सतर्क रहें
-----------
गुप्तचर सुचना है कि 26 जनवरी के मद्दे नज़र पाकिस्तान और सीरिया के आतंकवादियों ने फेस बुक पर घुस पैठ कर आपकी आई डी हैक करने एवं अपने जाल में फंसा कर आपको ब्लैक मेल करने अथवा आपके नाम से किसी बड़ी वारदात करने की योजना बनाई है । ये भारतीय नामों से फ़र्ज़ी आई डी बनाते हैं । अतः प्रोफाइल चित्र पर किसी देवता , भगवान , बच्चे , दृश्य , पशु , खिलाड़ी , एक्टर , सिंगर , नेता , शहीद ,झंडा , दलित छात्र इत्यादि का फ़ोटो लगाने वालों को तुरन्त ब्लॉक करें । जिसकी प्रोफाइल पर स्वयं का चित्र नहीं है , वह आई डी फेक है ।
Saturday, January 23, 2016
Rajiv Nayan Bahuguna Bahuguna 3 hrs · सतर्क रहें ----------- गुप्तचर सुचना है कि 26 जनवरी के मद्दे नज़र पाकिस्तान और सीरिया के आतंकवादियों ने फेस बुक पर घुस पैठ कर आपकी आई डी हैक करने एवं अपने जाल में फंसा कर आपको ब्लैक मेल करने अथवा आपके नाम से किसी बड़ी वारदात करने की योजना बनाई है । ये भारतीय नामों से फ़र्ज़ी आई डी बनाते हैं । अतः प्रोफाइल चित्र पर किसी देवता , भगवान , बच्चे , दृश्य , पशु , खिलाड़ी , एक्टर , सिंगर , नेता , शहीद ,झंडा , दलित छात्र इत्यादि का फ़ोटो लगाने वालों को तुरन्त ब्लॉक करें । जिसकी प्रोफाइल पर स्वयं का चित्र नहीं है , वह आई डी फेक है ।
Pl see my blogs;
Feel free -- and I request you -- to forward this newsletter to your lists and friends!
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment