| Sunday, 04 March 2012 17:37 |
अमिताभ ने 'पान सिंह तोमर' की तारीफ करते हुए कहा कि इस फिल्म में नए और काफी प्रतिभाशाली चेहरों को मौका दिया गया जिन्होंने शानदार प्रदर्शन करने वाले इरफान की अगुवाई में काफी अच्छा काम किया । उन्होंने कहा ''निर्देशन और प्रदर्शन में ऐसा संयम, लेकिन विषय की प्रकृति पर ऐसा प्रभाव । किसी की जिंदगी का बेहतरीन चित्रण । यह फिल्म प्रेरणादायक और उन दिग्गज खिलाड़ियों के प्रति एक सच्ची श्रद्वांजलि है जो कभी सुर्खियों में नहीं रहे ।''
|
Sunday, March 4, 2012
फिल्म के जरिए किसी शख्स का बेहतरीन चित्रण है ‘पान सिंह तोमर’: बिग बी
फिल्म के जरिए किसी शख्स का बेहतरीन चित्रण है 'पान सिंह तोमर': बिग बी
Subscribe to:
Post Comments (Atom)

No comments:
Post a Comment