच दल ने कल रात लगभग सवा ग्यारह बजे सिंह को तो घर जाने दिया, लेकिन गुप्ता अभी हिरासत में बताए जाते हैं। सिंह को गत शुक्रवार भी पूछताछ के लिए बुलाया गया था, लेकिन उनका रक्तचाप बढ़ जाने की वजह से उन्हें फिर अगले दिन आने को कहा गया। विधायक सिंह से शहला की नजदीकियों का पता इस बात से ही चलता है कि उसकी हत्या के तत्काल बाद शहला के पिता सुल्तान मसूद ने इसकी जानकारी देने के लिए उन्हें टेलीफोन किया था। मसूद ने 'भाषा' से कहा कि शहला की हत्या की जानकारी देने के लिए उन्होंने सिंह को टेलीफोन किया था, ''लेकिन उन्होंने दूसरी ओर से एक शब्द भी नहीं कहा। केवल वही सुना जो मंैने उनसे कहा और फोन काट दिया। '' उन्होंने कहा कि इसके बाद किसी गुप्ता का उनके पास फोन आया और उसने कहा कि सिंह ने उनसे कोई बात इसलिए नहीं की, क्योंकि वह मंदिर में थे। बाद में जब सिंह शोक व्यक्त करने उनके घर आए, तो उन्होंने बताया कि वह उस समय उज्जैन में थे। उसके बाद सिंह ने फिर कभी उन्हें फोन नहीं किया और न न उनके घर आए। इस बीच सीबीआई के जांच दल ने पुराने भोपाल स्थित एक कुंए से वह मोटरसाइकल बरामद कर ली है, जिसे आरोपियों ने हत्या के लिए उपयोग किया था। उसने काले रंग की एक कार भी जब्त की है, जिसमें कथित आरोपियों को जाहिदा ने सुपारी के रूपये दिए थे। यह कार जाहिदा के पति असद परवेज के नाम पर पंजीकृत थी तथा इसे उसने एक्सचेंज योजना के तहत नई कार खरीदने के लिए डीलर को बेच दिया था। |
Sunday, March 4, 2012
शहला मामले में भाजपा विधायक से पूछताछ जारी
शहला मामले में भाजपा विधायक से पूछताछ जारी
Subscribe to:
Post Comments (Atom)

No comments:
Post a Comment