Palah Biswas On Unique Identity No1.mpg

Unique Identity No2

Please send the LINK to your Addresslist and send me every update, event, development,documents and FEEDBACK . just mail to palashbiswaskl@gmail.com

Website templates

Zia clarifies his timing of declaration of independence

what mujib said

Jyothi Basu Is Dead

Unflinching Left firm on nuke deal

Jyoti Basu's Address on the Lok Sabha Elections 2009

Basu expresses shock over poll debacle

Jyoti Basu: The Pragmatist

Dr.BR Ambedkar

Memories of Another day

Memories of Another day
While my Parents Pulin Babu and basanti Devi were living

"The Day India Burned"--A Documentary On Partition Part-1/9

Partition

Partition of India - refugees displaced by the partition

Thursday, July 4, 2013

अमिताभ बच्चन के नाम पत्र

अमिताभ बच्चन के नाम पत्र


सबो छत्तीसगढिया संगवारी मनला जय जोहार

"जय छत्तीसगढ़"के मायने होथे "छत्तीसगढ़ के जीत"

फरिया के कहिबो त छत्तीसगढ़ के मनखे मन के जीत

जौन जौन छत्तीसगढ़ के भुइंया ले मया करथे,

छत्तीसगढ़ के शोषण ,इन्हा के मनखे मन के शोषण के खिलाफ लड़ना चाहत हे , एखर बर सोचेबिचारे बर तियार हवय ,काम करना चाहत हे - हमर कम्युनिटी माँ जुरियाये बर सकलाये बर सबोला न्योतत हन

सबो झन जुरियाके सकलाके हमर छत्तीसगढ़ भुइंया,ओखर मनखे,उनकर जिन्गानी के बारे मा कान्ही कुछु लिखय

ऐसनेहे बिनती करत हन.

Jai Chhattisgarh- A community of People of Chhattisgarh proud of their Heritage!!!

Dear Friend Johar!

The literal meaning of "Jai Chhattisgarh" is victory of Chhattisgarh; or more specifically, victory of people of Chhattisgarh. Any person who loves Chhattisgarh and wishes to join in the fight against exploitation of the land and its people and is willing to work or even think towards this aim is invited to join.

You are invited to join and contribute your views on various Chhattisgarh-related topics you believe shapes our common destiny.

अमिताभ बच्चन के नाम पत्र

आदरणीय अमिताभ जी,
आज मेरे एक मित्र की कृपा से दिल्ली में रिलायन्स मेट्रो में बैठने का मौका मिला | इस पूरी मेट्रो ट्रेन के बाहर और अंदर गुजरात के बारे में आपके विज्ञापन बने हुए हैं | आप विज्ञापन में कह रहे हैं कि "कुछ वक्त तो गुजारिये गुजरात में "| अमिताभ जी मैं गुजरात में कुछ वक्त गुजारना चाहता हूँ | परन्तु नरेन्द्र भाई मोदी मुझे गुजरात में रुकने नहीं देते | मुझे गुजरात से बाहर फेंक देते हैं ! आप पूछेंगे कि मेरी गलती क्या है? तो अमिताभ जी मुझसे गलती यह हो गई थी कि मैं गुजरात के साबरकांठा जिले के कुछ आदिवासियों के गांव में गया था और मैंने कुछ आदिवासियों से उनकी भयानक मुश्किलों के बारे में सुनने की गलती कर दी थी |
अमिताभ जी, आप एक देशभक्त इंसान हैं, इसलिये प्लीज गुजरात के इन आदिवासियों के पास , सर्वाधिक प्राचीन सभ्यता के वारिसों के पास जाइये और उनसे उनकी तकलीफें सुनिये| और साथ में मिडिया को भी ले जाइये, मेरा दावा है नरेन्द्रभाई मोदी आपको भी पुलिस के मार्फ़त, उसी शाम गुजरात के बाहर जबरदस्ती फिंकवा देंगे, जैसे उन्होंने मुझे फिंकवाया था |
क्या आपको पता है? गुजरात में लाखों आदिवासी किसानों को सरकार द्वारा वन अधिकार के लाभ से वंचित किया गया है? गुजरात में आदिवासियों को वन भूमि के नए पट्टे देने के बजाय उन्हें उनकी पुश्तैनी खेती की जमीनों से भी पीट-पीट कर भगा दिया गया है | मैं इस तरह के अनेकों परिवारों से मिला और मैंने मिडिया को इन घटनाओं के बारे में बताया | अख़बारों ने मेरी यात्रा के बारे में में एक लेख छाप दिया जिसका शीर्षक था "स्वर्णिम नो साचो दर्शन" अर्थात "गुजरात सरकार के स्वर्णिम गुजरात का सच्चा दर्शन" बस अगली सुबह पुलिस की तीन जीपें मेरे पीछे लग गयीं| पहले उन्होंने कहा कि मेरी हर मीटिंग में पुलिस मेरे साथ रहेगी, ऐसा "ऊपर" से हुकुम है | मैं सहमत हो गया लेकिन रात होते-होते एस.पी. भी आ गया और अन्त में आधी रात में मेरी साइकल पुलिस ने अपनी जीप के ऊपर लादी और मुझे बरसते पानी में महाराष्ट्र की सीमा के भीतर ले जाकर फेंक दिया | मैं धन्यवाद देता हूँ नरेन्द्र भाई मोदी को कि उन्होंने मुझे जान से मरवाया नहीं |
आइये अमिताभ जी कुछ वख्त असली गुजरात में चलते हैं ! आइये अहमदाबाद के मुस्लिम शरणार्थियों के शिविर में चलते हैं ! यहाँ आपको कुछ माएं मिलेंगी , जिनकी छातियों का दूध सूख गया है , क्योंकि आँखों के सामने उनके बच्चों कों काट कर फेंक दिया गया था, और जो आज भी इस भयानक सच्चाई को स्वीकार नहीं कर पा रही है ! उन लड़कियों से मिलते हैं जिनके माँ पिता मारे जा चुके हैं ! उन नौजवानों की जलती आँखों में झाँक कर देखेंगे, जिनके सामने उनके पूरे परिवार को हमने जय श्री राम के नारे के उद्घोष के साथ जानवरों की तरह काट दिया और जिन्हें इस देश के न्याय तंत्र ने, इस देश की सरकार ने और हमारे समाज ने अपनी स्मृति से मिटा दिया है !
देखिये, नरेन्द्र भाई मोदी की तारीफ ना इस बात में है कि गुजरात में सोमनाथ का मंदिर है, ना नरेन्द्रभाई मोदी की वजह से गीर में शेर होते हैं ! और ना ही नरेन्द्रभाई मोदी के कारण कच्छ में सफ़ेद रेत में चांदनी खूबसूरत होती है | 
हाँ नरेन्द्र भाई मोदी के रहते हुए गुजरात के आदिवासी गांव में महिला भूख से मर जाये तो इसके लिये वो जिम्मेदार हैं| अगर गुजरात में आदिवासियों को जिन्दा रहने भर भी जमीन खेती करने के लिये ना दी जाये ! परन्तु २ लाख एकड़ जमीन आदानी, टाटा, अंबानी को दे दी जाये जिसमे सिर्फ ई.टीवी को एक लाख दो हजार एकड़ जमीन दे दी गई हो, तो इसकी जिम्मेदारी जरुर नरेन्द्रभाई मोदी की है |
अमिताभ जी इस बार जब आप गुजरात जाएँ तो सामजिक कार्यकर्ताओं से मिलिएगा ! अमित जेठवा की मौत और अनेकों कार्यकर्ताओं कों माओवादी कह कर जेल में डाल देने के कारण गुजरात में सामाजिक कार्यकर्त्ता दहशत में हैं !
आप भी इस बार कुछ समय बिताईयेगा अहमदाबाद की झोपडपट्टी में ! शहर चलाने वाले लाखों झोपडीवालों को साबरमती के किनारे से उनका घर तोड़कर मरने के लिये शहर से बाहर फेंक दिया गया है | उनके बच्चों ने हाथ जोड़ कर प्रार्थना की थी कि अंकल प्लीज़ हमारे घर मत तोडिये ! पर किसी ने नहीं सुना !
तो अमिताभ जी क्या आप तैयार हैं असली गुजरात में कुछ वख्त बिताने के लिये ?

No comments:

Post a Comment