| Sunday, 04 March 2012 17:51 |
ए. शिवथानू पिल्लै की अगुवाई में भारत..रूस के संयुक्त उपक्रम वाली कंपनी ब्रह्मोस एयरोस्पेस निकट भविष्य में पनडुब्बी से प्रक्षेपित होने वाले, वायु से प्रक्षेपित होने वाले और मिसाइल के एक हाइपर..सोनिक संस्करण को विकसित करने की दिशा में भी काम कर रही है। इसे पहले ही नौसेना में शामिल कर लिया गया है और समुद्री बल के करीब करीब समस्त अग्रिम युद्धपोतों पर यह तैनात है। इस बीच मिसाइल परीक्षण के क्षेत्र से दूर पोखरण की एक फायरिंग रेंज में आग लग गयी। जैसलमेर की पुलिस अधीक्षक ममता विश्नोई ने कहा, ''नाचना इलाके के पास फायरिंग रेंज में आग लग गयी जो पोखरण कस्बे से दूर है। संदेह है कि तेज हवाओं के कारण आग लगी होगी और इलाके में फैल गयी। इसका फायरिंग रेंज में किसी गतिविधि से कोई लेना..देना नहीं है।'' उन्होंने कहा कि घटना में किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है। |
Sunday, March 4, 2012
ब्रह्मोस क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण
ब्रह्मोस क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण
Subscribe to:
Post Comments (Atom)

No comments:
Post a Comment