Palah Biswas On Unique Identity No1.mpg

Unique Identity No2

Please send the LINK to your Addresslist and send me every update, event, development,documents and FEEDBACK . just mail to palashbiswaskl@gmail.com

Website templates

Zia clarifies his timing of declaration of independence

what mujib said

Jyothi Basu Is Dead

Unflinching Left firm on nuke deal

Jyoti Basu's Address on the Lok Sabha Elections 2009

Basu expresses shock over poll debacle

Jyoti Basu: The Pragmatist

Dr.BR Ambedkar

Memories of Another day

Memories of Another day
While my Parents Pulin Babu and basanti Devi were living

"The Day India Burned"--A Documentary On Partition Part-1/9

Partition

Partition of India - refugees displaced by the partition

Wednesday, March 14, 2012

8 साल बाद रेल किराये में बढोतरी

8 साल बाद रेल किराये में बढोतरी 


Wednesday, 14 March 2012 14:28

नयी दिल्ली, 14 फरवरी (एजेंसी) लोकसभा में बतौर रेल मंत्री पहली बार बजट पेश कर रहे दिनेश त्रिवेदी ने कहा कि रेलवे बहुत कठिनाई के दौर से गुजर रही है और उसके कंधे और कमर झुक गयी है ।

8 साल बाद रेल किराये में बढोतरी

आठ साल बाद रेलवे यात्री किराये में बढोतरी की गयी है और रेल मंत्री ने आज 2012-13 के रेल बजट में विभिन्न श्रेणियों में प्रति किलोमीटर दो पैसे से 30 पैसे तक वृद्धि का ऐलान किया ।
उन्होंने कहा कि रेलवे की आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए यात्री किराये में की जा रही वृद्धि मामूली है और उपनगरीय ट्रेनों के लिए प्रति किलोमीटर दो पैसे की बढोतरी की जा रही है ।
त्रिवेदी ने इसके अलावा पैसेजंर ट्रेनों में प्रति किलोमीटर तीन पैसे, स्लीपर श्रेणी में प्रति किलोमीटर पांच पैसे, एसी-3 और एसी-चेयरकार में प्रति किलोमीटर दस पैसे, एसी-2 में 15 पैसे और एसी-1 में प्रति किलोमीटर 30 पैसे की बढोतरी का ऐलान किया ।
बजट में प्लेट फार्म टिकट तीन रूपये से बढाकर पांच रूपये कर दिया गया है ।
पिछले नौ साल में रेल यात्री किराये में पहली बार बढोतरी की गयी है । उन्होंने 75 नयी एक्सप्रेस ट्रेनों, 21 नयी सवारी गाडियों, मंबई उपनगरीय रेल नेटवर्क पर 75 नयी सेवाओं तथा कोलकाता और चेन्नई उपनगरीय नेटवर्क पर क्रमश: 50 और 15 नयी सेवाओं को शुरू करने का ऐलान किया ।


लोकसभा में आज पेश रेलबजट की मुख्यबातें इस प्रकार हैं:
रेलमंत्री दिनेश त्रिवेदी ने आज लोकसभा में वर्ष 2012..13 का रेल बजट पेश किया। इसकी मुख्यबातें इस प्रकार हैं।

...विभिन्न श्रेणियों में यात्री किराये में दो पैसे से लेकर 30 पैसे प्रति किलीमीटर तक की वृद्धि। 
...रेलवे दर..सूची नियामक प्राधिकरण के गठन पर विचार।
...न्यनूतम किराया और प्लेटफार्म टिकट अब पांच रुपये होगा। 
...75 नई एक्सप्रेस गाड़ियां शुरु की जायेंगी।
...39 गाड़ियों का विस्तार और 23 गाड़ियों के फेरे बढ़ेंगे। 
...मुंबई उपनगर में 75 अतिरिक्त गांडियां, चेन्नई क्षेत्र में 18 और कोलकाता क्षेत्र में 44 नई उपनगरीय गाड़ियां चलाई जायेंगी। 
...कोलकाता मेट्रो में 2012..13 के दौरान 50 नई गाड़ियां चलाई जायेंगी।
...अर्जुन पुरस्कार विजेताओं को राजधानी और शताब्दी गाड़ियों में भी यात्रा की सुविधा। 
...'इज्जत योजना' के तहत यात्रा दूरी 100 से बढ़ाकर 150 किलोमीटर की गई। 
...रेलवे में खेलों के लिये एक कार्ययोजना विकसित होगी।
...रेलवे से हर साल 10 खिलाड़ियों को 'रेल खेल रत्न' पुरस्कार दिया जायेगा। 
...रेलवे में 2012..13 के दौरान 1,00,000 नई नियुक्तियां होंगी। चालू वित्त वर्ष के दौरान 80,000 लोगों को     नौकरी दी गई। 
...रेलवे में अनुसूचित जाति, जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के खाली पदों को भरा जायेगा।

 

रेल बजट में 75 नयी एक्सप्रेस ट्रेनें और 21 सवारी गाडियां

रेल मंत्री दिनेश त्रिवेदी ने 2012-13 के रेल बजट में 75 नयी एक्सप्रेस ट्रेनें और 21 नयी पैसेंजर गाडियां चलाने का ऐलान किया । साथ ही 39 ट्रेनों का विस्तार और 23 गाडियों के फेरों में बढोतरी का प्रस्ताव किया ।
त्रिवेदी ने नौ डेमू और आठ मेमू गाडियां शुरू करने की घोषणा भी की । मुंबई उपनगरीय नेटवर्क में 75, चेन्नई उपनगरीय नेटवर्क में 18, कोलकाता में 44 नयी सेवाएं जोडने का प्रस्ताव है । इसके अलावा कोलकाता मेट्रो में 50 नयी गाडियां चलाने का प्रस्ताव है ।
जिन नयी ट्रेनों को चलाने का प्रस्ताव बजट में किया गया है, उनका विवरण इस प्रकार है :

एक्सप्रेस ट्रेनें :
1. कामाख्या-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एसी एक्सप्रेस : साप्ताहिक : कटिहार, मुगलसराय, इटारसी के रास्ते
2. सिकंदराबाद-शालीमार एसी एक्सप्रेस साप्ताहिक : विजयवाडा के रास्ते 
3. बां्रदा टर्मिनस भुज एसी एक्सप्रेस : सप्ताह में तीन दिन :
4. दिल्ली सराय रोहिल्ला उच्च्धमपुर एसी एक्सप्रेस : अंबाला जालंधर के रास्ते सप्ताह में तीन दिन :
5. कोयंबटूर बीकानेर एसी एक्सप्रेस : रोहा वसई रोड अहमदाबाद जोधपुर के रास्ते साप्ताहिक :
6. काकीनाडा सिकंदराबाद एसी एक्सप्रेस : सप्ताह में तीन दिन :
7. यशवंतपुर कोचुवेली एसी एक्सप्रेस : साप्ताहिक :
8. चेन्नई बेंगलूरू एसी डबल डेकर एक्सप्रेस : दैनिक :
9. हबीबगंज इंदौर एसी डबल डेकर एक्सप्रेस : दैनिक :
10. हावडा न्यू जलपाईगुडी शताब्दी एक्सप्रेस : माल्दा टाउन के रास्ते : सप्ताह में छह दिन 
11. कामाख्या तेजपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस : दैनिक :
12. तिरूचिरापल्ली तिरूनेलवेली इंटरसिटी एक्सप्रेस : मदुरै विरूद्धनगर के रास्ते दैनिक :
13. जबलपुर सिंगरौली इंटरसिटी एक्सप्रेस : न्यू कटनी जंक्शन के रास्ते : दैनिक 
14. बीदर सिकंदराबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस : सप्ताह में छह दिन :
15. कानपुर इलाहाबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस दैनिक
16. छपरा मडुआडीह इंटरसिटी एक्सप्रेस : फेफना, रसरा मउच्च् औडिहार के रास्ते दैनिक :
17. रांची दुमका इंटरसिटी एक्सप्रेस : देवघर के रास्ते दैनिक :
18. बारबील चक्रधरपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस : डोंगोपासी झिंकपानी के रास्ते दैनिक :
19. सिकंदराबाद बेलमपल्ली इंटरसिटी एक्सप्रेस : काजीपेट के रास्ते दैनिक :
20. न्यू जल्पाईगुडी न्यू कूचबिहार इंटरसिटी एक्सप्रेस : सप्ताह में पांच दिन :
21. अहमदाबाद अजमेर इंटरसिटी एक्सप्रेस दैनिक 
22. दादर टर्मिनस तिरूनेलवेली एक्सप्रेस : रोहा कोयंबटूर इरोड के रास्ते साप्ताहिक :
23. विशाखापटटनम चेन्नई एक्सप्रेस : साप्ताहिक :
24. विशाखापटटनम साईनगर शिरडी एक्सप्रेस : विजयवाडा मनमाड के रास्ते :
25. इंदौर यशवंतपुर एक्सप्रेस : इटारसी नारखेड अमरावती अकोला काचेगुडा के रास्ते साप्ताहिक :
26 अजमेर हरिद्वार एक्सप्रेस दिल्ली के रास्ते सप्ताह में तीन दिन
27 अमरावती पुणे एक्सप्रेस : अकोला पूर्णा और लातूर के रास्ते सप्ताह में दो दिन : 
28 काचेगुडा मदुरै एक्सप्रेस : धर्मावरम पकाला जोलारपेटटई के रास्ते साप्ताहिक :
29 बीकानेर पुरी एक्सप्रेस : जयपुर कोटा कटनी मुरूवाडा झारसुगुडा संभलपुर के रास्ते साप्ताहिक :
30 सिकंदराबाद दरभंगा एक्सप्रेस : बल्लाडशाह, झारसुगुडा, राउरकेला, रांची, झाझा के रास्ते सप्ताह में दो दिन :
31 बिलासपुर पटना एक्सप्रेस : आसनसोल झाझा के रास्ते साप्ताहिक :
32 हावडा रक्सौल एक्सप्रेस : आसनसोल झाझा बरौनी के रास्ते सप्ताह में दो दिन :
33 भुवनेश्वर भवानी पटना लिंक एक्सप्रेस : विजयानगरम के रास्ते दैनिक :
34 पुरी यशवंतपुर गरीब रथ एक्सप्रेस : विशाखापटटनम गुंटूर के रास्ते साप्ताहिक :
35 साईनगर शिरडी पंढरपुर एक्सप्रेस : कुर्दूवाडी के रास्ते सप्ताह में तीन दिन :
36 भुवनेश्वर तिरूपति एक्सप्रेस : विशाखापटटनम गुंटूर के रास्ते साप्ताहिक :
37 विशाखापटटनम लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस : टीटलागढ रायपुर के रास्ते साप्ताहिक :
38 हावडा लालकुआं एक्सप्रेस : मुगलसराय, वाराणसी लखनउच्च् के रास्ते साप्ताहिक :
39 कोलकाता जयनगर एक्सप्रेस : आसनसोल झाझा बरौनी के रास्ते साप्ताहिक :
40 डिबू्रगढ कोलकाता एक्सप्रेस : साप्ताहिक :
41 फिरोजपुर श्रीगंगानगर एक्सप्रेस : फजील्का अबोहर के रास्ते दैनिक :
42 जयपुर सिकंदराबाद एक्सप्रेस : नागदा भोपाल नारखेड अमरावती अकोला के रास्ते साप्ताहिक :
43 ओखा जयपुर एक्सप्रेस : पालनपुर अजमेर के रास्ते साप्ताहिक :
44 आदिलाबाद हजूरसाहिब नांदेड एक्सप्रेस : मुदखेड के रास्ते दैनिक :
45 शालीमार चेन्नई एक्सप्रेस साप्ताहिक
46 मैसूर साईनगर शिरडी एक्सप्रेस : बेंगलूरू धर्मावरम बेल्लारी के रास्ते साप्ताहिक :
47 वलसाड जोधपुर एक्सप्रेस : पालनपुर मारवाड के रास्ते साप्ताहिक :
48 पोरबंदर सिकंदराबाद एक्सप्रेस : वीरमगाम वसई रोड के रास्ते साप्ताहिक :
49 बां्रदा टर्मिनस दिल्ली सराय रोहिल्ला एक्सप्रेस : पालनपुर फुलेरा के रास्ते साप्ताहिक :
50 हापा मडगांव एक्सप्रेस : वसई रोड रोहा के रास्ते साप्ताहिक :
51 बैरकपुर आजमगढ एक्सप्रेस : झाझा बलिया मउच्च् के रास्ते साप्ताहिक :
52 बीकानेर बां्रदा ट. एक्सप्रेस : जोधपुर मारवाड अहमदबाद के रास्ते साप्ताहिक :
53 अहमदाबाद गोरखपुर एक्सप्रेस : पालनपुर जयपुर मथुरा फर्रूखाबाद कानपुर के रास्ते साप्ताहिक :
54 दुर्ग जगदलपुर एक्सप्रेस : टीटलागढ के रास्ते सप्ताह में तीन दिन :
55 मन्नारगुडी तिरूपति एक्सप्रेस : तिरूवारूर, विलुपुरम कटपडी के रास्ते सप्ताह में तीन दिन :
56 गांधीधाम बां्रदा ट. एक्सप्रेस : मोरबी के रास्ते साप्ताहिक फ्
57 कोटा हनुमानगढ एक्सप्रेस : जयपुर देगाना बीकानेर के रास्ते दैनिक :
58 झांसी मुंबई एक्सप्रेस  : ग्वालियर मक्सी नागदा के रास्ते साप्ताहिक :
59 सिकंदराबाद नागपुर एक्सप्रेस : काजीपेट के रास्ते सप्ताह में तीन दिन :
60 कानपुर अमृतसर एक्सप्रेस :   फर्रूखाबाद बरेली के रास्ते साप्ताहिक
61 छपरा लखनउच्च् एक्सप्रेस : मसरख थावे पडरौना के रास्ते सप्ताह में तीन दिन :
62 करीमनगर तिरूपति एक्सप्रेस : पेदापल्ली के रास्ते साप्ताहिक :
63 आनंदविहार हाल्दिया एक्सप्रेस : मुगलसराय गोमोह पुरूलिया के रास्ते साप्ताहिक :
64 इंदौर रीवा एक्सप्रेस : बीना के रास्ते सप्ताह में तीन दिन :
65 12405-12406 भुसावल हजरत निजामुददीन और 12409-12410 रायगढ निजामुददीन गोंडवाना एक्सप्रेस को      डीलिंक कर जबलपुर हजरत निजामुददीन के बीच स्वतंत्र रूप से गाडी का चलाना ।
66 दरभंगा अजमेर एक्सप्रेस : रक्सौल सीतापुर बरेली कासगंज मथुरा के रास्ते साप्ताहिक :
67 सोलापुर यशवंतपुर एक्सप्रेस : गुलबर्गा के रास्ते सप्ताह में तीन दिन :
68 चेन्नई पुरी एक्सप्रेस साप्ताहिक 
69 हैदराबाद अजमेर एक्सप्रेस : मनमाड इटारसी रतलाम के रास्ते साप्ताहिक :
70 आसनसोल चेन्नई एक्सप्रेस : पुरूलिया संभलपुर विजयानगरम के रास्ते साप्ताहिक :
71 शालीमार भुज : बिलासपुर कटनी भोपाल के रास्ते साप्ताहिक :
72 अमृतसर हुजूर साहेब नांदेड एक्सप्रेस साप्ताहिक
73 सांत्रागाछी अजमेर एक्सप्रेस : खडगपुर चांडिल बरकाकाना कटनी कोटा के रास्ते साप्ताहिक :
74 मालदा टाउन सूरत एक्सप्रेस : रामपुर हाट आसनसोल नागपुर के रास्ते साप्ताहिक :
75 द्वारका सोमनाथ एक्सप्रेस : दैनिक :


पैसेंजर ट्रेनें :
1. गोडरमा नवाडीह पैसेंजर : छह दिन :
2. श्रीगंगानगर सूरतगढ पैसेंजर : दैनिक :
3. येरागुंटला नोसाम-ननगनपल्ली पैसेंजर : दैनिक :
4. विष्णुपुरम-काटपाडी पैसेंजर : दैनिक :
5. गुनुपुर पलासा : परलाखेमुंडी के रास्ते : पैसेंजर दैनिक :
6. अजमेर पुष्कर पैसेंजर : पांच दिन :
7. कोटा झालावाड सिटी पैसेंजर : दैनिक :
8. बरेली

कासगंज पैसेंजर :दैनिक:
9. आनंदनगर बाराहानी पैसेंजर : दैनिक :
10. रांगिया तेजपुर पैसेंजर : दैनिक :
11. मैसूर श्रवणबेलगोला पैसेंजर : दैनिक :
12. जोधपुर बिलाडा पैसेंजर : दैनिक :
13. विष्णुपुरम मइलादुतुरई पैसेंजर : दैनिक :
14. रोहतक पानीपत पैसेंजर : दैनिक :
15. मिरज कुर्दुवाडी पैसेंजर : दैनिक :
16. फुलेरा रेवाडी पैसेंजर : दैनिक :
17. मैसूर चामराजनगर पैसेंजर : दैनिक :
18. गोरखपुर सिवान पैसेंजर : कप्तानगंज थावे के रास्ते : दैेनिक
19. 51751-51752 रीवा बिलासपुर पैसेंजर और 51753-51754 रीवा चिरीमिरी पैसेंजर को डीलिंक करके रीवा      बिलासपुर और रीवा चिरीमिरी के बीच स्वतंत्र रूप से पैसेंजर गाडियां चलाना ।
20. मैसूर बिरूर पैसेंजर : अरसीकेरे के रास्ते : दैनिक
21. झांसी टीकमगढ पैसेंजर : ललितपुर के रास्ते :

मेमू :
1. दाहोद आनंद
2. आनंद गांधीनगर
3. परंपरागत सेवा के स्थान पर बीना भोपाल मेमू
4. पालक्काड कोयंबटूर इरोड 
5. एर्णाकुलम त्रिशूर
6. आ्रदा आसनसोल
7. आ्रदा विष्णुपुर : बांकुडा के रास्ते :
8. सियालदह लालगोला

डेमू :
1. बारीपदा बांगरीपोसी : दैनिक :
2. मासाग्राम मतनसीबपुर : दैनिक :
3. मन्नारगुडी त्रिची मनमदुरै : दैनिक :
4. होशियारपुर फिरोजपुर : दैनिक :
5. सिलीगुडी चांगराबांधा : दैनिक :
6. प्रतापनगर छोटा उदयपुर : दैनिक :
7. परंपरागत सेवा के स्थान पर न्यू जल्पाईगुडी बामनहाट डेमू सेवाएं
8. दिल्ली सराय रोहिल्ला फरूखनगर : सप्ताह में छह दिन :
9. कटवा अजीमगंज : दैनिक :


ट्रेनों का विस्तार :
1. 12037-12038 नयी दिल्ली लुधियाना शताब्दी एक्सप्रेस का दो दिन मोगा तक
2. 12537-12538 मंडुआडीह बापूधाम मोतिहारी एक्सप्रेस का मुजफ्फरपुर तक
3. 19051-19052 वलसाड सोनपुर एक्सप्रेस का मुजफ्फरपुर तक
4. 18417-18418 भुवनेश्वर झारसुगुडा राज्यरानी एक्सप्रेस का राउरकेला तक
5. 12945-12946 सूरत वाराणसी एक्सप्रेस का छपरा तक
6. 13237-13238, 13239-13240 पटना मथुरा एक्सप्रेस का कोटा तक
7. 15013-15014 काठगोदाम दिल्ली सराय रोहिल्ला एक्सप्रेस का जोधपुर तक
8. 12991-12992 उदयपुर अजमेर एक्सप्रेस का जयपुर तक
9. 16779-16780 मदुरै तिरूपति एक्सप्रेस का रामेश्वरम तक
10. 22609-22610 पालघाट मंगलौर एक्सप्रेस का कोयंबटूर तक
11. 16227-16228 बेंगलूरू शिमोगा एक्सप्रेस का तालगुप्पा तक
12. 19781-19782, 19771-19772 जयपुर अमृतसर एक्सप्रेस का अजमेर तक
13. 18005-18006 हावडा कोरापुट एक्सप्रेस का जगदलपुर तक
14. 18207-18208 दुर्ग जयपुर एक्सप्रेस का अजमेर तक
15. 13155-13156 कोलकाता दरभंगा एक्सप्रेस का सीतामढी तक
16. 19605-19606 कोलकाता अजमेर एक्सप्रेस का आबू रोड के रास्ते अहमदाबाद तक
17. 12687-12688 देहरादून-चेन्नई एक्सप्रेस का इरोड के रास्ते मदुरै तक
18. 11017-11018 दादर यशवंतपुर एक्सप्रेस का जोलारपेटटे काटपाडी विलुपुरम के रास्ते पुडुचेरी तक तीन दिन            और धर्मापुरी इरोड के रास्ते तिरूनेलवेली तक तीन दिन
19. 14553-14554 दिल्ली उच्च्ना हिमाचल एक्सप्रेस का अंब अंदौरा तक
20. 12941-12942 अहमदाबाद आसनसोल एक्सप्रेस का भावनगर तक
21. 16649-16650 मंगलौर तिरूवनंतपुरम एक्सप्रेस का नागरकोइल तक
22. 53139-53140 कोलकाता चितरंजन पैसेंजर का देवघर तक
23. 58207-58208 रायपुर केसिन्गा पैसेंजर का भवानीपटना तक
24. 54033-54032 दिल्ली जींद पैसेंजर का नरवाना तक
25. 51973-51974 मथुरा बांदीकुई पैसेंजर का जयपुर तक


26. 55713-55714 न्यू जल्पाईगुडी बोनगईगांव पैसेंजर का तेजपुर तक
27. 54043-54044 जींद सिरसा पैसेंजर का हिसार तक
28. 54809-54810 रेवाडी देगाना पैसेंजर का जोधपुर तक
29. 57502-57503 बोधन निजामाबाद पैसेंजर का कामारेडडी तक
30. 56011-56012 अरक्कोणम नंदालूर पैसेंजर का कुडडापाह तक
31. 59117-59122 प्रतापनगर बोडेली पैसेंजर का छोटा उदयपुर तक
32. 56714-56711 तिरूचिरापल्ली नागौर पैसेंजर का करईकल तक
33. 54581-54582 नंगल डैम उच्च्ना हिमाचल पैसेंजर का अंब अंदौरा तक
34. 66532 बेंगलूरू बांगरपेट पैसेंजर का मारीकुप्पम तक
35. 66533 बांगरपेट कृष्णराजपुरम पैसेंजर का मारीकुप्पम तक
36. 66602-66603 कोयंबटूर इरोड मेमू का सेलम तक
37. 78816-78815 दल्लीराजहरा दुर्ग डेमू का रायपुर तक
38. 74001-74002 दिल्ली मुजफ्फरनगर डेमू का सहारनपुर तक
39. 76818-76813 वेलनकानी नागौर डेमू का करईकल तक

फेरों में वृद्धि :
1. 15903-15904 डिबू्रगढ चंडीगढ एक्सप्रेस : एक से दो दिन :
2. 12731-12732 सिकंदराबाद तिरूपति एक्सप्रेस : दो से चार दिन :
3. 12069-12070 रायगढ गोंदिया जनशताब्दी एक्सप्रेस : चार से छह दिन :
4. 17003-17004 हैदराबाद कोल्हापुर एक्सप्रेस : दो से सात दिन :
5. 22451-22452 चंडीगढ बां्रदा ट. एक्सप्रेस : एक से दो दिन :
6. 16779-16780 मदुरै तिरूपति एक्सप्रेस : दो से तीन दिन :
7. 18685-18686 चेन्नई मंगलौर एक्सप्रेस : छह से सात दिन :
8. 16535-16536 यशवंतपुर सोलापुर एक्सप्रेस : तीन से सात दिन :
9. 12187-12188 जबलपुर मुंबई सीएसटी एक्सप्रेस : दो से तीन दिन :
10. 14009-14010, 14019-14020 छिंदवाडा दिल्ली सराय रोहिल्ला एक्सप्रेस : चार से सात दिन : 
11. 16315-16316 बेंगलूरू कोचुवेलि एक्सप्रेस : तीन दिन से दैनिक :
12. 12641-12642 निजामुददीन कन्याकुमारी एक्सप्रेस : एक से दो दिन :
13. 22603-22604 खडगपुर विलुपुरम एक्सप्रेस : एक से दो दिन :
14. 12453-12454 नयी दिल्ली रांची राजधानी एक्सप्रेस : एक से दो दिन :
15. 12457-12458 दिल्ली सराय रोहिल्ला बीकानेर सुपरफास्ट एक्सप्रेस : तीन से दैनिक :
16. 56231-56232 मैसूर बेंगलूरू पैसेंजर : छह दिन से दैनिक :
17. 56237-56238 मैसूर बेंगलूरू पैसेंज : छह से सात दिन :
18. 56223-56224 बेंगलूरू अरसीकेरे पैसेंजर : छह से सात दिन :
19. 56523-56524 बेंगलूरू हिन्दुपुर पैसेंजर : छह से सात दिन :
20. 75705-75706 न्यू जल्पाईगुडी अलुआबाडी सिलीगुडी डेमू : छह से सात दिन :
21. 75707-75708 राधिकापुर न्यू जल्पाईगुडी डेमू : छह से सात दिन :
22. 75709-75710 बालूरघाट न्यू जल्पाईगुडी डेमू : छह से सात दिन :
23. 12485-12486 श्रीगंगानगर हुजूर साहेब नांदेड एक्सप्रेस : एक से तीन दिन :

 

एनआईडी करेगा रेल कर्मचारियों के लिए वर्दी का डिजाइन

भारतीय रेलवे ने अपनी विभिन्न श्रेणियों के कर्मचारियों के लिए समुचित वर्दी का डिजाइन तैयार करने के लिए एनआईडी :नेशनल इस्टीच्यूट आफ डिजाइन: से अनुरोध किया है । साथ ही बीमारियों की रोकथाम और उनका शीघ्र उपचार के लिए वैलनेस कार्यक्रम शुरू करने का भी प्रस्ताव किया है । 
रेल मंत्री दिनेश त्रिवेदी ने आज लोकसभा में 2012-13 का रेल बजट पेश करते हुए कहा, ''मैंने विभिन्न कोटियों के रेल कर्मचारियों के लिए समुचित वर्दी डिजाइन करने के लिए एनआईडी से भी अनुरोध किया है ।''
त्रिवेदी ने कहा कि सातों दिन चौबीस घंटे सेवायें चलाने के लिए कर्मचारियों को लंबे समय तक कार्य करना पड़ता है । इन कार्यों की अनिवार्यता के कारण स्थिति काफी तनावपूर्ण रहती है । 
उन्होंने कहा, ''मैं उनके लिए उनके कार्य स्थल पर जोखिम संबंधी कारकों हाई ब्लड प्रेशर, शुगर स्तर के कारण होने वाली बीमारियों की रोकथाम ओर उनका शीघ्र उपचार, मोटापे और रहन सहन से संबंधित अन्य रोगों का शीघ्र पता लगाने के लिए एक वैलनेस प्रोग्राम शुरू करना चाहता हूं ।'' 


हवाई अडडों की तर्ज पर स्टेशन विकसित करेगा रेल स्टेशन विकास निगम

रेलवे ने भारतीय रेल स्टेशन विकास निगम का गठन किया है, जो हवाई अडडों की तर्ज पर स्टेशनों का विकास करेगा ।
रेल मंत्री दिनेश त्रिवेदी ने लोकसभा में रेल बजट पेश करते हुए कहा, ''स्टेशन और माल ढुलाई टर्मिनल हमारे बिजनेस सेंटर हैं । भारतीय रेलवे की प्राय: इन बिजनेस सेंटरों, जिनका ग्राहकों द्वारा इस्तेमाल किया जाता है, को अनुकूल वातावरण न दिये जाने के लिए आलोचना भी होती है ।''
उन्होंने कहा कि भारतीय रेल स्टेशन विकास निगम की स्थापना की गयी है जो हवाई अडडों की तर्ज पर स्टेशनों को पुन:विकसित करेगा और उनका रखरखाव करेगा ।  
रेल मंत्री ने कहा कि सार्वजनिक-निजी भागीदारी :पीपीपी: के जरिए वित्तपोषित किये जाने के कारण भारतीय रेलवे पर इन प्रयासों की लागत का असर नहीं पडेगा । महानगरों में प्रमुख स्टेशनों का विकास किये जाने से लगभग 50 हजार लोगों को रोजगार मिलने का अनुमान लगाया गया है ।
उन्होंने कहा कि महत्वपूर्ण स्टेशनों पर 321 एस्केलेटर लगाये जाएंगे, जिनमें से 50 एस्केलेटर 2012-13 में चालू हो जाएंगे।


रेल किराए में पांच रुपये का चक्कर....

रेल बजट 2012..13 में यात्री किरायों को 5 रुपये के गुणकों में रखने की रेल मंत्री दिनेश त्रिवेदी की नयी नीति से यात्रियों को खुदरा ढूंढने के झंझट से मुक्ति मिल सकती है, लेकिन इससे यात्रियों की जेब भी थोड़ी हल्की होगी।
रेल मंत्री ने उपनगरीय किरायों को 5 रुपये के निम्नतर या उच्चतर गुणकों के साथ पूर्णांकित करने का प्रस्ताव किया है जिसके तहत यदि नया किराया 11 या 16 रुपये बनता है तो वह क्रमश: 10 व 15 रुपया रखा जाएगा।
इसी तरह, 12, 13 व 14 रुपये के किराए को 5 रुपये के उच्चतर गुणांक अर्थात 15 रुपये कर दिया जाएगा और 17, 18, और 19 रुपये का किराया 20 रुपये हो जाएगा।
द्वितीय श्रेणी :गैर उपनगरीय: और इससे उच्च्पर के श्रेणी के किराए में की गई वृद्धि को 5 रुपये के उच्चतर गुणकों के साथ समायोजित किया जाएगा।
रेल मंत्री ने इसके पीछे की सोच को समझाते हुए अपने बजट भाषण में कहा, ''इससे टिकट खिड़कियों पर यात्रियों को चिल्लर की समस्या से दो..चार नहीं होना पड़ेगा और लोगों को टिकट लेने के लिए लंबी लाइनों में ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा।''
उन्होंने कहा, ''खुले पैसे न होने के कारण यात्रियों को अपने पैसे छोड़कर जाना भी एक आम बात है। इस समस्या का समाधान करने के लिए मैंने किराया संरचना में राउंड आफ प्रक्रिया :निकटतम 5 के गुणक: को शामिल करने का निर्णय किया है।''
त्रिवेदी ने कहा कि उपनगरीय यात्रियों के लिए कुछ मामलों में राउंड आफ प्रक्रिया के तहत छूट भी मिलेगी। उदाहरण के लिए ''11 रुपये राउंड आफ करने पर 10 रुपये और 6 रुपये राउंड आफ करने पर किराया 5 रुपये हो जाएगा।''
इसी नीति के चलते, प्लेटफार्म टिकट और न्यूनतम किराया भी 5 रुपये कर दिया गया है।

No comments:

Post a Comment