पलाश विश्वास
आयकर विभाग पिछले तीन साल में आईपीएल के सभी
ललित मोदी को धन्यवाद कि उन्होंने आईपीएल की हंडिया बीच बाजार फोड़ दी, वरना इंडियन प्रास्टिट्यूशन लीग का पर्दाफाश न होता!मोदी के लिए हालात इस वजह से भी बिगड़ गए हैं कि आईपीएल गवर्निंग काउंसिल, बीसीसीआई, सरकार, जांच एजेंसियों और संसद में उनके खिलाफ अभूतपूर्व एकजुटता दिख रही है। आने वाले दिनों में उनकी मुश्किलें और बढ़नी तय हैं, जो 26 अप्रैल को निर्णायक साबित हो सकती हैं। मोदी लड़ाई के लिए कमर कस रहे हैं, लेकिन स्थितियां लगातार उनके खिलाफ जा रही हैं। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, 'अगर मोदी बीसीसीआई प्रबंधन का आदेश नहीं मानते, तो उन्हें बाहर कर दिया जाएगा।' अनुमान लगाया जा रहा है कि कई मोर्चों से बढ़ते दबाव के कारण मोदी 26 अप्रैल से पहले ही इस्तीफा देने पर मजबूर हो जाएंगे। 26 अप्रैल को आईपीएल संचालन परिषद की बैठक होनी है, जिसमें आईपीएल को लेकर खड़े हुए विवादों पर विचार-विमर्श किया जाना है।
आईपीएल : 275 करोड़ का घोटाला !
दैनिक भास्कर - 10 hours ago
मुंबई.आईपीएल से जुड़ी अब तक की जो सबसे सनसनीखेज सूचना निकलकर आ रही है उसके अनुसार आईपीएल में प्रसारण अधिकार को लेकर घोटाला हुआ है। अपुष्ट सूत्रों के अनुसार आयकर विभाग को इस बात की आंशका है कि आईपीएल प्रसारण अधिकार में 275 करोड़ रूपए का घोटाला हुआ है। एक टीवी चैनल की खबर के अनुसार आयकर विभाग को जो दस्तावेज मिले है उसके अनुसार आईपीएल के प्रसारण अधिकार में जमकर हेर फेर की गई है और एक बड़ा घोटाला सामने आ सकता है। ...
आईपीएल विवाद में फंसे एनसीपी नेता
Tarakash - 7 hours ago
आईपीएल विवाद की छाया अब एनसीपी के नेताओं पर पड रही है. शरद पवार से लेकर प्रफुल्ल पटेल तक इसकी गिरफ्त में आ चुके हैं. प्रफुल्ल पटेल पर शशि थरूर की मदद के लिए मोदी से बात करने का आरोप लग रहा है. इससे पहले नागरिक उड्डयन मंत्री ने बार बार कहा था कि आईपीएल के विवाद से उनका कोई लेना देना नहीं है और ना ही उनकी कोई हिस्सेदारी है. परंतु उनकी बेटी आईपीएल से जुडी हुई है. उधर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की नेता और शरद पवार की बेटी ...
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने 26 अप्रैल को होने वाली आईपीएल गवर्निंग
बीसीसीआई अध्यक्ष शशांक मनोहर ने कहा, 'यह उनकी राय है। हर किसी को अपनी राय जाहिर करने का हक है।' बीसीसीआई ने मोदी के इस तर्क को भी खारिज कर दिया कि आईपीएल फ्रेंचाइजी का हिस्सा होने के कारण एन श्रीनिवासन गवर्निंग काउंसिल की बैठक नहीं बुला सकते।
मनोहर ने कहा, 'यह मालिक होने की बात नहीं है। श्रीनिवासन ने टीम का मालिक होने के नाते बैठक नहीं बुलाई है। बोर्ड के संविधान के तहत सचिव ही सारी बैठकें बुलाता है।' उन्होंने कहा कि यह टकराव का मसला ही नहीं है क्योंकि श्रीनिवासन ने उस समय बोर्ड के अध्यक्ष रहे शरद पवार से अनुमति ले ली थी। पवार ने उन्हें बोली लगाने की अनुमति दी थी। वैसे भी श्रीनिवासन नहीं बल्कि इंडिया सीमेंट ने बोली लगाई थी।
मनोहर ने कहा कि बोर्ड को श्रीनिवासन के हिस्से का पता है लेकिन उसे यह नहीं पता था कि मोदी के रिश्तेदारों और दोस्तों के फ्रेंचाइजी और सौदों में हिस्से हैं। बीसीसीआई के अध्यक्ष ने कहा, 'श्रीनिवासन घोषित तौर पर बोली लगा रहे थे। यदि मोदी और उनके रिश्तेदारों के किसी फ्रेंचाइजी में अंश थे तो उन्हें बैठक में इसकी घोषणा करनी चाहिए थी। मैं उस समय गवर्निंग काउंसिल का सदस्य नहीं था।'
मोदी ने यह कहकर 26 अप्रैल को होने वाली बैठक की वैधता पर सवाल उठाए थे कि आईपीएल अध्यक्ष होने के नाते उन्हें ही ऐसी बैठक बुलाने का अधिकार है। मोदी एक मई को बैठक बुलाना चाहते थे ताकि उन्हें तमाम दस्तावेज तैयार करने का मौका मिल जाए।
आयकर विभाग आज सौंप सकता है आईपीएल जांच रिपोर्टहिन्दुस्तान दैनिक - 14 hours ago आयकर विभाग का एक वरिष्ठ अधिकारी गुरुवार को आईपीएल की जांच से संबंधित छापे की रिपोर्ट लेकर नई दिल्ली रवाना होगा। इस रिपोर्ट मे पिछले एक हफ्ते में आयकर विभाग द्वारा मारे गए छापे का विवरण होगा। माना जा रहा है कि आयकर विभाग केंद्र सरकार को छापे से जुड़े सभी तथ्यों को सामने रखेगा। यह कदम बुधवार को ही आईपीएल के मीडिया पार्टनरों के दफ्तरों पर मारे गए छापे के बाद उठाया जा रहा है। इसके अलावा प्रवर्तन निदेशालय (मुंबई) ने एक अज्ञात ... आयकर विभाग ने दूसरी बार की ललित मोदी से पूछताछहिन्दुस्तान दैनिक - Apr 21, 2010 आयकर विभाग ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) कमिश्नर ललित मोदी पर शिंकजा कसते हुए बुधवार को उनसे फिर पूछताछ की। आयकर अधिकारियों ने एक सप्ताह में आज दूसरी बार मोदी से जबाव तलब किया। आयकर विभाग की आईपीएल टी़20 की तीन फ्रैंचाइजी पर छापे की कारवाई के एक घंटे के भीतर ही आईपीएल प्रमुख से यह पूछताछ की गई। आयकर विभाग के सूत्र ने बताया मोदी से आईपीएल के प्रसारण अधिकारों के संबंध में पूछताछ की गई। आयकर विभाग के करीब आधा दर्जन ... आयकर विभाग ने आईपीएल कंपनियों पर छापा माराडी-डब्लू वर्ल्ड - Apr 21, 2010 आयकर विभाग के अफ़सरों ने वित्तीय अनियमितताओं के सिलसिले में कोलकाता नाइट राइडर्स और बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन के दफ्तरों पर छापा मारा है. साथ ही शाहरुख खान और जूही चावला कि कंपनी रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट पर बी छापे मारे गए. कोलकाता नाइट राइडर्स रेड चिलीज़ की कंपनी है. नाइट राइडर्स के मामलों को संभाल रही कंपनी गेमप्लान के भी दफ्तरों पर भी छापे पड़े. उधर चेन्नई सुपर किंग्स के दफ्तर पर भी छापा पड़ा है. इस बीच खेल का प्रसारण करने ... आईपीएल से जुड़ीं कंपनियों पर आयकर के छापेThat's Hindi - Apr 21, 2010 मुंबई। इंडियन प्रमियर लीग के कमिश्नर ललित मोदी से लंबी पूछताछ के बाद अब आयकर विभाग की गाज उन कंपनियों पर गिरी है, जो आईपीएल से जुड़ी हुई हैं। आयकर विभाग की कई टीमों ने बुधवार को आईपीएल से जुड़ी तीन बड़ी खेल प्रबंधन एवं प्रसारण कंपनियों के दफ्तरों पर छापे मारे। आयकर विभाग के 50 कर्मियों ने एमएसएम स्पोर्ट्स, वर्ल्ड स्पोर्ट्स ग्रुप और पैट मैगनरेला मैनेजमेंट (पीएमएम) के बांद्रा, खार और मलाड स्थित कार्यालयों में छापे मारे। ... आईपीएल के टीवी अधिकारों में भी हुई धांधलीएनडीटीवी खबर - Apr 20, 2010 आईपीएल के बाद अब आईपीएल के प्रसारण से जुड़ी कंपनियों की जांच भी आयकर विभाग ने शुरू कर दी है। आयकर विभाग ने बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) से जुडी कंपनियों के परिसरों पर छापा मारा। आयकर विभाग के ये छापे ऐसे समय मारे गए, जब इस तरह के आरोप सामने आए कि आईपीएल प्रसारण की मार्केटिंग एजेंसी वर्ल्ड स्पोर्ट्स ग्रुप को प्रसारण एजेंसी मल्टी स्क्रीन मीडिया ने करीब 8 करोड़ डॉलर का सुविधा शुल्क दिया था। आयकर विभाग के ये छापे ... आईपीएल से जुड़ी तीन एजेंसियों पर आयकर के छापेजोश 18 - Apr 20, 2010 मुंबई। आईपीएल से जुड़ी एजेंसियों पर मुंबई में आयकर विभाग के छापे चल रहे हैं। मल्टी स्क्रीन मीडिया, वर्ल्ड स्पोर्ट्स ग्रुप और आईएमजी के दफ्तरों पर आयकर विभाग ने छापा मारा है। ये एजेंसियां आईपीएल मैचों के प्रसारण का काम देखती हैं। ऐसी खबरें आई हैं कि तीनों कंपनियों ने मिलुजलकर आईपीएल में पैसों का बड़ा खेल किया है। मल्टी स्क्रीन मीडिया यानि एमएसएम ने वर्ल्ड स्पोर्ट्स ग्रुप यानि डब्ल्यूएसजी को आठ करोड़ डॉलर सुविधा शुल्क ... आईपीएल से जुड़ीं 3 एजेंसियों पर आयकर छापादैनिक भास्कर - Apr 20, 2010 मुंबई.आयकर विभाग की एक टीम ने आज बुधवार को आईपीएल से जुड़ी तीन एजेंसियों पर छापा मारा है। आयकर विभाग ने आज सुबह टेलिकॉस्ट राइट्स से जुड़ी तीन कंपनियों के मुंबई स्थित मुख्यालय पर छापे की कार्रवाई की है। आयकर विभाग ने अब से कुछ देर पहले यह कार्रवाई शुरू की है । अपुष्ट सूत्रों से प्राप्त सूचना के अनुसार आईपीएल की इन कंपनियों को किन शर्तो पर और किस तरह से टेलिकॉस्ट के राइट्स दिए गए थे और इन कपंनियों से ललित मोदी का क्या लिंक ... आईपीएल से जुड़ी कपंनियों पर भी आईटी ने कसा शिकंजामेरी खबर.कोम - Apr 20, 2010 मुंबई: आयकर विभाग का इंडियन प्रीमियर लीग के ब्रॉडकास्ट राइट्स से जुड़ी कंपनियों पर अपन शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह विभाग की एक टीम ने मल्टी स्क्रीन मीडिया और वर्ल्ड स्पोर्ट्स ग्रुप एजेंसी के मुंबई स्थित हैड आफिस पर छापा की कार्रवाई की है। सूत्रों ने बताया कि छापे की कार्रवाई के अलावा विभाग ने एक और कंपनी के कार्यालय पर छापा मारा है, लेकिन अभी उसका नाम उजागर नहीं किया है। ... |
आयकर विभाग पिछले तीन साल में आईपीएल के सभी इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल की आयकर विभाग द्वारा की जा रही मौजूदा जांच से शुरुआती तौर पर यह पता चला है कि विदेश स्थित कंपनियों के जरिए कई ऐसे खर्च और निवेश किए गए, जिनका कोई ब्यौरा नहीं दिया गया है। आयकर विभाग के एक अधिकारी ने ईटी को बताया, 'फ्रेंचाइजी से यह कहा जा सकता है कि वे अपने बिना ब्यौरे वाले खर्च को आयकर की धारा 69 सी के तहत सही ठहराएं।' अगर इस पर कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिलता है तो खर्च की मंजूरी नहीं दी जाएगी और उस पर कर लगाया जाएगा। हालांकि, आईपीएल टीमों के वित्तीय हिसाब-किताब की पूरी जांच करने में करीब दो साल लग जाएंगे। यह जांच उन टीमों के लिए अतिरिक्त सिरदर्द भी साबित हो सकती है जिनमें विदेशी निवेश किया गया है। आयकर विभाग के अधिकारी इस मामले में आयकर अधिनियम की धारा 69 बी को लागू कर सकते हैं जिसके तहत एसेसी के ऊपर ही पूरी जिम्मेदारी होती है कि वह अपने उन सभी निवेश, कर्जों, एडवांस या इक्विटी का ब्यौरा दें, जिनके बारे में बहीखाते में उल्लेख नहीं किया गया है। राजस्थान रॉयल्स टीम की मालिक जयपुर आईपीएल क्रिकेट ने कंपनी में विदेशी निवेश के लिए आवेदन कर रखा है, लेकिन कर अधिकारियों ने इस पर अड़ंगा लगा दिया है क्योंकि इसमें निवेश के कई जटिल स्त्रोत हैं। जयपुर आईपीएल के फेमा के पचड़े में फंसने की आशंका व्यक्त की जा रही है। इस टीम में ललित मोदी के साले चेलाराम की भी हिस्सेदारी है। इसी तरह अन्य फ्रेंचाइजी को विदेशी मुदा प्रबंधन अधिनियम (फेमा) के संभावित उल्लंघन के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की जांच का भी सामना करना पड़ सकता है। आयकर विभाग की मौजूदा जांच 4 से 6 महीने के भीतर पूरी हो जाएगी जिसके बाद इसकी रिपोर्ट संबंधित फ्रेंजाइजी को देख रहे एसेसिंग ऑफिसर के पास भेजा जाएगा। सूत्रों ने बताया कि पिछले सप्ताह बीसीसीआई के दफ्तर में जाकर जांच करने वाले कर अधिकारियों को सभी जरूरी सूचनाएं एवं दस्तावेज हासिल हो गए हैं। आयकर विभाग के पास ऐसी खास तकनीक है जिससे कंप्यूटर, मोबाइल फोन, पेन ड्राइव जैसे इलेक्ट्रॉनिक स्टोरेज डिवाइस से सीधे डेटा हस्तांतरण संभव होता है। आयकर अधिकारियों ने आईपीएल की नीलामी प्रक्रिया, शेयरहोल्डर समझौतों, टूर्नामेंट पर खर्च और बीसीसीआई एवं सभी टीमों की कमाई के आंकड़े इकट्ठा किए हैं। आयकर विभाग, प्रवर्तन निदेशालय, और सेवा कर महानिदेशालय जैसी कई एजेंसियां इस जांच में समन्वय बनाए हुए हैं। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि वित्त मंत्रालय भी जांच प्रक्रिया पर नजर रखे हुए है और जांच पूरा होने पर इसके नतीजे संसद में पेश किए जाएंगे। |
आईपीएल विवाद को लेकर देश के अलग-अलग हिस्सों में मारे जा रहे छापों में गुरुवार को लखनऊ की बारी
हम लगातार बेटिंग साइट का लिंक देकर मैच फिक्सिंग और आर्थिक घोटालों के बारे में लिखते रहे। शरद पवार की सत्यानाशी भूमिका के बारे में लिखते रहे और पत्रकार दोस्तों से लिखने का आग्रह करते रहे, पर सबने बहती गंगा में हाथ धोना बेहतर समझा। मोदी ने शशि थरूर और सुनंदा पुस्कर के रिश्ते का पर्दाफाश न किया होता तो जनता सट्टेबाजी और अय्याशी, स्विस बैंक एकाउंट, विदेशी धन और बेनामी कारोबार की सत्ता खेल से एकदम बेखबर रहती। बीसीसीआई की नाराजगी भी इस काला धंधा को उजागर करने की मोदी की भूमिका सो हे। काले धंधे से किसी को तकलीफ न थी। अब जांच चली तो सबके सब नंगे हो जाएंगे। पर सब चोर मौसेरे भाई हैं। कोयले की कोठरी में सबने मुंह का ला किया हुआ है। ज्यादा आगे तहकीकात की तो मनुस्मृति शासन ही खत्म हो जाएगा। संघी, गांधीवादी, समाजवादी सबके तार आईपीएल से जुड़े हैं। मोदी डूबेंगे तो सबको लेकर डूबेंगे और ऐसा होगा नहीं. नरसंहार की संस्कृति में जनता को चूतिया बनाने के लिए मीडिया अब आईपीएल पर बावेला मचा रहा है पर विदेशी पूंजी वर्चस्व, कारपोरेट टुद्ध और मूलनिवासियों के कत्लेआम के प्रणव, चिदम्बरम, निलेकणि, मंटेक, कमलनाथ, कपिल सिबल को ठोड़कर वह अब मोदी के पीछे पड़ा है और देवताओं के नंगे हो जाने का मातम मना रहा है।
मोदी का कवच-कुंडल उतारने की कोशिश में सरकार ने मंगलवार को शरद पवार को आईपीएल कमिश्नर से अलग करने का कदम उठाया। मंगलवार सुबह वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी ने एनसीपी अध्यक्ष से मुलाकात की और उनसे विनम्रता से कहा कि वह आईपीएल कमिश्नर का बचाव करते हुए नजर नहीं आने चाहिए। सूत्रों ने बताया कि वित्त मंत्री ने पवार से कहा कि मोदी के खिलाफ जांच उनके कुछ संदिग्ध कारनामों से परदा हटा सकती है।
आईपीएल के मैदान में ललित कुमार मोदी के गिने-चुने दिन रह गए
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि लखनऊ के अलीगंज क्षेत्र के सहारा टावर पर आयकर विभाग के लगभग एक दर्जन अधिकारियों ने दोपहर बाद अचानक छापा मारा और आईपीएल से जुड़े कागजात की छानबीन की जा रही है। इस बीच सहारा गुप के सूत्रों ने बताया कि यह आयकर विभाग का छापा नहीं है, बल्कि आयकर विभाग आईपीएल से संबंधित कागजात का सर्व कर रही है।
उधर, एक अन्य घटनाक्रम में बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष एसी मुथैया ने आईपीएल कमिश्नर ललित मोदी के सुर में सुर मिलाते हुए कहा कि चेन्नई सुपर किंग्स के मालिक और बोर्ड के सचिव एन श्रीनिवासन को 26 अप्रैल को आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की बैठक बुलाने का कोई हक नहीं है, क्योंकि इस मामले में हितों का टकराव हो रहा है।
मुथैया ने कहा, 'इस मामले में मैं ललित मोदी के साथ हूं। श्रीनिवासन एक फ्रेंचाइजी से जुड़े हैं। मैंने हितों के टकराव के मामले में उनके खिलाफ मामला भी दायर किया था। वह बोर्ड सचिव हैं और एक फ्रेंचाइजी में अंशधारी भी। उन्हें बैठक बुलाने का कोई हक नहीं।
विपक्षी दलों के कड़े विरोध के बाद भी महंगाई घटने का नाम नहीं ले रही है। देश की वार्षिक खाद्य महंगाई की दर 10 अप्रैल को समाप्त हुए सप्ताह के दौरान बढ़कर 17.65 प्रतिशत हो गई। गुरुवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार समीक्षाधीन सप्ताह में दूध, फलों और
दालों की कीमतों में वृद्धि हुई। इससे पिछले सप्ताह में खाद्य महंगाई की दर 17.22 प्रतिशत थी।
वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय द्वारा थोक मूल्य सूचकांक पर आधारित आंकड़ों के अनुसार इस सप्ताह के दौरान खाद्य पदार्थो के मूल्यों में 0.7 प्रतिशत की वृद्धि हुई। गैर खाद्य वस्तुओं के सूचकांक में 0.5 प्रतिशत की वृद्धि हुई। वार्षिक आधार पर गेहूं, दालों, फलों, दूध, अनाजों और गैर खाद्य वस्तुओं फाइबर, तिलहन तथा ईंधन
कुछ आवश्यक वस्तुओं की कीमतों में 52 सप्ताह के दौरान हुआ उतार-चढ़ाव निम्नलिखित है :
दालें : 28.77 प्रतिशत
आलू : (-) 30.30 प्रतिशत
दूध : 22.21 प्रतिशत
गेहूं : 11.18 प्रतिशत
अनाज : 10.06 प्रतिशत
प्याज : (-)6.63 प्रतिशत
फल : 18.81 प्रतिशत
चावल : 9.33 प्रतिशत के मूल्य पिछले वर्ष की तुलना में अधिक हैं। बहरहाल आलू, सब्जियां और प्याज सस्ते हुए हैं।
Read: In English
महंगाई पर लगाम लगाने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक ने मंगलवार को महत्वपूर्ण दरों में 25 आधार अंकों की वृद्धि की।सहारा इंडिया के दफ्तर पहुंची आयकर टीम
सूत्रों के मुताबिक आईटी की टीम दोपहर करीब एक बजे के बाद लखनऊ के कपूरथला स्थित सहारा इंडिया के दफ्तर पहुंची। करीब पांच घंटे से आयकर अधिकारी सहारा इंडिया के दफ्तर के अंदर मौजूद हैं।आयकर विभाग की तरफ से कोई इस मामले पर कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। सहारा इंडिया के प्रवक्ता अभिजीत सरकार ने संवाददाताओं से कहा कि आयकर विभाग के कामकाज को छापेमारी कहना सही नहीं होगा। उन्होंने साफ किया कि यह एक सर्वेक्षण है।
सरकार ने कहा कि सहारा ने आईपीएल की पुणे फ्रेंचाइजी 1702 करोड़ रुपये में खरीदी है और हमारे कार्य (ऑपरेशंस) तो वास्तव में आईपीएल के चौथे संस्करण (सीजन) 2011 में शुरू होंगे।
बताया जा रहा है कि आयकर विभाग के एक सहायक निदेशक स्तर के अधिकारी के नेतृत्व में एक दर्जन आयकर अधिकारी सहारा के कार्यालय के अंदर मौजूद हैं।
थरूर मेरे दोस्त हैं, मैंने उनकी मदद कीः प्रफुल्ल
22 Apr 2010, 1009 hrs IST, इकनॉमिक टाइम्स
रोहिणी सिंह एवं श्रुतिजीत केके
नई दिल्लीः नागर विमानन मंत्री और एनसीपी नेता प्रफुल्ल
|
ईटी के रिपोर्टरों ने यह ईमेल देखा है। पटेल की निजी सचिव चंपा भारद्वाज ने अपनी ऑफिशियल आईडी से थरूर के निजी आईडी पर एक ईमेल भेजा था। यह ईमेल भेजे जाने से कुछ घंटे पहले आईपीएल के सीईओ सुंदर रमन ने यही दस्तावेज विमानन मंत्री की बेटी और आईपीएल की हॉस्पिटैलिटी मैनेजर पूर्णा पटेल को भेजा था।
पटेल ने मंगलवार को कहा था कि उनकी 24 वर्षीया बेटी पूर्णा आईपीएल के साथ 'जूनियर कर्मचारी' के रूप में जुड़ी जरूर हैं, लेकिन खुद उनका आईपीएल से कोई लेनादेना नहीं है। उन्होंने ईटी से कहा था, 'मैं आईपीएल की बोली प्रक्रिया का हिस्सा नहीं रहा हूं। यह पूरी तरह से निराधार आरोप है।'
बुधवार को विमानन मंत्री ने कहा कि उनकी सचिव ने वही सूचना भेजी थी, जो थरूर ने मांगी थी। उन्होंने कहा, 'शशि मेरे मित्र हैं। वह कोच्चि के लिए एक टीम खड़ी कर रहे थे, लिहाजा उन्होंने मुझसे पूछा था कि क्या मैं एक दोस्त की हैसियत से कुछ सूचनाएं देकर उनकी मदद कर सकता हूं। मैंने ललित से बात की और उनसे कहा कि शशि को कुछ जानकारी चाहिए। अब इसके बाद मुझे नहीं पता कि क्या जानकारी दी गई। अगर मैं बोली लगाने वाला था तो सूचना देकर मैं अपने प्रतिद्वंद्वी की मदद क्यों करूंगा।'
पटेल की सचिव ने 19 मार्च को रात 10 बजकर 6 मिनट पर थरूर को ईमेल भेजा। इसके दो दिन बाद बोलियां खोली गईं और थरूर के समर्थन वाली कोच्चि टीम ने दूसरी सबसे बड़ी बोली लगाकर सबको हैरान कर दिया।
19 मार्च को ही थरूर के पास ईमेल भेजे जाने से करीब दो घंटे पहले वही दस्तावेज आईपीएल के सीईओ सुंदर रमन ने पूर्णा को भेजा था। रमन ने पटेल और आईएमजी को पीटर ग्रिफिथ को ईमेल की कॉपी भेजी थी।
पूर्णा ने माना कि उन्होंने रमन की ओर से भेजा गया ईमेल अपने पिता की सचिव को फारवर्ड किया था, लेकिन कहा कि वह तो रमन के निर्देश का पालन कर रही थीं। पूर्णा ने कहा, 'सुंदर ने मुझे कुछ निर्देश दिए थे और मैं उनका पालन कर रही थी।'
उधर, रमन ने ईटी से कहा कि पूर्णा आईपीएल टीम की अहम सदस्य हैं और इसी वजह से उन्होंने दस्तावेज उनके पास भेजा था, लेकिन उन्हें नहीं पता कि पूर्णा ने उसे अपने पिता के ऑफिस में क्या भेजा। थरूर के एक करीबी सहयोगी ने इस मामले पर टिप्पणी देने से इनकार कर दिया।
ललित के बचने या जाने पर लगा अरबों का दांव
22 Apr 2010, 1027 hrs IST, इकनॉमिक टाइम्स
तापस तालुकदार और हिमांशु दारजी
अहमदाबादजः फटाफट क्रिकेट के मसीहा ललित मोदी बैकफुट पर
मुंबई और गुजरात के सट्टा बाजार में ज्यादातर सटे्टबाज ललित मोदी के बाहर जाने पर दांव लगा रहे हैं। मोदी के जाने पर सट्टा लगाने की शुरुआत 35 पैसे से हुई और बाद में इसका रेट बढ़कर 16 पैसे तक पहुंच गया, जबकि उनके बचे रहने पर दांव 1 रुपए 25 पैसे का लग रहा है।
मोदी के जाने की खबर कभी भी आ सकती है। इस बीच मुंबई के कई सट्टेबाजों ने ईटी को बताया कि मोदी के जाने पर दांव काफी सक्रिय बना हुआ है। गुजरात के सूरत, राजकोट, अहमदाबाद, अमरेली, भुज, जसडान और वडोदरा में सट्टेबाज काफी सक्रिय हैं।
अहमदाबाद के एक सट्टेबाज ने ईटी को बताया कि अहमदाबाद शहर में करीब 20 पैसे का रेट चल रहा है।' मोदी के जाने या न जाने के मामले में ही अकेले मुंबई के बाजार में 300 करोड़ रुपए का सट्टा लगा हुआ है। इसके अलावा गुजरात में भी इसमें 350 से 400 करोड़ रुपए का सट्टा लगे होने का अनुमान है।
आईपीएल मैचों से शुरू हुई सट्टेबाजी बाद में पूर्व विदेश राज्य मंत्री शशि थरूर के इस्तीफा देने या न देने के मसले तक पहुंच गई। इसके दो दिन बाद ही सट्टेबाजों की रुचि ललित मोदी के जाने या न जाने में हो गई। अब सट्टेबाजों की पैनी नजर 2 मई को होने वाली बीसीसीआई की अहम बैठक पर है।
पहले सेमी-फाइनल मुकाबले में सट्टेबाजों की पसंदीदा टीम रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरु थी जिस पर 83 पैसे का दांव लगाया गया था, जबकि मुंबई इंडियंस पर 1 रुपए 15 पैसे का दांव लगाया गया था। वहीं, आईपीएल के हर मैच में औसतन 500 से 600 करोड़ रुपए का सट्टा लगता है, लेकिन मोदी विवाद के बाद सेमी-फाइनल और फाइनल में सट्टेबाजी का कारोबार 6,000 करोड़ रुपए को पार कर सकता है।
मोदी के खिलाफ BCCI कार्यसमिति के सदस्य लामबंद
http://hindi.economictimes.indiatimes.com/articleshow/5839166.cms
आईसीसी अध्यक्ष का पद संभालने जा रहे बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष पवार, उनके कैबिनेट सहयोगी तथा जम्मू कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष फारुख अब्दुल्ला और पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष आई एस बिंद्रा ही मोदी का समर्थन करते दिख रहे हैं। उम्मीद की जा रही है कि पवार अब आईपीएल कमिश्नर के पक्ष में अपने वीटो अधिकार का इस्तेमाल नहीं करेंगे, क्योंकि ऐसे वक्त वह भ्रष्टाचार के जरा भी करीब नहीं दिखना चाहेंगे, जब वह आईसीसी अध्यक्ष पद के निकट पहुंच गए हैं।
मंगलवार दोपहर पवार और उनकी पुत्री सुप्रिया सुले से मुलाकात करने वाले बीसीसीआई के चेयरमैन शशांक मनोहर ने भी केंद्रीय मंत्री को यह जरूरत जता दी है कि भ्रष्टाचार के कई आरोप खड़े होने के बाद मोदी से दूरी बनाए रखना ही बेहतर होगा। पवार के साथ लंबा रिश्ता रखने वाले मनोहर ने उन्हें जानकारी दी कि आईपीएल और उसकी मूल संस्था बीसीसीआई में मोदी के खिलाफ भावनाएं उबाल मार रही हैं।
समूचे विवाद के बीच खड़े आईपीएल कमिश्नर मंगलवार शाम दुबई से मुंबई पहुंचे। मोदी आईसीसी बैठक में हिस्सा लेने के लिए दुबई गए थे। उन्होंने साफ कर दिया है कि वह बिना लड़े हथियार नहीं डालेंगे। मोदी ने इस्तीफा देने की गुंजाइश से साफ इनकार किया। उन्होंने कहा, 'मैं इस्तीफा किसलिए दूं? मैं गवर्निंग काउंसिल के सामने तमाम तथ्य रखूंगा।'
सोमवार देर रात तक वह 26 अप्रैल को आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की बैठक बुलाने के खिलाफ जोर लगा रहे थे, लेकिन मुंबई पहुंचने पर उन्होंने इस बैठक की तारीख का एलान कर दिया। इससे साफ होता है कि सब चीजें उनके पक्ष में नहीं जा रहीं।
इस कहानी के दूसरे हिस्से में आईपीएल की कमान मनोहर को सौंपी जा सकती है। आईपीएल गवर्निंग काउंसिल सीधे उन्हें रिपोर्ट करेगी। आईपीएल बीसीसीआई की उप-समिति भर है और बीसीसीआई के संविधान के हिसाब से आईपीएल कमिश्नर का कोई पद ही नहीं है। इस लोकप्रिय ट्वेंटी20 टूर्नामेंट का रोजमर्रा का कामकाज देखने के लिए एक प्रोफेशनल सीईओ की नियुक्ति की जा सकती है।
राजस्थान के जमीन सौदों में भी शामिल हैं मोदी !
20 Apr 2010, 1054 hrs IST, इकनॉमिक टाइम्स
रोहिणी सिंह एवं श्रुतिजीत केके
नई दिल्लीः इंडियन प्रीमियर लीग के कमिश्नर ललित
रिपोर्ट में कहा गया है कि मोदी ने कथित तौर पर हजारों एकड़ जमीन के सौदों की तकदीर तय की। इस रिपोर्ट में दर्ज क्रिकेट से जुड़ा ब्योरा ईटी ने सोमवार को प्रकाशित किया था। रिपोर्ट में परत दर परत खोलकर बताया गया है कि मोदी और कारोबार तथा नौकरशाही में शामिल उनके सहयोगियों ने किस तरह निजी फायदे के लिए नियमों की अनदेखी की और बोर्ड ऑफ इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट एंड इनवेस्टमेंट जैसी सरकारी एजेंसियों का इस्तेमाल किया।
रिपोर्ट में राजस्थान में काम कर रही कई बड़ी कंपनियों का जिक्र भी है। इसमें शामिल सामग्री मुख्य रूप आयकर विभाग के अधिकारियों के हाथ लगे कयासों तथा बाजार की खुफिया जानकारी पर आधारित है, इसलिए एक जिम्मेदार अखबार होने की वजह से ईटी मोदी या कंपनियों पर लगाए गए ब्योरेवार आरोप नहीं छाप रहा है।
संपर्क करने पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ईटी से कहा कि बड़े पैमाने पर जमीन घोटाले का आरोप आश्चर्यजनक नहीं है। आईपीएल में संदेहास्पद लेनदेन के बारे में ईटी की खबर के बाद सोमवार को विशेष बातचीत में गहलोत ने ईटी से कहा, 'ललित मोदी और (पूर्व मुख्यमंत्री) वसुंधरा राजेजी की माइकल दलवी (पूर्व क्रिकेटर और रिपोर्ट के मुताबिक मोदी के सहयोगी) से सांठगांठ रही है। यह सभी जानते हैं।'
उन्होंने कहा, 'सभी बड़े सौदों पर बातचीत के लिए वसुंधरा अपने नौकरशाहों को फाइलों के साथ रामबाग होटल में ललित मोदी के पास भेजती थीं। जब मैं विपक्ष का नेता था, तो मैंने राजस्थान में बड़े पैमाने पर जमीन घोटाला होने का मुद्दा उठाया था। जब मैं मुख्यमंत्री बना, तो इन सभी आरोपों की जांच के लिए माथुर आयोग का गठन भी किया।'
सूत्रों का कहना है कि मोदी पर धड़ाधड़ लगाए जा रहे आरोप कांग्रेस की ओर से बदले की कार्रवाई का नतीजा हैं। मोदी न केवल एनसीपी प्रमुख शरद पवार के करीबी हैं, बल्कि भाजपा के कई नेताओं के साथ उनकी निकटता भी कांग्रेस को परेशान करती रही है। गहलोत ने इनमें से किसी भी सौदे का ब्योरा देने से इनकार कर दिया। गहलोत ने कहा, 'कांग्रेस पार्टी बदले की राजनीति नहीं करती।'
मीडिया में पहले भी खबरें आई हैं कि भाजपा शासनकाल में राजस्थान में मोदी ही परदे के पीछे से शासन की बागडोर संभाला करते थे। हालांकि, ऐसा पहली बार है कि उनके सहयोगियों, उनके लेनदेन और तौर-तरीकों को आयकर विभाग की रिपोर्ट में सार्वजनिक किया गया है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि मोदी कुछ ताकतवर लोगों के एक समूह के साथ काम करते थे, जिनमें माइकल दलवी, जयपुर विकास प्राधिकरण के पूर्व चेयरमैन जगदीश चंद कतील, उद्यमी नितिन शाह और नौकरशाह अशोक सिंघवी तथा पुरुषोत्तम अग्रवाल शामिल हैं।
सिंघवी और अग्रवाल ने मोदी के साथ किसी भी तरह के रिश्ते होने से इनकार किया है। कतील और शाह से संपर्क नहीं हो सका। मोदी को भेजे गए सवालों का भी कोई जवाब नहीं आया। उन्होंने ईटी के संवाददाताओं की टेलीफोन कॉल का जवाब भी नहीं दिया।
रिपोर्ट में अदानी समूह का जिक्र आया है और कोयला खनन के लिए राज्य सरकार की एक एजेंसी के साथ संयुक्त उपक्रम में मोदी के कथित रूप से शामिल होने की बात कही गई है। टिप्पणी मांगने पर दी गई प्रतिक्रिया में अदानी समूह के एक प्रवक्ता ने कहा, 'ये आरोप निराधार और दुर्भावनापूर्ण हैं। हम आपकी ओर से बताए गए किसी भी पक्ष के साथ कोई काम नहीं करते।'
आयकर विभाग के शीर्ष अधिकारियों का कहना है कि कुछ रियल्टरों के साथ भी सौदेबाजी का उल्लेख किया गया है और इनमें दिल्ली के ओमैक्स समूह की ओर से बनाया जा रहा एक सेज शामिल है। ओमैक्स के प्रवक्ता ने मेल में लिखा है, 'ओमैक्स मोदी के साथ बताए गए इस ट्रांजैक्शन से कोई मतलब नहीं रखती।'
आईपीएल की मुख्य प्रायोजक डीएलएफ के मामले में आरोप है कि उसे डीएलएफ की ओर से आईपीएल आबू धाबी और मलेशिया टाइटल स्पॉन्सरशिप के एवज में यह जमीन दी गई।
ललित मोदी ने की आईपीएल में मैच फिक्सिंग !
19 Apr 2010, 1129 hrs IST, इकनॉमिक टाइम्स
रोहिणी सिंह एवं श्रुतिजीत केके नई दिल्लीः चार साल पहले तक ललित मोदी के खाते में विफल इस तरह शुरू होती है आयकर विभाग की एक बेहद गोपनीय और विस्फोटक रिपोर्ट, जो पिछले छह महीने से सरकार के पास थी। हालांकि इस रिपोर्ट के आधार पर कदम गुरुवार शाम को ही बढ़ाए गए जब विभिन्न आईपीएल फ्रेंचाइजी में गोपनीय हिस्सेदारी और अपने प्रिय लोगों को नवाजने के बढ़ते आरोपों के चलते संसद के दोनों सदनों में कामकाज ठप हो गया। आयकर विभाग और कांग्रेस पार्टी के उच्च पदस्थ सूत्रों ने ईटी को बताया कि मोदी पिछले कुछ समय से सरकार की निगाहों में थे। माना जा रहा है कि अरबों डॉलर का यह टूर्नामेंट आयोजित करने के मोदी के तौर-तरीकों और 2009 में गृह मंत्री पी चिदंबरम के प्रति उनके व्यवहार के चलते ही अब आयकर विभाग उनकी गतिविधियों की विस्तृत जांच करने में जुट गया है। विभाग की यह रिपोर्ट विवादित आईपीएल कमिश्नर की कथित गतिविधियों की चौंकाने वाली तस्वीर पेश करती है जिसमें राजस्थान में भूमि सौदों में उनके जोड़तोड़ से लेकर उन कागजी कंपनियों और विदेशी इकाइयों का ब्योरा है जिनका इस्तेमाल करोड़ों रुपए के भुगतान और हिस्सेदारी के लेनदेन में किया गया। यह रिपोर्ट यह आरोप भी लगाती है कि अपने सहयोगियों के साथ मोदी 'सट्टेबाजी' में 'संलिप्त' थे। रिपोर्ट 'आईपीएल मैचों के नतीजे फिक्स किए जाने के संकेत' भी देती है। आयकर अधिकारियों का कहना है कि छह महीने पुरानी यह रिपोर्ट ही मौजूदा जांच का आधार है। इस रिपोर्ट में जाहिर तौर पर मौजूदा टूर्नामेंट के मैचों के बारे में नहीं, बल्कि आईपीएल-1 और आईपीएल-2 के दौरान सट्टेबाजी होने और अंदरूनी जानकारी चुनिंदा लोगों को दिए जाने का जिक्र है। | |
pl
see:
Tax officials claim evidence against Kolkata Knight Riders!
पूर्व विदेश राज्यमंत्री शशि थरूर के बाद अब केंद्रीय उड्डयन मंत्री प्रफुल्ल पटेल व केंद्रीय कृषि मंत्री शरद पवार भी आईपीएल विवाद की चपेट में आ गए हैंWhat if all the Iconic Politicians of the Ruling Manusmriti Hegemony Exposed Naked and Investigation in IPL Casino Unearths the Trans Border Transaction with all the Swiss Bank Accounts asociated with Indian Prostitution League? The Media Hype and Parliamentary Nautankee Create Cover for the Extra Constitutional Super slaves Ruling Sensex India. Montek, Pranab, Kapil Sibal, Chidambaram and NILEKANI Have Every Weapon of the Heaven to Kill Us, the Aboriginal Indigenous Rural black Untouchable Majority Masses and all the Slum dogs! What if the Marxists grant Lease of Life to the Deprived Voters Smelling DEFEAT for the First Time and Untouchabilty Practiced as ever as Dalits BURNT Alive!
E-Mail details show interest of another Union Minister in IPL!
Not trying to destabilise government: Left and allies
Tension prevailed in Mirchpur village of Haryana, where assailants set afire houses of Dalits killing a physically challenged girl and her father!
Indian Holocaust My Father`s Life and Time - THREE HUNDRED Fifty
Palash Biswas
http://indianholocaustmyfatherslifeandtime.blogspot.com/
Tax officials claim 'evidence' against Kolkata Knight Riders!
palashbiswaslive: Mulnivasi Nayak on OBC Headcount and IPL Casino
19 Apr 2010 ... Mulnivasi Nayak on OBC Headcount and IPL Casino. Palash Biswas Pl Read: http://nandigramunited-banga.blogspot.com/. Posted by Palash Biswas ...
palashbiswaslive.blogspot.com/.../mulnivasi-nayak-on-obc-headcount-and.html - CachedIndian Holocaust My Father`s Life and Time: Tax Free IPL Casino ...
- [ Translate this page ]Tax Free IPL Casino has NOT Filed Return for Three Years while the Masses have to ... Palash Biswas http://indianholocaustmyfatherslifeandtime.blogspot.com/ ...
indianholocaustmyfatherslifeandtime.blogspot.com/.../tax-free-ipl-casino-has-not-filed.html - CachedPalash chandra Biswas's Blog at BIGADDA
April 20th, 2010 by Palash chandra Biswas ..... feeling the same Pangs of EXPIRED Passions who suddenly EMERGED Loudspeakers to demand BAN on IPL Casino. ...
blogs.bigadda.com/pal4868546/ - CachedPalash chandra Biswas's Blog at BIGADDA >> Topless Cheers for IPL ...
11 Apr 2010 ... Topless Cheers for IPL BEER Casino Extended from Drawing Room, Footpath to Pa... ... Palash chandra Biswas. BIGADDA Blogs ...
blogs.bigadda.com/.../topless-cheers-for-ipl-beer-casino-extended-from-drawing-room-footpath-to-parliament3g-finally-comes-calling/ - Cachedpalashscape: Mulnivasi Nayak on OBC Headcount and IPL Casino
19 Apr 2010 ... Mulnivasi Nayak on OBC Headcount and IPL Casino. Palash Biswas Pl Read: http://nandigramunited-banga.blogspot.com/ ...
palashscape.blogspot.com/.../mulnivasi-nayak-on-obc-headcount-and.html - CachedTopless Cheers for IPL BEER Casino Extended from Drawing Room ...
11 Apr 2010 ... Vegas Casino's ... So gear yourself up and get ready for IPL 2010. .... Ironically,this CASINO IPL Political Economy is not limited in live ...
o3.indiatimes.com/singurkatha/archive/2010/04/11/5011539.aspx - Cachedखोज परिणाम
- [ Translate this page ]CHRONY, CASINO and STARVATION Economy Sustained to Kill its Majority People! Troubled Galaxy Destroyed Dreams: Chapter 111 Palash Biswas Obama opts for ...
hindi.mywebdunia.com/search/Jet/?parameter=popular&type=textASProxy: पलाश कथा ग्लोबल प्रतिरोध
- [ Translate this page ]Palash biswas द्वारा 15 अप्रैल, 2010 12:17 AM पर पोस्टेड # ... Topless Cheers for IPLCasino Extended from Drawing Room, BEER ...
www.turkolation.com/surf.aspx?dec=1&url...B6X! - Cachediim b : Fire Incidents continue to make Hell Loosing on Metro ...
12 Apr 2010 ... What an Exposure of IPL Betting Economics of Political Swiss Bank Account and the Casino Economy in the World on Fire where the Market Dominating Forces has the Ultimate Right f sustenance and others ... Palash Biswas ...
mba.college-geek.com/iim-b-fire-incidents-continue-to-make-hell-loosing-on-metro-citizens-as-well-as-slum-dogs-as-planning-commission-boss-... - Cachedkolkatapost: Fwd: Press Conference: IPL & the False flag terror attack
19 Apr 2010 ... Palash Biswas Pl Read: http://nandigramunited-banga.blogspot.com/ ... Tax Free IPL Casino has NOT Filed Return for Three. ...
kolkatapresents.blogspot.com/.../fwd-press-conference-ipl-false-flag.html - Cached
You have removed results from this search. Hide them
Loading...
Search Options
- The web
- Pages from India
Kolkata, West Bengal ▼
Search Results
Palash chandra Biswas's Blog at BIGADDA
April 20th, 2010 by Palash chandra Biswas. Sweet Heart, Sweat Equity and the Sensuous World of IPL Betting, Money laundering and Black Money in the Free ...
blogs.bigadda.com/pal4868546/ - CachedPalash chandra Biswas's Blog at BIGADDA >> Topless Cheers for IPL ...
11 Apr 2010 ... Palash chandra Biswas. BIGADDA Blogs .... IPL Betting: Deccan Chargers v Chennai Super Kings. The reigning champions secured a vital win on ...
blogs.bigadda.com/.../topless-cheers-for-ipl-beer-casino-extended-from-drawing-room-footpath-to-parliament3g-finally-comes-calling/ - Cachedpalashbiswas's blog Blogs – View palashbiswas's blog Blogs Blogs ...
- 6 visits - 1 MarTroubled Galaxy Destroyed Dreams, chapter 435. Palash Biswas ... Palash Biswas. Shashi Tharoor on India's 'soft power' India is fast ...
baesekolkata.ibibo.com/ - CachedENTRAPPED in KANSHIRAM Branded Casteology Endorsed by VTR ...
2 Nov 2009 ... By Palash Biswas , India. More than twenty million East bengal ...... Sweet Heart, Sweat Equity and the Sensuous World of IPL Betting, ...
baesekolkata.ibibo.com/.../297686~ENTRAPPED-in-KANSHIRAM-Branded-Casteology-Endorsed-by-VTR-Ambedkarites-FAIL-Miserably-to-A... - CachedIPL Bride War Inflicts India - Contribute - MSNIndia
IPL Bride War Inflicts India. - by Palash Biswas 06 Apr 2010 ... the Hidden agenda while IPL boosts Heavy Betting , Naked Sattabaji as Underdogs tend to win ...
content.msn.co.in/MSNContribute/Story.aspx?PageID=69b74ff8... - Cachedsatta bet News
Indian Holocaust My Father`s Life and Time - THREE HUNDRED Thirty One Palash Biswas ... Four held on charges of betting lakhs of rupees on IPL matches ...
www.beting.com/news.html?kp1=satta+bet - Cachediim b : Fire Incidents continue to make Hell Loosing on Metro ...
12 Apr 2010 ... What an Exposure of IPL Betting Economics of Political Swiss Bank Account and the Casino Economy in the World on Fire where the Market ...
mba.college-geek.com/iim-b-fire-incidents-continue-to-make-hell-loosing-on-metro-citizens-as-well-as-slum-dogs-as-planning-commission-boss-... - CachedIndian Holocaust My Father`s Life and Time: Tax Free IPL Casino ...
- [ Translate this page ]Palash Biswas http://indianholocaustmyfatherslifeandtime.blogspot.com/ .....IPL and allegations of underworld and betting syndicates over transparency in ...
indianholocaustmyfatherslifeandtime.blogspot.com/.../tax-free-ipl-casino-has-not-filed.html - Cachedpalashscape: Climbing into space! Marxist Revival of Superstitions ...
PALASH C. BISWAS, C/O MRS. ... stay in the PMO suits the interests of .....IPL BETTING DADA Saurabh Ganguli Worshipped Mother KALI to ensure WIN in ...
palashscape.blogspot.com/.../climbing-into-space-marxist-revival-of.html - Cachedkolkatapost: Fwd: Press Conference: IPL & the False flag terror attack
19 Apr 2010 ... The IPL has evolved into a gargantuan money-spinner & does has emerged ... Palash Biswas Pl Read: http://nandigramunited-banga.blogspot.com/ ...
kolkatapresents.blogspot.com/.../fwd-press-conference-ipl-false-flag.html - Cached
You have removed results from this search. Hide them
Loading...
Sponsored links
|
Search Options
- The web
- Pages from India
Previous | 1 | 2 | 3 | 4 | 5 | 6 | 7 | 8 | 9 | 10 | Next |
कमोडिटी बाजार बढ़ा रहे महंगाई
http://publication.samachar.com/topstorytopmast.php?sify_url=http://news.google.com/news/url?fd=R&sa=T&url=http%3A%2F%2Fthatshindi.oneindia.in%2Fnews%2F2010%2F04%2F22%2F1271903702.html&usg=AFQjCNHtnZrH--qF9i8eVnrcbqiFWXCpZQखाद्य वस्तुओं के दाम लगातार बढ़ते जा रहे हैं। अप्रैल के तीसरे सप्ताह में महंगाई दर बढ़कर 17 प्रतिशत के पार हो गई। बढ़ती महंगाई पर भाजपा के ने केंद्र सरकार को जमकर कोसा। अब यह रोज का रवैया बन गया है। केंद्र राज्यों को कोसता रहा और राज्य केंद्र पर अपनी भड़ास निकालते रहते हैं। सभी राज्य बढ़ती महंगाई का ठीकरा केंद्र पर फोड़ रहे हैं।
राजनीतिक गलियारे में रोजाना चलने वाली तू-तू मैं-मैं भले ही कोई हल नहीं निकाल पा रही है, लेकिन मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में बैठे दलाल अपना उल्लू जरूर सीधा कर रहे हैं। दलालों के बीच यह चर्चा आम रहती है, "अरे सुनो आज किस पर पैसा लगा रहे हो, पैस सोच समझ कर लगाना। प्रधानमंत्री की बैठक चल रही है... महंगाई को कंट्रोल करने के लिए अगर उन्होंने ने चीनी, गेंहू, चावल या चाय के दाम घटा दिए तो हमें तो भारी घाटा हो सकता है..., अरे क्यों न हम काली मिर्च, तेज पत्ता, लौंग या धनिया पत्ता पर पैसा लगा दें, हो न हो इनके दाम तो बढ़ने ही बढ़ने हैं... अरे हां फसल के हाल-चाल भी लेते रहना, क्योंकि अगर इस बार भी अच्छी फसल नहीं हुई तो अपनी तो पौ बारह...।"
क्या है कमोडिटी एक्सचेंज
आप सोच रहे होंगे कि राजनीतिक उठापटक से कमोडिटी बाजार में खड़े दलाल का क्या ताल्लुक। ताल्लुक है और वो भी काफी गहरा। क्योंकि कमोडिटी बाजार जैसे एमसीएक्स, नैशनल कमोडिटी ऐंड डेरिवेटिव्स एक्सचेंज (एनसीडीईएक्स) और नेशनल मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमएमसीई) सरकार द्वारा बनाया गया वो सट्टा बाजार है, जहां हजारों सटोरी पैसा लगाते हैं। ये वो बाजार हैं, जहां रातों-रात रोज मर्रा की वस्तुएं जैसे गेंहू, चावल, चीनी, दाल, आदि की कीमतों में उछाल या गिरावट दर्ज हाती है।
यह वो बाजार है, जो अप्रत्यक्ष रूप से आम आदमी और किसानों की कमर तोड़ रहा है। इन बाजारों में चीनी, गुड़, सोना, चांदी या एल्युमिनियम पर पैसा नहीं लगाया जाता, बल्कि यहां खेला जाता है आम आदमी पर सट्टा। उस आदमी पर जिसने अपना खून पसीना एक कर फसल उगाई और उस आदमी की भी जो परिवार का पेट पालने के लिए जद्दोजहद कर रहा है। बढ़ती महंगाई के चलते जिनके बच्चों को सेब और अनार जैसे फल नसीब तक नहीं हो पाते।
नहीं मानी प्रधानमंत्री के सलाहकारों की सलाह
कमोडिटी बाजारों के अस्तित्व में आने के बाद खुद प्रधानमंत्री सलाहकार समिति ने मार्च 2007 में संप्रग
सरकार को सलाह दी थी कि वो कमोडिटी बाजारों में गेंहू, चावल और चीनी की खरीद-फरोख्त पर तत्काल रोक लगा दी जाए अन्यथा इसके गंभीर परिणाम हा सकते हैं। पीएम की सलाहकार समिति के सुझाव पर कुछ दिन के लिए रोक लगाई गई, लकिन बाद में रोक हटा ली गई। आलम यह है कि शेयर बाजारों की तरह कमोडिटी मार्केट में भी रोज उतार-चढ़ाव आते हैं। आज भी आम जनता पैसे के इस खेल से अंजान है। वो सिर्फ इतना जानती है कि सत्ता में बैठे लोगों की गलत नीतियां ही बढ़ती महंगाई के जिम्मेदार हैं। कैसे काम करते हैं कमोडिटी बाजार
हम आपको बताते चलें कि आखिर ये कमोडिटी बाजार क्या है। ये वो बाजार हैं, जहां आप अप्रत्यक्ष रूप से खरीद-फरोख्त करते हैं। यहां किसी कंपनी के शेयरों में उतार-चढ़ाव नहीं आता। यहां सोचा, चांदी, तांबा, पीतल, एल्युमिनियम, गेंहू, चावल, चीनी, गन्ना, फल, आलू, प्याज, बैंगन,
काली मिर्च, तेज पत्ता, इलाइची, आदि उन वस्तुओं की खरीद फरोख्त होती है, जो आम आदमी की जरूरत हैं। सीधे तौर पर देखें तो कमोडिटी एक्सचेंज किसानों और उत्पादकों से सामान खरीद लेता है और उसके दाम इंटरनेट पर जारी करता है।
एक्सचेंज के सदस्य को यदि लगता है कि किसी वस्तु के दाम गिरे हैं, तो वो खरीद लेता है। समय आने पर जब उसी वस्तु की डिमांड बढ़ती है और उसके दाम ऊपर चढ़ते हैं, तो एक्सचेंज का सदस्य उसे बेच देता है। यानी यदि आपने 16500 रुपए प्रति दस ग्राम में सोना खरीदा और कुछ दिन बाद दाम बढ़कर 18000 प्रति दस ग्राम हो गया, और उसी दौरान आपने बेच दिया, तो आपको दस ग्राम सोने पर डेढ़ हजार रुपए का सीधा मुनाफा हुआ। इसी तरह फसल अच्छी होने पर यदि गेंहू के दाम गिर गए, तो आप उसे खरीद लेते हैं, बाद में जब बाजार में गेंहू की किल्लत होती है और दाम ऊपर चढ़ते हैं तो आप उसे बेच कर मुनाफा कमा सकते हैं। खास बात यह है कि यह सारा व्यापार इंटरनेट पर होता है। सभी खरीददारी अप्रत्यक्ष रूप से होती है। अगर आपने 100 कुंतल गेंहू खरीदा तो वो आपके घर पर नहीं पहुंचेगा। सिर्फ आपके नाम से 100 कुंतल गेंहू दर्ज हो जाएगा, हालांकि आप जब चाहे उसे कमोडिटी बाजार से उठा सकते हैं।
एक्सचेंज नहीं सट्टा बाजार है यह
कमोडिटी एक्सचेंज को सट्टा बाजार का नाम हम नहीं दे रहे हैं, बल्कि तमाम अर्थशास्त्री भी इसे सट्टा बाजार ही मानते हैं। वो सट्टा बाजार जहां लोगों की कमाई के साथ खिलवाड़ होता है। अब अर्थशात्रियों की बात आयी है तो हम उनकी भी राय लेते हैं। सबसे पहले हम रिटेल एक्सपर्ट से बात करते हैं। लखनऊ विश्वविद्यालय के अर्थशस्त्र विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर एमके अग्रवाल का कहना है कि कमोडिटी एक्सचेंज में व्यापार का सीधा प्रभाव आम लोगों की जेब पर पड़ता है। यह एक तरह का सट्टा बाजार है, जहां से गुजरने के बाद खाद्य समग्री के दाम उससे कहीं ऊपर चढ़ जाते हैं, जितने में उत्पादक ने बेचा होता है। इसका सबसे बड़ा कुप्रभाव यह है कि कमोडिटी बाजार का प्रभाव उत्पादक यानी किसान और उपभोक्ता यानी आम जनता पर सीधे पड़ रहा है। अगर कोई मुनाफा कमा रहा है तो वो सिर्फ वो लोग हैं जो कमोडिटी शेयरों में पैसा लगा रहे हैं।
सीधे तौर पर देखें तो कमोडिटी शेयर में पैसा लगाने वाले इसी ताक में रहते हैं कि किस वस्तु का उत्पादन कम हो और वो उसी पर पैसा लगाएं। क्योंकि दाम उसी के ऊपर चढ़ते हैं, जिसका उत्पादन कम होता है। अंत में उपभोक्ता के पास वो वस्तु उसी दाम पर आती है, जो अंत में कमोडिटी बाजार में लगते हैं। उदाहरण के तौर पर अगर आलू 5 रुपए प्रति किलो की दर से कमोडिटी बाजार में पहुंचा और उसका उत्पादन कम हुआ। तो कमोडिटी बाजार में उसके दाम बढ़ने पर 15 रुपए किलो तक पहुंच जाता है, तो आम आदमी को आलू 15 रुपए में ही मिलेगा। बीच के 10 रुपए उन लोगों के पास गए जिन्होंने अप्रत्यक्ष रूप से खरीदे और बेचे। सही मायने में कमोडिटी बाजार महंगाई बढ़ने का एक बड़ा कारण हैं।
लाज-शर्म हो तो रद्द करे आईपीएल के मैच
दैनिक भास्कर - 14 hours ago
मुंबई. मैं खुद क्रिकेट प्रेमी हूं। मगर आईपीएल में क्रिकेट के बजाए अन्य काले-धंधों को अधिक महत्व मिलने से क्रिकेट कलंकित हुआ है। केंद्र सरकार में यदि लाज-शर्म हो तो आईपीएल के मैच रद्द कर क्रिकेट को बचाए। यह मांग शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे ने की है। शिवसेना के मुखपत्र 'सामना' के प्रथम पृष्ठ पर छपे बाल ठाकरे के बयान में आरोप लगाया गया है कि क्रिकेट जैसे लोकप्रिय खेल की आईपीएल में इज्जत निकाली जा रही है। शशि थरूर-ललित मोदी ...
शाहरूख खान के पास टीम खरीदने के लिए पैसा कहां से आया: ठाकरे
खास खबर - 14 hours ago
मुंबई। शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे ने कहा कि क्रिकेट को बचाने के लिए आईपीएल मैचों पर रोक लगानी चाहिए। ठाकरे ने अपने मुखपत्र सामना में कहा, विवादास्पद आईपीएल के आयुक्त ललित मोदी और पूर्व केन्द्रीयश् मंत्री शशि थरूर ने भद्रजनों के खेल को बदनाम कर दिया है। उन्होने कहा कि कहा सभी खिलाडियों की जांच की जानी चाहिए। ठाकरे ने कहा कि लगातार आठ दस मैच जीतने के बाद मुंबई इंडियंस को कोलकाता नाइट राइडर्स के हाथों हारते देखना दुखद था। ...
आईपीएल पर बरसे बाल ठाकरे
वेबदुनिया हिंदी - Apr 21, 2010
शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे ने कहा कि क्रिकेट को बचाने के लिए विवादास्पद इंडियन प्रीमियर लीग पर प्रतिबंध लगना चाहिए। उन्होंने एक बयान में कहा कि विवादास्पद आईपीएल के आयुक्त ललित मोदी और पूर्व केन्द्रीय मंत्री शशि थरूर ने भद्रजनों के खेल के खेल को बदनाम कर दिया है। क्रिकेट को बचाने के लिए आईपीएल पर प्रतिबंध लगना चाहिए। संप्रग सरकार की आलोचना करते हुए ठाकरे ने कहा कि अगर उसे लोकप्रिय खेल के बारे में वास्तव में चिंता है तो ...
आईपीएल मैच बंद हों: बाल ठाकरे
याहू! भारत - Apr 20, 2010
मुंबई। शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे ने कहा है कि क्रिकेट को बचाने के लिए आईपीएल मैचों पर रोक लगनी चाहिए और इसकी आय के स्रोतों की जांच होनी चाहिए। ठाकरे ने शिवसेना के मुखपत्र 'सामना' में कहा कि ललित मोदी, शशि थरूर विवाद में क्रिकेट को हो रहा नुकसान चिंता का सबब है। उन्होंने आरोप लगाया कि यह सारा खेल पैसे के लिए हो रहा है। उन्होंने आईपीएल से जुड़े सारे क्रिकेटरों की जांच की मांग की। ठाकरे ने कहा कि लगातार आठ दस मैच जीतने के बाद ...
क्रिकेट को बचाने के लिये आईपीएल पर लगे प्रतिबंध
आज तक - Apr 20, 2010
शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे ने आज रात कहा कि ''क्रिकेट '' को बचाने के लिये विवादास्पद इंडियन प्रीमियर लीग पर प्रतिबंध लगना चाहिये. उन्होंने एक बयान में कहा '' विवादास्पद आईपीएल के आयुक्त ललित मोदी और पूर्व केन्द्रीय मंत्री शशी थरूर ने ''भद्रजनों के खेल '' के खेल को बदनाम कर दिया है. क्रिकेट को बचाने के लिये आईपीएल पर प्रतिबंध लगना चाहिये.'' संप्रग सरकार की आलोचना करते हुए ठाकरे ने कहा कि अगर उसे लोकप्रिय खेल के बारे में वास्तव ...
आईपीएल को बैन किया जाएः बाल ठाकरे
IBNKhabar - Apr 21, 2010
ठाकरे ने लिखा है कि मैच की हार जीत सट्टेबाजों के इशारे पर होती है। मुंबई। जब आईपीएल विवाद में हर कोई अपनी राजनीतिक रोटियां सेंक रहा हो तो शिवसेना कैसे चुप बैठे रह सकती है। सेना प्रमुख बाल ठाकरे ने आईपीएल पर बैन लगाने की मांग की है। बाल ठाकरे ने अपने संपादकीय लेख में फिर से एक बार IPL पर निशाना साधा है। अपने लेख में उन्होंने लिखा है कि जो बैंक को लूटते हैं उन्हें हम गुनहगार कहते हैं और जो देश का लूटा हुआ पैसा क्रिकेट के जुए ...
ठाकरे ने भी साधा आईपीएल पर निशाना
मेरी खबर.कोम - Apr 20, 2010
मुंबई: लगता है आईपीहएल के सिर पर काले बादल मंडरा रहे हैं। जिसे देखो आईपीएल की आलोचना ही कर रहा है। विपक्ष ने तो ससंद में आईपीएल को खत्म करने तक की मांग कर डाली है, विपक्ष्ा के साथ अब शिवसेना भी हो चली है। वह भी आईपीएल को खत्म करने की मांग कर रही है। शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे ने आईपीएल पर बैन लगाने की बात कही है। पार्टी के मुखपत्र सामना में ठाकरे ने लिखा है कि आईपीएल ने कलंकित किया है, इसलिए इस पर जल्द ही प्रतिबंध लगाया जाना ...
बाल ठाकरे भी आईपीएल के खिलाफ
Patrika.com - Apr 20, 2010
मुंबई। शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे ने भी अन्य राजनीतिक दलों की तरह आईपीएल पर प्रतिबंध लगाने की वकालत की है। बाल ठाकरे ने पार्टी के मुखपत्र सामना में लिखा है कि आईपीएल ने कलंकित किया है इसलिए इस पर बैन लगना चाहिए। ठाकरे ने पूछा है कि आईपीएल से सरकार टैक्स क्यों नहीं वसूलती है। ठाकरे ने लिखा है कि आईपीएल के नाम पर क्रिकेट से खिलवाड़ हो रहा है। उन्होंने अपने सम्पादकीय में लिखा है कि आईपीएल सिर्फ पैसा बनाने का जरिया बन गया है। ...
|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
|
|
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
|
|
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
|
|
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
|
|
|
आईपीएल: जमने लगा है रंग
आईपीएल की इस 20-20 श्रृंखला के पक्ष और विपक्ष मे काफी कुछ कहा जा चुका है। भई हमको तो इसे देखने मे बहुत मजा आता है। आइए आपको बताते है कि आईपीएल की इस T20 की जंग को देखने के क्या क्या ...
www.jitu.info/merapanna/?p=881 - संचित प्रति - समानआईपीएल का पूरा कार्यक्रम | खेल ...
12 मार्च 2010 ... क्रिकेट की दुनिया में नया रंग भर देने वाले आईपीएल के इस सीज़न की शुरुआत. आईपीएल 3 में सभी टीमें तैयार हैं और इस साल का मुक़ाबला जीतने के लिए जंग शुरू. इंटरनेट में डॉयचे ...
www.dw-world.de/dw/article/0,,5249552,00.html - संचित प्रतिआईपीएल | आईपीएल खिलाड़ियों में कैलिस ...
आईपीएल खिलाड़ियों में कैलिस बाउचर जुड़े पाक इंतजार पाकिस्तानी खिलाड़ी खेलेंगे आयोजन.
search.webdunia.com/hindi/.../1/.../आईपीएल.html - संचित प्रतिआईपीएल के लिए समाचार परिणाम
आईपीएल विवाद के केंद्र में रही राकांपा - 1 घंटे पहले आईपीएल को लेकर उपजे विवाद में कांग्रेस की महत्वपूर्ण सहयोगी राकांपा के नेता और केंद्रीय मंत्री प्रफुल्ल पटेल और शरद पवार की पुत्री सुप्रिया सुले के परिवार के सदस्यों की कथित ...वेबदुनिया हिंदी - 40 संबंधित आलेख »
मोदी और BCCI में आर-पार की लड़ाई, मोदी ... - IBNKhabar - 127 संबंधित आलेख »आयकर विभाग आज सौंप सकता है आईपीएल ... - हिन्दुस्तान दैनिक - 17 संबंधित आलेख »BBC Hindi - खेल - आईपीएल सेमीफ़ाइनल अब ...
18 अप्रैल 2010 ... सुरक्षा चिंता को देखते हुए इंडियन प्रीमियर लीग के सेमीफ़ाइनल मैचों का स्थान बंगलौर से बदलकर मुंबई कर दिया गया है.
www.bbc.co.uk/.../100418_ipl_venue_change_ak.shtml - संचित प्रतिBBC Hindi - भारत - आईपीएल की जाँच होगी ...
19 अप्रैल 2010 ... संसद में हंगामे के बाद वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने अपने बयान में कहा कि आईपीएल में किसका पैसा लगा है, इसकी जांच होगी.
www.bbc.co.uk/.../100419_ipl_parliament_ac.shtml - संचित प्रतिआईपीएल में अब मैच फिक्सिंग का ऐंगल ...
18 अप्रैल 2010 ... आईपीएल में लगाए गए फंड के सोर्स का पता लगा रहे इनकम टैक्स (आईटी) अधिकारी अब इस लीग में मैच फिक्सिंग का ऐंगल तलाश रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक, आईटी की टीम मैचों पर लगाए ...
navbharattimes.indiatimes.com/.../5827589.cms - संचित प्रतिआईपीएल से जुड़ीं 3 एजेंसियों पर आयकर ...
21 अप्रैल 2010 ... आयकर विभाग की एक टीम ने आज बुधवार को आईपीएल से जुड़ी तीन एजेंसियों पर छापा मारा है। आयकर विभाग ने आज सुबह टेलिकॉस्ट राइट्स से जुड़ी तीन कंपनियों के मुंबई स्थित ...
www.bhaskar.com/.../ipl-lalit-modi-896045.html - 12 घंटे पहले - संचित प्रतिविगत 24 घंटे से अधिक परिणाम प्राप्त करें
आईपीएल पर छापे
16 अप्रैल 2010 ... आईपीएल कमिश्नर ललित मोदी के निर्लोन हाउस स्थित दफ्तर पर भी देर शाम तक छापामारी चलती रही। इसके अलावा कोच्चि टीम में पैसा लगाने वाले परनी डेवलपर्स के मालिक विपुल शाह ...
www.rajasthanpatrika.com/news/.../103187.html - संचित प्रतिSamaylive- Latest Hindi News & Headlines - आईपीएल पर ...
20 अप्रैल 2010 ... बेंगलुरू। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की कोच्चि फ्रेंचाइजी को लेकर खड़े हुए विवाद केबाद इस टूर्नामेंट पर उठ रहे सवालों के बीच रॉयल चैलेंजर्स के मालिक विजय माल्या ...
www.samaylive.com/sports-hindi/78663.html - संचित प्रतिआईपीएल घपले में पवार पटेल का राज उजागर
NDTV Khabar provides news in hindi. Categories are Business news, international news, sports news, breaking news, hindi cinema news, interviews, columns, photo gallery, photo album, astro predictions.
khabar.ndtv.com/2010/04/22093653/Prafull.html - 15 घंटे पहलेविगत 24 घंटे से अधिक परिणाम प्राप्त करें
इसके लिए अनुवादित अंग्रेज़ी परिणाम देखें:
आईपीएल (IPL)
आपने इस खोज से परिणाम निकाल दिए. उन्हें छुपाएँ
लोड हो रहा है...
1 | 2 | 3 | 4 | 5 | 6 | 7 | 8 | 9 | 10 | अगला |
आईपीएल विवाद के केंद्र में रही राकांपा
वेबदुनिया हिंदी - 1 hour ago
आईपीएल को लेकर उपजे विवाद में कांग्रेस की महत्वपूर्ण सहयोगी राकांपा के नेता और केंद्रीय मंत्री प्रफुल्ल पटेल और शरद पवार की पुत्री सुप्रिया सुले के परिवार के सदस्यों की कथित भूमिका आज इसके केंद्र में रही। पार्टी और सुले ने उन खबरों को खारिज कर दिया जिसमें कहा गया है कि पार्टी के नेता या उनके परिवार के सदस्य किसी तरह के आर्थिक कदाचार में शामिल है। लेकिन पटेल ने खुद से जुड़ी खबरों पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। ...
और नेताओं के नाम आईपीएल में
डी-डब्लू वर्ल्ड - 3 hours ago
आईपीएल में फ्रैंचाइज़ी कंपनियों के बाद थरूड़ के अलावा दूसरे नेताओं के नाम भी जुड़ रहे हैं. हालांकि अभी सीधे तौर पर कुछ सामने नहीं आया है, लेकिन प्रफुल्ल पटेल की बेटी और सासंद सुप्रिया सुले ने प्रफुल्ल पटेल का बचाव किया है. नागरिक उड्डयन मंत्री प्रफुल्ल पटेल और शशि थरूड़ को संसद के सत्र के दौरान आज पास बैठ कर बातें करते देखे गए. प्रफुल्ल पटेल का नाम भी आईपीएल कांड में जुड़ गया है. दो दिन पहले पटेल ने कहा था कि उनका आईपीएल ...
आईपीएल विवाद : अब निशाने पर पटेल और पवार
दैनिक भास्कर - 4 hours ago
नई दिल्ली. पूर्व विदेश राज्यमंत्री शशि थरूर के बाद अब केंद्रीय उड्डयन मंत्री प्रफुल्ल पटेल व केंद्रीय कृषि मंत्री शरद पवार भी आईपीएल विवाद की चपेट में आ गए हैं। सूत्रों का कहना है कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने दोनों मंत्रियों के आईपीएल से संबंधों की जानकारी मांगी है। मीडिया रिपोटरें के अनुसार, वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी ने थरूर को कोच्चि टीम की बोली संबंधी तथ्य उपलब्ध कराने में पटेल व उनकी बेटी पूर्णा की कथित भूमिका ...
आइपीएल में हमारी कोई भूमिका नहीं: राकांपा
खास खबर - 5 hours ago
नई दिल्ली। यूपीए के प्रमुख घटक दल राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने गुरूवार को स्पष्ट किया कि कांग्रेस से उसके किसी प्रकार के मतभेद नहीं हैं। पार्टी ने उन आरोपों का भी खंडन किया है जिनमें उसके नेताओं की आईपीएल से जु़डी वित्तीय अनियतिताओं में कथित तौर पर भूमिका होने की बात सामने आ रही है। राकांपा प्रवक्ता डी. पी. त्रिपाठी ने गुरूवार को कहा, ""आईपीएल विवाद से राकांपा नेताओं का कुछ भी लेना देना नहीं है। ...
शरद पवार और प्रफुल्ल पटेल नहीं देंगे इस्तीफा: राकांपा
हिन्दुस्तान दैनिक - 7 hours ago
आईपीएल विवाद के मद्देनजर केंद्रीय मंत्रियों शरद पवार और प्रफुल पटेल के इस्तीफे की संभावना से इंकार करते हुए राकांपा ने क्रिकेट लीग में हुए आर्थिक कदाचार में अपने किसी भी नेता या उनके रिश्तेदारों की संलिप्तता की बातों को गुरुवार को खारिज कर दिया। पार्टी प्रवक्ता डी पी त्रिपाठी ने कहा कि केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री प्रफुल पटेल के सचिव द्वारा आईपीएल की नयी फ्रेंचाइजी की अनुमानित मूल्य के बारे में थरूर को ई-मेल के जरिए ...
मेरे पति को बदनाम किया जा रहा है
दैनिक भास्कर - 8 hours ago
नई दिल्ली. राकांपा प्रमुख शरद पवार की पुत्री और सांसद सुप्रिया सुले ने आज कहा कि उनके पति और उनके परिवार को आईपीएल विवाद के संबंध में कुछ लोग बदनाम कर रहे हैं। वह इस संबंध में कानूनी कार्रवाई करेंगे। सुले ने संसद के बाहर संवाददाताओं से कहा, ''मेरे पति (सदानंद सुले) उन लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के लिए अपने वकीलों से बातचीत कर रहे हैं जो हमें बदनाम करने का प्रयास कर रहे है।'' वह उन मीडिया रपटों का उल्लेख कर रही थीं ...
प्रफुल्ल पटेल ने पद का दुरुपयोग नहीं कियाः सुप्रिया सुले
आज तक - 9 hours ago
आईपीएल के खेल में शशि थरूर के बाद अब नागरिक उड्डयन मंत्री प्रफुल्ल पटेल का भी नाम आ रहा है. हालांकि, शरद पवार की बेटी और सांसद सुप्रिया सुले ने यह कहा है कि प्रफुल्ल पटेल ने पद का दुरुपयोग नहीं किया. मामला आईपीएल में नए फ्रेंचाइजी के वैलुयेशन के आंकलन से जुड़े एक ईमेल का है, जो पटेल के सेक्रेटरी ने शशि थरूर को भेजा था. कहा जा रहा है कि ये जानकारी आईपीएल के सीईओ सुंदर रमन ने पटेल की बेटी पूर्णा पटेल को भेजी थी, जो आईपीएल ...
आईपीएल के खेल में पवार-पटेल का भी नाम
खास खबर - 9 hours ago
नई दिल्ली। आईपीएल घोटाले में शशि थरूर के बाद अब कृषिमंत्री शरद पवार और नागिरक उड्डयन मंत्री प्रफुल्ल पटेल के नाम भी जु़ड गए हैं। शरद पवार के दामाद सदानंद सुले की आईपीएल के प्रसारण से जु़डी कंपनी में हिस्सेदारी की बात सामने आई है जबकि प्रफुल्ल पटेल पर आरोप है कि उन्होंने कोçच्चा टीम की नीलामी के दौरान शशि थरूर की मदद की थी। अब दोनों ही सफाई देने में लगे हुए हैं और दावा कर रहे हैं कि वे इस मामले में पाक-साफ हैं। ...
हां थरूर की मदद के लिए बात की थी: प्रफुल्ल पटेल
दैनिक भास्कर - 7 hours ago
मुंबई.आईपीएल विवाद ललित मोदी और विदेश राज्यमंत्री शशि थरूर से शुरू हुआ और अब इसकी छाया केंद्र के कुछ अन्य मंत्रियों पर भी पड़ती दिख रही है, हालांकि अभी तक सीधे तौर पर किसी का नाम नहीं आया है। प्रफ्रुल्ल पटेल ने अपने दो दिन पुराने बयान से पलटते हुए आज इस बात को मान लिया है कि उन्होंने शशि थरूर की मदद के लिए मोदी से बात की थी। उन्होंने कहा है कि नीलामी से दो दिन पहले मेरे मित्र शशि थरूर का फोन आया था और उन्होंने एक दोस्त के ...
आईपीएल: पवार, प्रफुल्ल पटेल की बेटियों का संबंध
जोश 18 - 11 hours ago
दिल्ली। ताज़ा खबरों के मुताबिक प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी के साथ आईपीएल में कृषि मंत्री शरद पवार और उड्डयन मंत्री तथा पवार की "राष्ट्रवादी कांग्रेस" के बड़े नेता प्रफुल्ल पटेल के परिजनों के संबधित होने का विवरण मांगा है। देश के कुछ बड़े समाचार पत्रों की खबरों के मुताबिक शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले के पति, आईपीएल मैचों के टीवी प्रसारण अधिकार रखने वाली "मल्टी स्क्रीन मीडिया" (पूर्व में सोनी ...
बैठक में नहीं पहुंचना मोदी को भारी पड़ सकता है : पटौदी
That's Hindi - 3 hours ago
पटौदी ने कहा कि आईपीएल से जुड़े तमाम विवादों ने बड़ा खराब रूप ले लिया है और इसके लिए किसी न किसी रूप में गवर्निग काउंसिल को भी जिम्मेदार माना जा सकता है। पटौदी ने एक समाचार चैनल से बातचीत के दौरान कहा, "मोदी अगर 26 अप्रैल की बैठक में शामिल नहीं होते हैं तो मुझे आशंका है कि उन्हें बीसीसीआई का कोप झेलना पड़ सकता है। मोदी भी इस मुश्किल से निकलने का प्रयास कर रहे हैं।" पटौदी मानते हैं कि बीसीसीआई मोदी को 26 अप्रैल के बाद भी अपना ...
26 अप्रैल को गिरेगा मोदी का 'विकेट'!
वेबदुनिया हिंदी - 6 hours ago
PTI बीसीसीआई अध्यक्ष शशांक मनोहर ने आज आईपीएल विवाद को लेकर कमिश्नर ललित मोदी पर खुलकर हमला बोला। बेहद तल्ख लहजे में आए उनके आज के बयान के बाद यह माना जाने लगा है कि 26 अप्रैल को मोदी का बहुप्रतीक्षित 'विकेट' गिरना तय है। शशांक मनोहर ने मोदी के हालिया व्यवहार को लेकर उन्हें सिरे से आड़े हाथों लिया। मोदी द्वारा 26 को होने वाली गवर्निंग काउंसिल की बैठक पर सवाल उठाने पर उन्होंने कहा कि लीग का कोई भी सचिव बैठक बुला सकता है। ...
तय समय होगी गवर्निग काउंसिल की बैठक: शशांक
खास खबर - 8 hours ago
मुंबई। बीसीसीआई अध्यक्ष शशांक मनोहर ने गुरूवार को कहा कि आईपीएल और उसकी फ्रेंचाइजी टीमौं के खिलाफ जांच के मद्देनजर देशभर में जारी आयकर संबंधी जांच के बावजूद आईपीएल की गवर्निग काउंसिल की बैठक 26 अप्रैल को ही होगी। मनोहर ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि आईपीएल कमिश्नर ललित मोदी द्वारा एक फ्रेंचाइजी टीम के मालिक द्वारा मालिकाना हक हासिल करने के सिलसिले में नीतियों के उल्लंघन से जु़डा सवाल उठाए जाने के बावजूद ...
बैठक की तारीख पर मनोहर-मोदी में वाक युद्ध
Hindi- Economic times - 11 hours ago
मुंबई: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने 26 अप्रैल को होने वाली आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की बैठक को अवैध बताने वाले ललित मोदी की दलील खारिज कर दी है। बोर्ड ने कहा कि बैठक निर्धारित समय पर ही होगी। बीसीसीआई अध्यक्ष शशांक मनोहर ने कहा, 'यह उनकी राय है। हर किसी को अपनी राय जाहिर करने का हक है।' बीसीसीआई ने मोदी के इस तर्क को भी खारिज कर दिया कि आईपीएल फ्रेंचाइजी का हिस्सा होने के कारण एन श्रीनिवासन गवर्निंग काउंसिल की ...
मोदी ने कॉन्ट्रैक्ट का उल्लंघन किया : मनोहर
नवभारत टाइम्स - 12 hours ago
मुंबई।। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष शशांक मनोहर ने ट्विटर के जरिए कोच्चि फ्रैंचाइजी के मालिकों के नाम सार्वजनिक करने पर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के कमिश्नर ललित मोदी को जमकर लताड़ लगाई है। उन्होंने कहा कि मोदी ने ऐसा कर कॉन्ट्रैक्ट से जुड़ी गोपनीयता का उल्लंघन किया है। आईपीएल की कोच्चि फ्रैंचाइजी को लेकर उपजे विवाद पर मनोहर ने पहली बार खुलकर मीडिया से बात की। उन्होंने गुरुवार को संवाददाताओं ...
मोदी के बिना 26 को ही होगी बैठकः शशांक
हिन्दुस्तान दैनिक - 12 hours ago
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) अध्यक्ष शशांक मनोहर ने आईपीएल कमिश्नर ललित मोदी पर सीधा हमला बोलते हुए घोषणा की है कि बैठक मोदी के बिना 26 अप्रैल को ही होगी। उन्होंने साफ किया कि मोदी अगर बैठक में नहीं आ सकते तो कोई बात नहीं, लेकिन गवर्निंग काउंसिल की बैठक तय तारीख 26 अप्रैल को ही होगी। उल्लेखनीय है कि मोदी ने मेल के जरिए कहा था कि बैठक की तय तारीख को बदलकर 1 मई कर दिया जाए। जिसे शशांक ने ठुकरा दिया है। ...
बगावत पर उतरे मोदी, कहा 26 की बैठक अवैध
खास खबर - 14 hours ago
नई दिल्ली। इस्तीफा देने के लिए पड रहे दबाव के बीच आईपीएल कमिश्नर ललित मोदी ने भी बिना लडे मैदान न छोडने का मन बना लिया है। उन्होंने बीसीसीआई के अधिकारियों की ओर से आईपीएल गवर्निग काउंसिल की मीटिंग बुलाए जाने पर सवाल उठाया है। ललित मोदी ने बीसीसीआई अध्यक्ष शशांक मनोहर से साफ-साफ कह दिया है कि वह अभी अपना पक्ष रखने के लिए तैयार नहीं है, इसलिए आईपीएल गवर्निग काउंसिल की मीटिंग 26 को न बुलाई जाए। बताया जा रहा है कि कई ...
26 अप्रैल की बैठक में नहीं जाऊंगा: मोदी
डी-डब्लू वर्ल्ड - 19 hours ago
बीसीसीआई और इनकम टैक्स के बढ़ते हमलों के बीच आईपीएल कमिश्नर ललित मोदी का पलटवार. कहा, 26 अप्रैल को बुलाई गई बैठक में वे नहीं जाएंगे. बैठक को आधिकारिक मानने से इनकार किया. बोर्ड से कहा, मुझे थोड़ा वक्त चाहिए. बीसीसीआई चाहती है कि 26 अप्रैल की बैठक में आईपीएल विवाद का निर्याणक हल हो लेकिन ललित मोदी से साफ शब्दों में कह दिया है कि वह बैठक में शरीक नहीं होंगे. बुधवार को दुबई में वापस लौटे मोदी ने कहा, ''अगर एक मई की जगह बैठक 26 अप्रैल ...
मोदी पर बरसे बीसीसीआई अध्यक्ष
डी-डब्लू वर्ल्ड - 20 hours ago
अपनी गर्दन फंसती देख ललित मोदी पर सख़्त हुई बीसीसीआई. बोर्ड अध्यक्ष शंशाक मनोहर ने कहा, मोदी ने आईपीएल फ्रैंचाइजी वाली जानकारी तीन साल क्यों छुपाए रखी. इनकम टैक्स विभाग ने दूसरी बार मोदी से पूछताछ की. तीन साल तक भरपूर सहयोग देने के बाद अब बीसीसीआई ललित मोदी से ख़फ़ा है. बोर्ड पर मोदी पर कई बातों को छुपाने के आरोप लगा रहा है. बुधवार को बीसीसीआई अध्यक्ष ने कहा, ''सवाल यह उठता है कि मिस्टर मोदी ने आठ टीमों की फ्रैंचाइजी की ...
No comments:
Post a Comment