Palah Biswas On Unique Identity No1.mpg

Unique Identity No2

Please send the LINK to your Addresslist and send me every update, event, development,documents and FEEDBACK . just mail to palashbiswaskl@gmail.com

Website templates

Zia clarifies his timing of declaration of independence

what mujib said

Jyothi Basu Is Dead

Unflinching Left firm on nuke deal

Jyoti Basu's Address on the Lok Sabha Elections 2009

Basu expresses shock over poll debacle

Jyoti Basu: The Pragmatist

Dr.BR Ambedkar

Memories of Another day

Memories of Another day
While my Parents Pulin Babu and basanti Devi were living

"The Day India Burned"--A Documentary On Partition Part-1/9

Partition

Partition of India - refugees displaced by the partition

Friday, July 23, 2010

अमित शाह समेत 15 के ख़िलाफ़ आरोप पत्र

अमित शाह समेत 15 के ख़िलाफ़ आरोप पत्र

http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2010/07/100723_cbi_chargesheet_vv.shtml

अमित शाह और नरेंद्र मोदी

अमित शाह मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के क़रीबी बताए जाते हैं

सोहराबुद्दीन शेख मुठभेड़ मामले की जाँच कर रहे केंद्रीय जाँच ब्यूरो (सीबीआई) ने अचानक शुक्रवार को आरोप पत्र दाख़िल कर दिया है.

इस आरोप पत्र में गुजरात में नरेंद्र मोदी सरकार में गृहराज्यमंत्री अमित शाह के अलावा कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों और दो बैंक अधिकारियों सहित 15 लोगों को इस मामले में शामिल बताया गया है और उन पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं.

सीबीआई ने दो सिपाहियों और एक इंस्पेक्टर को इस मामले से मुक्त करते हुए उनके नाम आरोप पत्र से हटा दिए हैं.

दूसरी ओर अमित शाह की ओर से एक अन्य अदालत में अग्रिम ज़मानत की याचिका दायर की थी जिसे अदालत ने ख़ारिज कर दिया है.

जानकार लोगों का कहना है कि आरोप पत्र दाख़िल होने के बाद सीबीआई के लिए अमित शाह की गिरफ़्तारी का रास्ता साफ़ हो गया है.

इससे पहले सीबीआई ने दो बार समन जारी करके अमित शाह को पूछताछ के लिए पेश होने को कहा था.

अमित शाह ने पहले तो शुक्रवार को सीबीआई के सामने पेश होने की बात कही थी लेकिन ऐन वक़्त पर उन्होंने अपने वकील को भेजकर प्रश्नावलि और समय मांगा था.

सीबीआई ने उनके दोनों अनुरोध ख़ारिज कर दिए थे और फिर शाम होते-होते उसने आरोप पत्र दाखिल कर दिया.

सोहराबुद्दीन के कथित फ़र्ज़ी मुठभेड़ में मारे जाने के मामले में राज्य सरकार की जाँच से असंतुष्ट सुप्रीम कोर्ट ने मामले की जाँच सीबीआई को सौंपी थी.

आरोप पत्र

अमित शाह

आरोप पत्र में अमित शाह सहित सभी 15 लोगों के ख़िलाफ़ गंभीर आरोप लगाए गए हैं

सीबीआई ने अतिरिक्त मुख्य न्यायाधीश की अदालत में सोहराबुद्दीन के कथित फ़र्ज़ी मुठभेड़ में मारे जाने और उनकी पत्नी क़ौसर बी की हत्या के मामले में पहला आरोप पत्र दाखिल किया.

सीबीआई ने आरोप पत्र दाखिल करते हुए कहा कि चूंकि उन्हें सुप्रीम कोर्ट को इस मामले की जाँच पर रिपोर्ट देनी है इसलिए जल्दी आरोप पत्र दाख़िल करना चाहते हैं. इससे पहले सीबीआई ने संकेत दिए थे कि वह 26 जुलाई तक आरोप पत्र पेश करेगी.

आरोप पत्र में नरेंद्र मोदी के क़रीबी और उनके मंत्रिमंडल में गृहराज्यमंत्री अमित शाह का भी नाम लिया गया है और कहा गया है कि सीबीआई के पास उनके ख़िलाफ़ पर्याप्त सबूत हैं.

दिल्ली में सीबीआई के प्रवक्ता ने बताया कि इसके अलावा जिन लोगों के नाम आरोप पत्र में शामिल किए गए हैं उनमें एक पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी), दो पुलिस अधीक्षक (एसपी), दो पुलिस उप अधीक्षक (डीएसपी), तीन निरीक्षक (इंस्पेक्टर), तीन उप निरीक्षक (सब इंस्पेक्टर), गुजरात अपराध शाखा के डीसीपी और एडीसी बैंक के दो शीर्ष अधिकारी शामिल हैं.

प्रवक्ता के अनुसार 201, 302, 365, 368 और 384 के तहत आरोप लगाए गए हैं जो हत्या, अपहरण, सबूत नष्ट करना और प्रताड़ना की धाराएँ हैं.

लेकिन दूसरी ओर सेशन कोर्ट में न्यायमूर्ति जीके उपाध्याय की अदालत में अमित शाह की ओर से उनके वकील मितेश अमीन ने अग्रिम ज़मानत की अर्ज़ी लगाई थी जिसे अदालत ने ख़ारिज कर दिया है.

अहमदाबाद में दिव्य भास्कर के कार्यकारी संपादक अजय उमठ का कहना है कि आरोप पत्र के बाद एक तो सीबीआई को यह अधिकार मिल गया है कि वह कभी भी अमित शाह को गिरफ़्तार कर ले और दूसरे इसके बाद अग्रिम ज़मानत का केस अपने आप कमज़ोर हो गया था.

मामला

सोहराबुद्दीन शेख़

सोहराबुद्दीन शेख़ वर्ष 2005 में मारे गए थे

वर्ष 2005 में सोहराबुद्दीन शेख़ मारे गए थे. उस समय ये दावा किया गया था कि सोहराबुद्दीन शेख़ गुजरात और राजस्थान पुलिस के साथ हुए मुठभेड़ में मारे गए थे.

आरोप ये भी है कि सोहराबुद्दीन शेख़ के अलावा उनकी पत्नी कौसर बी और तुलसी प्रजापति को एक बस स्टैंड से अगवा किया गया था.

आरोप है कि कौसर बी को भी मार दिया गया है, लेकिन उनका शव तो अब तक बरामद नहीं हुआ है. एक साल बाद तुलसी प्रजापति भी कथित फ़र्जी मुठभेड़ में मारे गए.

बाद में कई जाँच से यह बात सामने आई कि सोहराबुद्दीन शेख़ को फ़र्जी मुठभेड़ में मारा गया था. सुप्रीम कोर्ट ने इस साल के शुरू में इस मामले की जाँच सीबीआई को सौंप दी थी.

सीबीआई का दावा है कि उसके पास अमित शाह के ख़िलाफ़ पर्याप्त सबूत हैं.

दूसरी ओर एक बयान जारी करके अमित शाह ने कहा है कि उन्होंने कुछ भी ग़लत नहीं किया है. अमित शाह ने कहा है कि उन्हें जिस तरह जल्दबाज़ी में नोटिस जारी किया गया है, उससे यही शक़ होता है कि इसमें राजनीतिक दखलंदाज़ी है.

आरोप है कि गृह राज्य मंत्री अमित शाह उन दाग़ी पुलिस अधिकारियों के साथ संपर्क में थे, जिन पर सोहराबुद्दीन को फ़र्जी मुठभेड़ में मारने का आरोप है.

इनमें से कई अधिकारी इस समय जेल में बंद हैं. इनमें प्रमुख हैं अभय चूडासमा, डीजी वंज़ारा और राजकुमार पांडियन.



अमित शाह समेत 15 के ख़िलाफ़ आरोप पत्र

बीबीसी हिन्दी - ‎41 मिनट पहले‎
सोहराबुद्दीन शेख मुठभेड़ मामले की जाँच कर रहे केंद्रीय जाँच ब्यूरो (सीबीआई) ने अचानक शुक्रवार को आरोप पत्र दाख़िल कर दिया है. इस आरोप पत्र में गुजरात में नरेंद्र मोदी सरकार में गृहराज्यमंत्री अमित शाह के अलावा कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों और दो बैंक अधिकारियों सहित 15 लोगों को इस मामले में शामिल बताया गया है और उन पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं. सीबीआई ने दो सिपाहियों और एक इंस्पेक्टर को इस मामले से मुक्त करते हुए उनके नाम आरोप ...

'अमित शाह ने कहा था- कौसर बी का जिंदा रहना खतरनाक होगा'

दैनिक भास्कर - ‎1 घंटा पहले‎
अहमदाबाद. सोहराबुद्दीन 'फर्जी' मुठभेड़ कांड में आरोपी गुजरात के गृह राज्य मंत्री अमित शाह ने कहा था कि कौसर बी का जिंदा रहना बेहद खतरनाक होगा। कौसर, सोहराबुद्दीन की बीवी थी। गुजरात पुलिस के दो इंस्पेक्टरों - एनवी चौहान तथा वीएल सोलंकी - ने सीबीआई को अहम बयान दिए हैं। चौहान ने बताया है कि मेरे सामने डीजी वंजारा आरहम फार्म हाउस में बैठे थे। तभी उनके फोन की घंटी बजी। उनकी बातचीत से पता चला कि वह फोन मंत्री अमित शाह का था। ...

अमित शाह की अग्रिम जमानत की याचिका खारिज

डी-डब्लू वर्ल्ड - ‎41 मिनट पहले‎
गुजरात की अदालत ने गृह राज्य मंत्री अमित शाह की अग्रिम जमानत की याचिका खारिज कर दी है. सीबीआई की चार्जशीट में अमित शाह का नाम सोहराबुद्दीन फर्जी मुठभेड़ के मामले में शामिल है. अमित शाह को गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी का करीबी माना जाता है. उन्हें सीबीआई ने शुक्रवार को दोबारा समन किया था और दोपहर एक बजे आने के लिए कहा था लेकिन शाह हाजिर नहीं हुए. उनके वकील मितेश अमीन ने सीबीआई से और समय मांगा और सवालों की सूची मांगी ...

सोहराबुद्दीन मामला : अमित शाह की अग्रिम जमानत अर्जी खारिज

हिन्दुस्तान दैनिक - ‎41 मिनट पहले‎
सोहराबुद्दीन फर्जी मुठभेड़ मामले में आरोपी गुजरात के गृह राज्य मंत्री अमित शाह की अग्रिम जमानत की अर्जी न्यायालय ने शुक्रवार को खारिज कर दी। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने शाह को इस मामले में पूछताछ के लिए शुक्रवार दोपहर एक बजे तक पेश होने की मोहलत दी थी, लेकिन शाह ने अग्रिम जमानत के लिए न्यायालय में अर्जी दाखिल कर दी। इस बीच सीबीआई ने शाह के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल कर दिया है। उनके खिलाफ हत्या और आपराधिक षडयंत्र रचने का ...

अमित शाह की मुश्किलें बढ़ीं, अग्रिम जमानत अर्जी खारिज

खास खबर - ‎7 मिनट पहले‎
अहमदाबाद/नई दिल्ली। सीबीआई की एक विशेष अदालत ने शुक्रवार को गुजरात के गृह राज्यमंत्री अमित शाह की अग्रिम जमानत अर्जी खारिज कर दी। इससे पहले शुक्रवार को ही सोहराबुद्दीन फर्जी मुठभे़ड मामले में सीबीआई ने पूर्व पुलिस उप आयुक्त अभय चौदास्मा के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया जिसमें आरोपियों की सूची में अमित शाह का नाम भी शामिल है। सीबीआई द्वारा सम्मन जारी किए जाने के बावजूद शाह दूसरे दिन भी पूछताछ के लिए सीबीआई के समक्ष पेश ...

अमित शाह की अग्रिम जमानत याचिका खारिज

एनडीटीवी खबर - ‎34 मिनट पहले‎
गुजरात के मंत्री अमित शाह की अग्रिम जमानत याचिका एक विशेष अदालत ने खारिज कर दी। सोहराबुद्दीन शेख फर्जी मुठभेड़ मामले में शाह को सीबीआई के सामने उपस्थित होना था लेकिन वह पेश नहीं हुए। सीबीआई की विशेष अदालत के न्यायाधीश जीके उपाध्याय ने तकनीकी आधार पर शाह की याचिका खारिज कर दी। अदालत के अनुसार उन्होंने यह जिक्र नहीं किया था कि उन्हें भारतीय दंड संहिता की किस धारा के तहत आरोपी बनाया गया है। इसके पहले, शाह ने अपने वकील ...

सोहराबुद्दीन केस : चार्जशीट दाखिल, अमित शाह की गिरफ्तारी का रास्ता साफ

खास खबर - ‎1 घंटा पहले‎
अहमदाबाद। सीबीआई ने सोहराबुद्दीन शेख मुठभे़ड मामले में गुजरात के गृह राज्यमंत्री अमित शाह सहित 15 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी है। अब अमित शाह की गिरफ्तारी कभी हो सकती है, क्योंकि अदालत ने उनकी अग्रिम जमानत की अर्जी को खारिज कर दिया है। अमित शाह पर गंभीर आपराधिक धाराएं लगाई गई हैं। इससे पहले अमित शाह ने सीबीआई से और समय चाहा था और उनसे पूछे जाने वाले सवालों की प्रश्नावली मांगी थी, जिसे सीबीआई ने ठुकरा दिया था। ...

अमित शाह के खिलाफ चार्जशीट दायर

एनडीटीवी खबर - ‎1 घंटा पहले‎
सीबीआई ने सोहराबुद्दीन फर्जी मुठभेड़ मामले में गुजरात के गृह राज्यमंत्री अमित शाह के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है। यह चार्जशीट अहमदाबाद की सीबीआई अदालत में पेश की गई है। करीब 30000 पन्नों की इस चार्जशीट में अमित शाह पर हत्या, अपहरण, आपराधिक साजिश, जबरन बंधक बनाने और सबूत मिटाने जैसे गंभीर आरोप लगाए गए हैं। इससे पहले दो बार सीबीआई ने समन भेजकर अमित शाह को पेश होने को कहा, लेकिन वह सीबीआई के सामने पेश नहीं हुए। इस बीच, अमित शाह ...

शाह के खिलाफ चार्जशीट दाखिल, हो सकती है गिरफ्तारी

हिन्दुस्तान दैनिक - ‎2 घंटे पहले‎
सोहराबुद्दीन फर्जी मुठभेड़ मामले में दो समन मिलने के बावजूद पूछताछ के लिए पेश न होने वाले गुजरात के गृह राज्य मंत्री अमित शाह के खिलाफ सीबीआई ने चार्जशीट दाखिल कर दी है। अगर शाह की अग्रिम जमानत की अर्जी खारिज होती है तो उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट भी जारी हो सकता है। चार्जशीट में पुलिस अधिकारी अभय चूडास्मा को भी अभियुक्त बनाया गया है। 30 हजार पेज की इस चार्जशीट में गुजरात के गृह राज्य मंत्री अमित शाह पर कई गंभीर आरोप हैं, ...

शाह को और समय देने से इनकार

बीबीसी हिन्दी - ‎4 घंटे पहले‎
सोहराबुद्दीन शेख मुठभेड़ मामले की जाँच कर रहे केंद्रीय जाँच ब्यूरो (सीबीआई) ने गुजरात के गृहराज्यमंत्री अमित शाह को और समय देने से इनकार कर दिया है. अमित शाह ने अपने वकील मितिश अमीन के माध्यम से सीबीआई से अनुरोध किया था कि उन्हें सीबीआई के सामने पेश होने के लिए और समय दिया जाए लेकिन सीबीआई ने इस अनुरोध को ख़ारिज कर दिया है. पहले अमित शाह ने सीबीआई के सामने पेश होने की घोषणा कर चुके थे लेकिन ऐन वक़्त पर उन्होंने सीबीआई के ...

गृहराज्य मंत्री अमित शाह ने मांगा समय, सीबीआई ने किया खारिज

दैनिक भास्कर - ‎5 घंटे पहले‎
अहमदाबाद सोहराबुद्दीन फर्जी मुठभेड़ मामले में गुजरात के गृहराज्य मंत्री अमित शाह गुरुवार को सीबीआई के समक्ष पेश नहीं हुए थे। लेकिन उन्होनें शुक्रवार को पेश होने का आश्वासन दिया था। पर ताज़ा मिली जानकारी के अनुसार शाह ने सीबीआई से पेश होने के लिए कुछ और समय मांगा है। शाह को आज एक बजे सीबीआई के समक्ष पेश होना था। अभी मिली जानकारी के अनुसार सीबीआई ने शाह की इस मांग को खारिज कर दिया है। उनके खिलाफ जांच एजेंसी ने समन जारी ...

हाजिर नहीं हुए शाह, सीबीआई ने भेजा तीसरा समन

दैनिक भास्कर - ‎4 घंटे पहले‎
अहमदाबाद. शोहराबुद्दीन फर्जी मुठभेड़ मामले की जांच कर रही सीबीआई ने आज गुजरात के गृह राज्य मंत्री अमित शाह को दूसरे समन पर भी पूछताछ के लिए न पहुंचने के बाद तीसरा समन भेजा है। समन लेकर खुद सीबीआई की टीम अमित शाह के दफ्तर पहुंची है। गौरतलब है कि शोहराबुद्दीन मुठभेड़ मामले में सीबीआई ने अमित शाह को संदेह के घेरे में लिया है और कल उन्हें पूछताछ के लिए समन भेजा था। अमित कल सीबीआई के समक्ष प्रस्तुत नहीं हुए थे और आज हाजिर होने ...

शाह ने मांगा पेशी के लिए समय, सीबीआई ने ठुकराया

हिन्दुस्तान दैनिक - ‎5 घंटे पहले‎
गुजरात के गृह राज्यमंत्री अमित शाह ने सोहराबुद्दीन फर्जी मुठभेड़ मामले में पूछताछ के वास्ते केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के सामने पेश होने के लिए उससे और समय मांगा, जिसे सीबीआई ने ठुकरा दिया। सीबीआई ने उन्हें गुरुवार को ही ब्यूरो के समक्ष हाजिर होने के लिए बुलाया था, लेकिन उन्होंने उसके समन का जवाब नहीं दिया, जिसके बाद उन्हें शुक्रवार दोपहर तक ब्यूरो के सम्मुख पेश होने का समय दिया गया था। सीबीआई कार्यालय जाने के बाद ...

सीबीआई के सामने पेश नहीं हुए अमित शाह

That's Hindi - ‎3 घंटे पहले‎
सीबीआई के समक्ष खुद हाजिर होने की बजाय शाह ने अपने वकील मितेश अमीन को भेजा। अमीन ने प्रश्नावली मांगी लेकिन सीबीआई ने उन्हें इसे देने से इंकार कर दिया। गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के करीबी माने जाने वाले शाह पर शेख की फर्जी मुठभेड़ में शामिल पुलिसकर्मियों को फोन करने का आरोप है। राज्य पुलिस का दावा है कि शेख लश्कर-ए-तैयबा का आतंकवादी था। गुजरात के आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) ने शेख को 26 नवंबर 2005 को एक कथित फर्जी ...

सीबीआई के समक्ष पेश नहीं हुए अमित शाह, एन वक्त पर पलटे

खास खबर - ‎3 घंटे पहले‎
अहमदाबाद। सोहराबुद्दीन केस में गुजरात के गृह राज्यमंत्री अमित शाह सीबीआई के सामने शुक्रवार को भी पेश नहीं हुए। उन्होंने आज पेश होने की घोषणा की थी, मगर एन वक्त पर पलट गए और अपने वकील मीतेश अमीन को सीबीआई के समक्ष पेश होकर और समय मांगने के लिए भेज दिया। सीबीआई अधिकारियों से मिलने आए उनके वकील अमीन ने पत्रकारों को बताया कि यह मामला बहुत पुराना है और सीबीआई ने उन्हें काफी कम समय दिया है। उन्होंने कहा कि उनके मुवक्किल सीबीआई ...

ऐन वक़्त पर पेशी से पलटे अमित शाह

बीबीसी हिन्दी - ‎7 घंटे पहले‎
सोहराबुद्दीन मामले में आज सीबीआई के सामने पेश होने की घोषणा कर चुके गुजरात के गृह राज्य मंत्री अमित शाह ने ऐन वक़्त पर पलटा खाया है. अब उन्होंने अपने वकील अमितेश अमीन के माध्यम से सीबीआई के सामने पेश होने के लिए और समय मांगा है. सीबीआई अधिकारियों से मिलने आए उनके वकील ने पत्रकारों से बातचीत में कहा है कि ये मामला बहुत पुराना है और सीबीआई ने उन्हें काफ़ी कम समय दिया है. उन्होंने कहा कि वे सीबीआई के साथ सहयोग करने के लिए ...

अमित शाह की ज़मानत याचिका खारिज

समय - ‎2 घंटे पहले‎
समन जारी होने के बाद अमित शाह ने अग्रिम ज़मानत के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। दूसरी तरफ गुजरात के गृह राज्य मंत्री अमित शाह के खिलाफ चार्जशीट दायर हो गई है। सीबीआई ने शुक्रवार को ये चार्जशीट दायर कर दी है। इसमें 14 दूसरे लोगों को भी आरोपी बनाया गया है। गुजरात के गृह राज्य मंत्री अमित शाह के बारे में कहा गया है कि सोहराबुद्दीन के एनकाउंटर में उनकी भूमिका अहम है।

सीबीआई के सामने हाजिर नहीं हुए शाह

दैनिक भास्कर - ‎6 घंटे पहले‎
गांधीनगर। आज निर्धारित समय तक गुजरात के गृह राज्य मंत्री अमित शाह सीबीआई के सामने पेश नहीं हुए अलबत्ता उनके वकील ने सीबीआई से पूछे जाने वाले सवालों की लिस्ट जरूर मांगी। गौरतलब है कि शौहराबुद्दीन फर्जी मुठभेड़ मामले में कल सीबीआई ने गुजरात के गृह राज्य मंत्री और मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के करीबी अमित शाह को समन भेज सीबीआई के सामने प्रस्तुत होने को कहा था। लेकिन अमित शाह कल सीबीआई के सामने नहीं आए थे और उन्होंने आज पेश ...

सोहराबुद्दीन मुठभे़ड : साजिश के सूत्रधार थे अमित शाह!

खास खबर - ‎5 घंटे पहले‎
अहमदाबाद। गुजरात मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के नजदीकी और राज्य के गृह मंत्री अमित शाह सोहराबुद्दीन फर्जी मुठभे़ड मामले में फंसते नजर आ रहे हैं। उन्हें सीबीआई शुक्रवार को पूछताछ के लिए तलब किया है। अब तक की पूछताछ में सीबीआई के सामने ये तथ्य सामने आए हैं कि ये एनकाउंटर फिक्स थे और शाह ने ही इसके आदेश दिए थे। इस मामले में चार आईपीएस पुलिस अफसर सींखचों के पीछे हैं। कुछ समाचार चैनलों का दावा है कि उनके कुछ ऎसे दस्तावेज हाथ ...

आज सीबीआई के सामने पेश होंगे शाह

दैनिक भास्कर - ‎8 घंटे पहले‎
गांधीनगर। बहुचर्चित सोहराबुददीन शेख फर्जी मुठभेड़ मामले में गुजरात के गृह राज्य मंत्री अमित शाह को सीबीआई के समन भेजने के बाद आज पेशी होगी। गौरतलब है कि गुरूवार को सीबीआई के समन भेजे जाने के बावजूद वह जांच एजेंसी के समक्ष उपस्थित नहीं हुए थे। शाह को भेजे गए दूसरे नोटिस में सीबीआई ने उन्हें दोपहर एक बजे तक पेश होने का निर्देश दिया है। शाह ने अपने बयान में कहा है कि उनके खिलाफ सियासी एनकाउंटर की साजिश रची जा रही है और उनका ...

सोहराबुद्दीन के मामले में फंसे गुजरात के मंत्री

डी-डब्लू वर्ल्ड - ‎7 घंटे पहले‎
सोहराबुद्दीन के एनकाउंटर के मामले में गुजरात के राज्यमंत्री अमित शाह ने सीबीआई के सामने पेश होने के लिए समय मांगा, वकील ने कहा, सीबीआई ने बहुत कम समय दिया. आज शाह को सीबीआई के सामने पेश होना था. मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के करीबी समझे जाने वाले प्रादेशिक गृह राज्यमंत्री अमित शाह को सोहराबुद्दीन मामले में सवालों के जवाब देने हैं. सन 2005 में एक जाली एनकाउंटर में सोहराबुद्दीन शेख की हत्या कर दी गई थी. अमित शाह को गुरुवार को भी ...

'शाह से पूछताछ जरूरी', वकील ने कहा कल होंगे पेश

हिन्दुस्तान दैनिक - ‎२२-०७-२०१०‎
सीबीआई ने गुजरात के गृह राज्यमंत्री अमित शाह से पूछताछ को जरूरी बताते हुए कहा कि वह सोहराबुद्दीन शेख फर्जी मुठभेड़ की परिस्थितियों से वाकिफ हैं। शाह के वकील महेश जेठमलानी के मुताबिक उनके मुवक्किल सोहराबुद्दीन शेख फर्जी मुठभेड़ कांड मामले में पूछताछ के लिए शुक्रवार को सीबीआई के सामने पेश होंगे। सीबीआई के प्रवक्ता हर्ष भाल ने कहा कि गुजरात के गृह राज्यमंत्री को पूछताछ के लिए समन जारी किया गया है क्योंकि वह मामले की ...

गुजरात के मंत्री को सीबीआई का समन

बीबीसी हिन्दी - ‎२१-०७-२०१०‎
केंद्रीय जाँच ब्यूरो (सीबीआई) ने सोहराबुद्दीन शेख़ फ़र्जी मुठभेड़ मामले में गुजरात के गृह राज्य मंत्री अमित शाह से पूछताछ के लिए समन जारी किया है. अमित शाह को गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी का काफ़ी क़रीबी माना जाता है. अमित शाह पर आरोप है कि वे लगातार उन पुलिस अधिकारियों से संपर्क में थे, जो फ़र्जी मुठभेड़ के मामले में जेल में बंद हैं. सीबीआई ये दावा करती है कि उसके पास गुजरात के गृह मंत्री के ख़िलाफ़ काफ़ी सबूत हैं. ...

शाह को समन : गुजरात ने दिया मदद करने का आश्वासन

हिन्दुस्तान दैनिक - ‎२२-०७-२०१०‎
गुजरात सरकार ने सोहराबुद्दीन फर्जी मुठभेड़ मामले में गृह राज्य मंत्री अमित शाह को समन जारी किए जाने के मुद्दे पर कहा कि वह कानूनी प्रक्रिया में सहयोग करेगी। सरकार के प्रवक्ता जयनारायण व्यास ने कहा कि समन जारी किए जाने के बारे में मुझे मीडिया से जानकारी मिली। कानून की जो भी प्रक्रिया होगी, उसका पालन किया जाएगा। सीबीआई ने सोहराबुद्दीन फर्जी मुठभेड़ मामले में शाह को आज समन जारी कर पूछताछ के लिए पेश होने को कहा था। ...

सीबीआई के समक्ष उपस्थित नहीं हुए शाह

प्रभात खबर - ‎5 घंटे पहले‎
अहमदाबाद: वर्ष 2005 के सोहराबुद्दीन फर्जी मुठभेड़ मामले में गुजरात के गृह राज्य मंत्री अमित शाह आज भी निर्धारित समय पर सीबीआई के समक्ष पूछताछ के लिए उपस्थित नहीं हुए.उधर शाह के वकील मीतिश अमीन ने सीबाआई से और समय मांगते हुए शाह से पूछे जानेवाले प्रश्नों की सूची मांगी. लेकिन सीबीआई ने प्रश्नों की सूची देने से इनकार कर दिया. सूत्रों के अनुसार सीबाआई द्वारा सीधे-सीधे पूछे जानेवाले सवालों से बचने के लिए यह एक रणनीतिक कदम है. ...

पेशी पर नहीं पहुंचे मोदी के मंत्री अमित शाह

डी-डब्लू वर्ल्ड - ‎२२-०७-२०१०‎
गुजरात के गृह राज्य मंत्री अमित शाह सीबीआई के समन पर पेशी के लिए हाजिर नहीं हुए. मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के करीबी शाह से सोहराबुद्दीन फर्जी मुठभेड़ कांड में पूछताछ होनी थी. अब सीबीआई ने उन्हें शुक्रवार को फिर बुलाया है. यह पहला मौका है जब गुजरात पुलिस की फर्जी मुठभेड़ में राज्य सरकार के मंत्री को समन भेजा गया है. यह मुठभेड़ नवंबर 2005 की है जिसमें सोहराबुद्दीन को आतंकवादी बता कर मार गिराया गया था. जब शाह समन के मुताबिक ...

सोहराबुद्दीन फर्जी मुठभेड मामले में खबरें लीक कराई जा रही हैं: भाजपा

खास खबर - ‎9 घंटे पहले‎
नई दिल्ली। बहुचर्चित सोहराबुद्दीन शेख फर्जी मुठभे़ड मामले में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने चयनित खबरें मीडिया के माध्यम से लीक कराए जाने का आरोप लगाते हुए कहा है कि वह केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के राजनीतिक दुरूपयोग पर आवश्यक कदम उठाएगी। इस मामले में सीबीआई द्वारा गुजरात के गृह राज्यमंत्री अमित शाह को सम्मन भेजे जाने के सवाल पर भाजपा प्रवक्ता रविशंकर प्रसाद ने कहा कि पहले की दो जांचों में शाह का नाम नहीं था। ...

सोराबुद्दीन फर्जी मुठभे़ड मामला: सीबीआई का गुजरात के गृह मंत्री को समन

खास खबर - ‎२२-०७-२०१०‎
नई दिल्ली। सीबीआई ने गुजरात के गृह राज्य मंत्री अमित शाह को सोहराबुद्दीन शेख फर्जी मुठभे़ड मामले में उसके समक्ष गुरूवार को उपस्थित होने का समन भेजा है। सीबीआई के आईजी पी कंदास्वामी ने बताया कि शाह को सीबीआई के समक्ष आज गांधीनगर कार्यालय में उपस्थित होने के लिए कहा गया है। शाह हाल ही केबिनेट की बैठकों में नहीं गए हैं तथा अपने कार्यालय भी नहीं जा रहे हैं। बुधवार को भी हुई कैबिनेट की बैठक में वे नहीं गए। वहीं सूत्रों ने ...

सोहराबुद्दीन मामला: सीबीआई के समक्ष पेश नहीं हुए शाह

खास खबर - ‎२२-०७-२०१०‎
गांधीनगर। गुजरात के गृह राज्य मंत्री अमित शाह गुरूवार को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के समक्ष पेश नहीं हुए। सीबीआई ने वर्ष 2005 में अहमदाबाद में कथित फर्जी मुठभे़ड में हुई सोहराबुद्दीन शेख की हत्या से जु़डे मामले में उनको समन भेजा था। सीबीआई ने बाद में दूसरा नोटिस भेजकर उनको शुक्रवार दोपहर एक बजे तक एजेंसी के सामने पेश होने का निर्देश दिया है। इससे पहले राज्य सरकार के आधिकारिक प्रवक्ता और स्वास्थ्य मंत्री जयनारायण ...

सीबीआई के सामने पेश नहीं हुए शाह

डी-डब्लू वर्ल्ड - ‎२२-०७-२०१०‎
गुजरात के गृह राज्य मंत्री अमित शाह सीबीआई के समन पर गुरुवार को पेशी के लिए हाजिर नहीं हुए. शाह से सोहराबुद्दीन फर्जी मुठभेड़ कांड में पूछताछ होनी थी. यह पहला मौका है जब गुजरात पुलिस की फर्जी मुठभेड़ में राज्य सरकार के मंत्री को समन भेजा गया है. यह मुठभेड़ नवंबर 2005 की है जिसमें सोहराबुद्दीन को आतंकवादी बता कर मार गिराया गया था. जब शाह समन के मुताबिक गुरुवार को दोपहर एक बजे तक सीबीआई के दफ्तर में नहीं पहुंचे तो सीबीआई ने ...

मुठभेड़ के लिए एक बजे का इंतजार!

दैनिक भास्कर - ‎12 घंटे पहले‎
यह लगभग तय हो गया है कि गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के विश्वस्त सहयोगी और गृह राज्यमंत्री अमित शाह, सोहराबुद्दीन फर्जी मुठभेड़ के मामले में शुक्रवार को सीबीआई के सामने पेश होने वाले हैं। गुरुवार को उन्हें हाजिर होना था पर वे नहीं हुए। वर्ष 2002 के दंगों के दौरान हुए गुलबर्ग सोसायटी मामले में जांच कर रही स्पेशल इन्वेस्टीगेशन टीम के सामने उपस्थित होकर अपना बयान देने के मामले में मुख्यमंत्री मोदी ने भी पहले तो ऐसा ही ...

अमित शाह इस्तीफा दें: कांग्रेस

खास खबर - ‎२२-०७-२०१०‎
नई दिल्ली। सीबीआई द्वारा वर्ष 2005 में कथित फर्जी मुठभे़ड में हुई सोहराबुद्दीन शेख की हत्या के सिलसिले में गुजरात के गृह राज्य मंत्री अमित शाह को भेजे गए समन के मद्देनजर कांग्रेस ने उनके इस्तीफे की मांग की है। कांग्रेस प्रवक्ता मनीष तिवारी ने कहा, ""यह मामला आरोपी, जांच एजेंसी और अदालत के बीच का है। हम बस यह चाहते हैं कि मामले में न्याय मिले।"" उन्होंने कहा, ""राज्य में कानून-व्यवस्था का जिम्मा संभाल रहे मंत्री को यदि कथित ...

सोहराबुद्दीन कांडः सीबीआई के सामने पेश होंगे शाह

आज तक - ‎२२-०७-२०१०‎
गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी के करीबी सहयोगी गृह राज्यमंत्री अमित शाह सोहराबुद्दीन शेख फर्जी मुठभेड़ कांड के सिलसिले में पूछताछ के लिये आज सीबीआई के सामने हाजिर नहीं हुए लेकिन कहा कि जांच एजेंसी द्वारा आज दोबारा समन जारी किये जाने के बाद वह अब उसके कार्यालय में शुक्रवार को उपस्थित होंगे. ऐसा पहली बार है जब राज्य के किसी मंत्री को कथित फर्जी पुलिस मुठभेड़ कांड मामले में पूछताछ के लिये समन जारी किया गया है. ...

गुजरात के गृह राज्यमंत्री को सीबीआई का समन

एनडीटीवी खबर - ‎२२-०७-२०१०‎
सीबीआई ने गुजरात के गृह राज्य मंत्री अमित शाह को समन भेजा है। सीबीआई ने सोहराबुद्दीन फर्जी मुठभेड़ मामले में शाह को समन भेजा है। शाह को गुरुवार दोपहर एक बजे तक गांधीनगर में सीबीआई के दफ्तर में पेश होने के लिए कहा गया है। अमित शाह पिछले कई दिनों से गायब चल रहे हैं। सीबीआई महानिरीक्षक पी कंडास्वामी ने बताया ''शाह को गुरुवार को सीबीआई के गांधीनगर कार्यालय में पेश होने को कहा गया है।'' शाह पिछले दिनों मंत्रिमंडल की बैठकों में ...

पूछताछ से पहले अमित देंगे इस्तीफा !

प्रभात खबर - ‎7 घंटे पहले‎
अहमदाबादः सोहराबुद्दीन फर्जी मुठभेड़ केस के मामले में गुजरात के गृह राज्य मंत्री तथा मुख्य मंत्री नरेंद्र मोदी के नजदीकी माने जाने वाले अमित शाह सीबीआई द्वारा पूछताछ किये जाने के पहले अपने पद से इस्तीफा दे सकते है. शाह सीबीआई की अदालत में आज दोपहर 12.30 बजे पेश होंगे और हो सकता है कि उन्हें वहीं से गिरफ्तार कर लिया जाएगा. सीबीआई जांच टीम के एक प्रवक्ता ने बताया कि हमलोगों के पास शाह के सोहराबुद्दीन फर्जी मुठभेड़ में शामिल ...

शाह पर शिकंजा, सीबीआई के सामने होंगे पेश

एनडीटीवी खबर - ‎19 घंटे पहले‎
गुजरात के गृह राज्य मंत्री अमित शाह पर सोहराबुद्दीन फर्जी मुठभेड़ मामले में ऊंगली उठ रही है। शुक्रवार को वह सीबीआई के सामने पेश होंगे। सोहराबुद्दीन और उसकी बीवी कौसर बी के फर्जी एनकाउंटर मामले में सीबीआई को शक है कि शाह ने ही मुठभेड़ का आदेश दिया था। इस मामले में चार आईपीएस अफसर जेल में हैं और मामले में मोदी सरकार पर कई सवाल उठाए गए हैं। अब एनडीटीवी इंडिया के पास सबूत हैं कि शाह ने खुद हत्या करवाने के आदेश फोन पर दिए थे और ...

अमित शाह को तीसरा समन भेजा गया

Tarakash - ‎2 घंटे पहले‎
दो-दो समन जारी करने के बाद भी सीबीआई के समक्ष प्रस्तुत न होने पर सीबीआई ने अमित शाह के विरूद्ध गिरफ्तारी वारंट जारी करवाने लिए सीबीआई की विशेष अदालत का दरवाजा खटखटाया है. दुसरी ओर अमित शाह के वकील मितेश अमिन ने भी भी अग्रीम जमानत के लिए कार्यवाही शुरू कर दी है. प्राप्त सुत्रों से यह भी पता चला है कि शाह को तीसरा समन भी जारी किया गया है तथा कल दुपहर एक बजे तक प्रस्तुत होने के लिए समय दिया है, अगर शाह इस अवधि तक उपस्थित नहीं ...

सीबीआइ के सामने आज पेश होंगे गुजरात के मंत्री शाह

प्रभात खबर - ‎15 घंटे पहले‎
गांधीनगर : गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के करीबी सहयोगी गृह राज्य मंत्री अमित शाह सोहराबुद्दीन शेख फ़रजी मुठभेड़ कांड के सिलसिलेमें पूछताछ के लिए गुरुवार को सीबीआइ के सामने हाजिर नहीं हुए. उन्होंने कहा कि जांच एजेंसी द्वारा दोबारा समन जारी किये जाने के बाद वह अब उसके कार्यालय में शुक्रवार उपस्थित होंगे. ऐसा पहली बार है जब राज्य के किसी मंत्री को कथित फ़रजी पुलिस मुठभेड़ कांड मामले में पूछताछ के लिए समन जारी किया गया ...

गुजरात के मंत्री को सीबीआई का समन

प्रभात खबर - ‎२२-०७-२०१०‎
अहमदाबाद : सोहराबुद्दीन फर्जी मुठभेड़ प्रकरण में गुजरात के गृह राज्य मंत्री अमित शाह को सीबीआई ने समन भेजा है. सीबीआई ने अमित शाह को पूछताछ के लिए आज दोपहर एक बजे पेश होने के आदेश दिए हैं. बताया जा रहा है कि सीबीआई ने इस मामले में शाह के खिलाफ सबूत जुटा लिए हैं और इन सबूतों के आधार पर ही उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया गया है. उल्लेखनीय है कि इस मामले में अहमदाबाद क्राइम ब्रांच के प्रमुख अभय चुडासमा की गिरफ्तारी के बाद से ही ...

मोदी के करीबी मंत्री की गिरफ्तारी तय

दैनिक भास्कर - ‎२२-०७-२०१०‎
अहमदाबाद. गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के करीबी मित्र और गृह राज्य मंत्री अमित शाह के खिलाफ सीबीआई ने समन जारी किया है। यह समन सोहराबुद्दीन एनकांउटर केस को लेकर जारी किया गया है। अमित शाह बीते कई दिनों से गायब चल रहे हैं। सीबीआई ने उन्हें दोपहर एक बजे पूछताछ के लिए बुलाया है। सूत्रों के मुताबिक अमित शाह को गिरफ्तार भी किया जा सकता है। इससे मुख्यमंत्री मोदी की मुश्किलें भी बढ़ सकती हैं। सोहराबुद्दीन शेख को ...

नहीं आए अमित शाह, वकीलों को भेजा

Tarakash - ‎6 घंटे पहले‎
गुजरात के गृहमंत्री अमित शाह ने अपने स्थान पर वकीलों की एक टीम सीबीआई के पास भेजी है. अमित शाह के वकीलों ने कहा है कि शाह ने सीबीआई से प्रश्नों का ब्यौरा मांगा है जिनके जवाब वे लिखित में देंगे. इससे पहले सीबीआई ने अमित शाह को आज दोपहर 1 बजे तक एजेंसी के सामने प्रस्तुत होने के लिए समन भेजा था. भाजपा ने इस मामले में शाह का बचाव किया है. भाजपा सीबीआई के राजनीतिक उपयोग के विरूद्ध कड़े तेवर अपनाने जा रही है.

सीबीआई जांच सही दिशा में:रुबाबुद्दीन

आज की खबर - ‎२२-०७-२०१०‎
नई दिल्ली। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा वर्ष 2005 के कथित फर्जी मुठभेड़ में हुई सोहराबुद्दीन शेख की हत्या के सिलसिले में गुजरात के गृह राज्यमंत्री अमित शाह को समन भेजे जाने का स्वागत करते हुए रुबाबुद्दीन शेख ने कहा कि सीबीआई जांच सही दिशा में जा रही है। रुबाबुद्दीन, सोहराबुद्दीन का भाई है। रुबाबुद्दीन ने मध्य प्रदेश के उज्जैन से से फोन पर बातचीत में कहा, हमें न्याय की उम्मीद है क्योंकि सीबीआई जांच सही दिशा में जा ...

अमित शाह की हो सकती है गिरफ्तारी

Tarakash - ‎9 घंटे पहले‎
गुजरात के गृह राज्य मंत्री अमित शाह को सीबीआई ने दूसरा समन जारी कर उन्हें आज दोपहर एक बजे तक पेश होने को कहा है, माना जा रहा है कि आगे चल कर उनकी गिरफ्तारी भी हो सकती है. इस बीच अज्ञात स्थान से अमित शाह ने बयान जारी कर कहा है कि वह शुक्रवार को सीबीआई के समक्ष प्रस्तुत होकर सवालों के जवाब देंगे. कांग्रेस ने शाह को मंत्री पद से हटा देने की माँग की है, जबकि भाजपा सीबीआई के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए शाह के बचाव में उतर आई है. ...

गुजरात के गृहमंत्री को सीबीआई द्वारा समन जारी

Tarakash - ‎२२-०७-२०१०‎
केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने सोहराबुद्दीन शेख और उसकी पत्नी कौसरबी की पुलिस मुठभेड़ में हुई मौत के सिलसिले में गुजरात के गृहमंत्री मंत्री अमित शाह को समन जारी किया है. उन्हे दुपहर 1 बजे से पहले न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत होना है, अन्यथा उन्हे इस केस में "वांटेट" घोषित कर दिया जाएगा. केंद्रीय जाँच ब्यूरो (सीबीआई) ने गुजरात के गृह राज्य मंत्री अमित शाह से पूछताछ के लिए समन जारी किया है. सीबीआई सोहराबुद्दीन शेख़ फ़र्जी ...

सोहराबुद्दीन एनकाउंटर : समन के बाद भी गायब अमित

आज की खबर - ‎२२-०७-२०१०‎
अहमदाबाद। सोहराबुद्दीन शेख़ फ़र्जी एनकाउंटर केस में केन्द्रीय जांच ब्यूरो ने गुजरात के गृह राज्य मंत्री अमित शाह को समन जारी किया, जिसमें वे अभी तक पेश नहीं हुए हैं। सूत्रों के अनुसार सीबीआई ने सोहराबुद्दीन शेख़ फ़र्जी एनकाउंटर मामले में पूछताछ के लिए अमित शाह को पेश होने के लिए कहा गया था, जिसमें अमित, सीबीआई के सामने पेश नहीं हुए। गौरतलब है कि अमित को आज दोपहर एक बजे तक सीबीआई के गांधीनगर स्थित ऑफिस में सामने पेश होना ...

राजस्थान में तीन को सीबीआई का समन

Patrika.com - ‎16 घंटे पहले‎
जयपुर। गुजरात के गृह राज्यमंत्री अमित शाह के समन जारी करने के बाद सोहराबुद्दीन मुठभेड़ प्रकरण में सीबीआई अब राजस्थान के नामचीन लोगों से भी पूछताछ करेगी। खबर है कि इसी क्रम में सीबीआई ने पूर्व मंत्री सहित राज्य के दो राजनीतिज्ञों व एक मार्बल व्यवसायी को पूछताछ के लिए समन दिया है। हालांकि तीनों ही इस बात से इनकार किया है। इस मामले में सीबीआई को 26 जुलाई को अभी तक की जांच रिपोर्ट पेश करनी है। इस मामले में अभी यह सामने आया है ...

शाह ने बेल एप्लीकेशन फाइल की और सीबीआई ने चार्जशीट

मेरी खबर.कोम - ‎3 घंटे पहले‎
गांधीनगर: सीबीआई सोहराबुद्दीन शेख फर्जी मुठभेड़ मामले में गुजरात के गृह राज्यमंत्री अमित शाह पर लगातार शिकंजा कसती जा रही है। सोहराबुद्दीन मामले में शाह के खिलाफ सीबीआई ने तीसरा समन जारी का विशेष कोर्ट पहुंच गई है। शाह को आज सीबीआई के समक्ष पेश होना न था, लेकिल वे पेश हुए बल्कि उनके वकील ने थोड़ा और वक्त मांगा। हालांकि सीबीआई ने उन्हें समय देने से साफ इंकार कर दिया है। शाह कोर्ट से अग्रिम जमानत अर्जी लेने चले गए लेकिन ...

शीर्ष कहानियां

अमित शाह समेत 15 के ख़िलाफ़ आरोप पत्र

बीबीसी हिन्दी - ‎38 मिनट पहले‎
सोहराबुद्दीन शेख मुठभेड़ मामले की जाँच कर रहे केंद्रीय जाँच ब्यूरो (सीबीआई) ने अचानक शुक्रवार को आरोप पत्र दाख़िल कर दिया है. इस आरोप पत्र में गुजरात में नरेंद्र मोदी सरकार में गृहराज्यमंत्री अमित शाह के अलावा कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों और दो बैंक अधिकारियों सहित 15 लोगों को इस मामले में शामिल बताया गया है और उन पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं. सीबीआई ने दो सिपाहियों और एक इंस्पेक्टर को इस मामले से मुक्त करते हुए उनके नाम आरोप ...

विवाद की खबरों के बीच राव ने पिल्लै से मुलाकात की

That's Hindi - ‎3 घंटे पहले‎
दोनों अधिकारियों के बीच गुरुवार शाम को हुई मुलाकात में राव ने पिल्लै के बयान पर 15 जुलाई को विदेश मंत्री एस. एम. कृष्णा और पाकिस्तानी विदेश मंत्री शाह महमूद करैशी की वार्ता के दौरान पाकिस्तान की प्रतिक्रिया के संबंध में विस्तृत बातचीत की। सूत्रों के मुताबिक गुरुवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री पी. चिदम्बरम ने भी इस मुद्दे पर बातचीत के लिए विदेश मंत्री एस. एम. कृष्णा से मिलने का प्रयास किया। ...

छात्रों ने मचाया यूनिवर्सिटी में उत्पात,पुलिस ने किया लाठी चार्ज

खास खबर - ‎29 मिनट पहले‎
जयपुर। राजस्थान यूनिवर्सिटी में शुक्रवार को छात्रों ने जमकर उत्पात मचाया और जगह-जगह टायर जलाए और परिसर को ताला लगा दिया। विद्रोह को बढते देख पुलिस को छात्रों को काबू करने के लिए छात्रों पर लाठी चार्ज करना पडा। छात्रों ने यह विद्रोह गुरूवार को हुई सिंडिकेट के प्रस्ताव के विरोध में किया। गौरतलब है कि गुरूवार को हुई सिंडिकेट की बैठक मेें छात्रसंघ चुनावों में प्रत्याशियों की चुनाव लडने की उम्र 25 से बढाकर 26 साल कर दी गई। ...

पाक-चीन परमाणु समझौते के खिलाफ वोट देगा अमरीका

खास खबर - ‎2 घंटे पहले‎
वाशिंगटन। अमरीका ने कहा है कि वह परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह (एनएसजी) की बैठक में चीन द्वारा पाकिस्तान को दो परमाणु रिएक्टर बेचने के खिलाफ मत देगा, ताकि इस विवादास्पद करार को निरस्त करने के लिए दबाव बनाया जा सके। ओबामा प्रशासन के उच्चा अधिकारी ने चीन द्वारा पाकिस्तान को दो परमाणु रिएक्टर बेचने संबंधी ताजा फैसले का विरोध करने की जानकारी देते हुए सांसदों से कहा कि चीन-पाक का यह करार जब परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह के समक्ष आएगा ...

हॉलब्रुक ने कहा, आईएसआई और तालिबान के बीच संबंध हैं

खास खबर - ‎11 घंटे पहले‎
नई दिल्ली। क्षेत्रीय संतुलन के प्रति प्रतिबद्धता जताते हुए अमेरिका ने गुरूवार को भारत को आश्वस्त किया कि वाशिंगटन का पाकिस्तान के साथ समझौते का अफगानिस्तान के पुनर्निर्माण में नई दिल्ली की सराहनीय भूमिका पर कोई असर नहीं पर प़डेगा। अमेरिका ने स्वीकार किया कि पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई और तालिबान के बीच संबंध हैं और इस कारण समस्या उत्पन्न हो सकती है। भारत-पाकिस्तान के बीच वार्ता में गतिरोध के चंद दिनों बाद ही ...

आतंकवाद पर भारत के साथ बात करेंगे मुलेन

खास खबर - ‎2 घंटे पहले‎
नई दिल्ली। अमेरिकी सशस्त्र सेनाओं के शीर्ष अधिकारी एडमिरल माइकल मुलेन आतंकवाद और इससे निपटने के मसले पर शुक्रवार को रक्षा मंत्री ए. के. एंटनी और अन्य अधिकारियों के साथ चर्चा करेंगे। अधिकारियों के अनुसार, मुलेन गुरूवार रात भारत पहुंचे। वे शुक्रवार शाम को एंटनी के साथ बातचीत करेंगे। उनका राष्ट्रीय रक्षा कॉलेज जाने का भी कार्यक्रम है। मुलेन यहां राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार शिवशंकर मेनन और भारतीय सेना के शीर्ष अधिकारियों ...

पॉल ऑक्टोपस को मिली स्पेन की नागरिकता

खास खबर - ‎5 घंटे पहले‎
ओबरहुसेन। फीफा विश्वकप में अपनी भविष्यवाणी से सुर्खियों में आये जर्मनी के पॉल ऑक्टोपस को स्पेन की मानद नागरिकता दी गई है। यह पहली बार है जब किसी जीव को किसी देश की नागरिकता प्रदान की गई है। गौरतलब है कि पॉल ऑक्टोपस ने सेमीफाइनल और फाइनल मैच में स्पेन की जीत पर मुहर लगाई थी। पॉल की भविष्यवाणी से स्पेनवासी काफी खुश है और वे मानते है कि स्पेन को पहली बार चैंपियन बनाने में पॉल बाबा का बहुत बडा योगदान है। ...

बीजिंग बना रिएक्टर इस्तेमाल करने वाला आठवां देश

Pressnote.in - ‎8 घंटे पहले‎
बीजिंग | तेजी से परमाणु ऊर्जा भंडार में इजाफा कर रहे चीन ने दावा किया कि उसने चौथी पीढ़ी की परमाणु प्रौद्योगिकी के इस्तेमाल से ऐसा संयत्र बनाया है जिसमें ईधन की काफी बचत होगी। चीन के फास्ट रिएक्टर कार्यक्रम के महाप्रबंधक झांग दोंगहुई ने कहा कि इससे चीन की साफ ऊर्जा के इस्तेमाल में वृद्वि होगी। उन्होंने कहा कि चीन का फास्ट रिएक्टर कार्यक्रम 36 करोड़ 90 लाख डालर का है और अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल करने वाला बीजिंग ...

चांद पर पानी के और सबूत

दैनिक भास्कर - ‎2 घंटे पहले‎
लंदन. वैज्ञानिकों को पता चला है कि चांद की चट्टानों में पानी के रासायनिक रूप से परिवर्तित स्वरूप का जमाव होता रहता है। ताजा खोज से इस अवधारणा को बल मिलता है कि चांद के भीतरी और बाहरी हिस्से में पर्याप्त मात्रा में पानी मौजूद है। पिछले साल अनेक चंद्र अभियानों के बाद वैज्ञानिकों ने चांद पर पानी होने की पुष्टि थी। इन अभियानों में भारत का 'चंद्रयान' भी शामिल था। ताजा खोज कैलिफोर्निया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी और टेनेसी ...

नेपाल में तमाशा बना प्रधानमंत्री का चुनाव

खास खबर - ‎1 घंटा पहले‎
काठमांडू। नेपाल में नए प्रधानमंत्री का चुनाव "तमाशा" बनकर रह गया है। अब यह देश के दो सबसे ब़डे राजनीतिक दलों के बीच सिमट गया है। शुक्रवार को यहां दोबारा चुनाव होने वाले हैं जिसके असफल होने की पूरी संभावना बनी हुई है। दो साल पहले भारी बहुमत से विजयी होने वाले माओवादी पार्टी के अध्यक्ष पुष्प कमल दहाल "प्रचंड" बुधवार को हुए चुनाव में साधारण बहुमत भी हासिल नहीं कर सके। अब वे पूर्व उप-प्रधानमंत्री नेपाली कांग्रेस (एनसी) के ...

फैजल से मिला था हकीमुल्लाह

That's Hindi - ‎1 घंटा पहले‎
समाचार एजेंसी स्काई न्यूज ने शुक्रवार को खबर दी है कि वीडियो फुटेज में पहली मई के विफल हमले के पूर्व शहजाद और महसूद किसी स्थान पर एक दूसरे से हाथ मिलाते और आपस में गले लगते दिखाई देते हैं। वीडियो में शहजाद को यह कहते हुए सुना जा सकता है, "आज तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान के नेता हकीमुल्लाह महसूद के साथ और आमिर अल-मुमिनीन मुल्लाह मोहम्मद उमर मुजाहिद के नेतृत्व में हम तुम्हारी धरती पर एक हमले की योजना तैयार कर रहे हैं, ...

बांग्लादेशी संविधान में बरकरार रहेगा बिस्मिल्ला...

खास खबर - ‎6 घंटे पहले‎
ढाका। बांग्लादेश के संविधान में "ऎतिहासिक बदलावों" तैयारी कर रही प्रधानमंत्री शेख हसीना ने कहा है कि संविधान में भविष्य में भी तीन शब्द "बिस्मिल्लाहिर रहमानिर रहीम" बरकरार रहेंगे। हसीना सरकार देश के संविधान में संशोधन की तैयारी में है ताकि संविधान को धर्मनिरपेक्ष चरित्र देने के साथ ही भविष्य में सत्ता हथियाने की सेना की किसी भी कोशिश को रोका जा सके। हसीना की ओर से गुरूवार को संसद में दिए गए इस बयान पर राजनीति ...

परमाणु युद्ध से निपटने के लिए तैयार नहीं है अमरीका

Patrika.com - ‎1 घंटा पहले‎
न्यूयॉर्क। परमाणु शक्ति सम्पन्न देश अमरीका के परमाणु हथियारों का डंका भले ही पूरी दुनिया में बजता हो लेकिन आज हालात यह है कि अमरीका किसी भी प्रकार के परमाणु हमले की स्थिति से निपटने के लिए तैयार नहीं है। पेंटागन की एक रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ है। रिपोर्ट के मुताबिक रक्षा विभाग को परमाणु क्षमता को जीवित रखने की जरूरत बताई है। पेंटागन ने इसके लिए वेक अप कॉल जारी की है। रिपोर्ट में कहा गया है कि शीत युद्ध काल में रूस और ...

डायना की हत्या हुई थी: माइकल

खास खबर - ‎9 घंटे पहले‎
लंदन। राजकुमारी डायना की 1997 में हुई मौत की जांच में अहम भूमिका निभाने वाले वकील माइकल मैंसफील्ड ने दावा किया है कि डायना की हत्या की गई थी। डेली एक्सप्रेस के अनुसार माइकल ने कहा है कि मैं यह बात रिकॉर्ड में कह रहा हूं कि मौत हत्या का परिणाम थी। उन्होंने कहा कि डायना-डोडी की जिंदगी लेने वाले पैरिस क्रैश के बारे में कई सवाल अब भी अनसुलझे हैं। 68 वर्ष के इस वकील ने कहा कि डायना के पास अपने इस डर के लिए पक्के और समझ में आने वाले ...

अफगान डोनर्स कॉन्फ्रेंस और करजई सरकार

मेरी खबर.कोम - ‎1 घंटा पहले‎
अफगान डोनर्स कॉन्फ्रेंस में भारत और अमेरिका द्वारा करजई सरकार का भरपूर समर्थन और हामिद करजई द्वारा देश में शांति स्थापना के लिए तालिबान को भी बातचीत में शामिल करने पर रजामंदी, इस बात का सबूत है कि अफगानिस्तान में अमेरिका जंग हार चुका है। अब वह अपनी इज्जत बचाने की कोशिश में जुट गया है। तालिबान को वार्ता की मेज पर लाने की कोशिश की जा रही है, यह इस बात का भी सबूत है कि अफगानिस्तान के प्रति अपनाई गई अमेरिकी नीति गलत थी। ...

अमेरिका में भारतीय छात्र की हत्या मामले में 3 गिरफ्तार

खास खबर - ‎10 घंटे पहले‎
वाशिंगटन। अमेरिका में साफ्टवेयर इंजीनियरिंग के एक छात्र की गोली मारकर हत्या करने के आरोप में तीन लोग गिरफ्तार किए गए हैं। छात्र हैदराबाद का रहने वाला था। यह घटना ब्रिजपोर्ट के कनेक्टीकट में एक लूटपाट के दौरान हुई। स्ट्रेटफोर्ड विश्वविद्यालय में पढ़ने वाला 26 वर्षीय अरूण कुमार नरोट अपनी पढ़ाई का खर्च निकालने के लिए खाली समय में किराने की दुकान में नौकरी करता था। इसी दौरान 14 जुलाई को अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर नरोट ...

वीजा आवेदनों पर स्थगन वापस

Patrika.com - ‎16 घंटे पहले‎
लंदन। ब्रिटेन ने गुरूवार को उत्तर भारत में छात्रों के टियर 4 वीजा आवेदनों पर लगे अस्थाई स्थगन को वापस ले लिया है। छह महीने से क्षेत्र के तीन केंद्रों में वीजा जारी करने का काम स्थगित था। एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि उत्तर भारत में छात्र टियर 4 वीजा के लिए आवेदन कर सकते हैं।

कयानी का कार्यकाल बढ़ाया, 2013 तक संभालेंगे सेना की कमान

खास खबर - ‎3 घंटे पहले‎
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल अशरफ परवेज कयानी अब वर्ष 2013 तक सेना की कमान संभालेंगे। पाकिस्तानी सरकार ने गुरूवार देर रात एक "नाटकीय फैसले" में उनका कार्यकाल अगले तीन वर्षो के लिए बढ़ा दिया। उनका कार्यकाल इसी साल 29 नवंबर को खत्म हो रहा था। पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के साथ बैठक करने के बाद प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी ने गुरूवार रात कयानी का कार्यकाल बढ़ाने की घोषणा की। गिलानी ने कहा कि कयानी ...

48 घंटों में 26 पुरुषों के साथ सेक्स सीन!

दैनिक भास्कर - ‎8 घंटे पहले‎
लंदन. हॉलीवुड अभिनेत्री जेनिफर लव हैविट ने अपनी आने वाली फिल्म 'द क्लाइंट लिस्ट' में वेश्या के किरदार के लिए 48 घंटों में 26 पुरुषों के साथ सेक्स सीन शूट कराए। जेनिफर ने बताया कि मुझे दो दिनों के अंदर 26 ग्राहकों के साथ सेक्स सीन देने में 26 बार अपनी लिंगरी बदलनी पड़ी। जेनिफर कहती है कि इस फिल्म की शूटिंग के दौरान मुझे लगने लगा था कि में एक वेश्या ही हूं। वो कहती हैं कि मैं कमरे में एक पुरुष के साथ होती थी और फिर अपने ...

उत्तर कोरिया पर कड़ा रुख अपनाओ !

दैनिक भास्कर - ‎3 घंटे पहले‎
हनोईअमरीकी विदेश मंत्नी हिलेरी क्लिंटन ने उत्तर कोरिया के आक्रामक रवैये को कोरियाई प्रायद्वीप की सुरक्षा के लिए खतरनाक बताया है । उत्तर कोरिया पर कड़ा रुख इख्तियार करते हुए हिलेरी ने कहा है कि अन्य एशियाई देश भी उत्तर कोरिया के खिलाफ कडा रूख अपनाएं। क्लिंटन ने आसियान देशों के 26 सदस्यीय क्षेत्नीय फोरम को यहां संबोधित करते हुए कहा कि ताकत का एक पैमाना यह भी है कि वे अपने सदस्यों, पडोसियों अथवा क्षेत्न पर छाए खतरे से कैसे ...

ईयू और अमेरिका ने की सर्बिया और कोसोवो से सहमेल की अपील

डी-डब्लू वर्ल्ड - ‎10 घंटे पहले‎
अंतरराष्ट्रीय अदालत द्वारा कोसोवो की आज़ादी की पुष्टि के बाद यूरोपीय संघ और अमेरिका ने सर्बिया और उसके भूतपूर्व प्रांत से आपस में बातचीत का आह्वान किया है. जर्मनी के विदेश मंत्री गीडो वेस्टरवेले ने भी बेलग्रैड और प्रिश्टीना की सरकारों से अपना ध्यान यूरोपीय समेकन पर केंद्रित करने की अपील की है. यूरोपीय संघ की विदेशनैतिक दूत कैथरीन ऐशटन ने कहा है कि संघ सर्बिया और कोसोवो में सहिष्णुता का प्रयास करेगा. ...

किशोर जैसा महसूस करती हूं: डियाज

खास खबर - ‎2 घंटे पहले‎
लंदन। अभिनेत्री कैमरून डियाज का कहना है कि वे 37 साल की उम्र में भी दिल से किशोर ल़डके जैसा ही महसूस करती हैं। डियाज कहती हैं, ""मैं निश्चित रूप से ब़डी हो गई हूं। अब मैं पहले से ज्यादा गंभीर हो गई हूं। पर दिल से मैं अब भी 14 साल के ल़डके जैसी हूं लेकिन मेरा जीवन अब बिल्कुल भी वैसा नहीं है जैसा की तब था जब मैं 27 साल की थी।"" डियाज ने हाल ही अपने पूर्व पुरूष मित्र जस्टिन टिम्बरलेक के साथ "बैड टीचर" फिल्म की शूटिंग पूरी की है।

'अमरीका-ब्रिटेन सहयोग दुनिया के लिए अहम'

बीबीसी हिन्दी - ‎२०-०७-२०१०‎
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री के साथ मुलाक़ात के बाद अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा है ब्रिटेन के साथ उनके देश का रिश्ता "सही मायने में विशिष्ट" है. उन्होंने कहा कि जब अमरीका और ब्रिटेन मिलकर काम करते हैं तो दुनिया "ज़्यादा सुरक्षित और ज़्यादा संपन्न" रहती है. ब्रिटेन का प्रधानमंत्री चुने जाने के बाद डेविड कैमरन की ये पहली अमरीका यात्रा है. तीन घंटों से ज़्यादा चली बैठक में दोनों नेताओं ने अफ़गानिस्तान, मध्यपूर्व, ईरान, ...
डी-डब्लू वर्ल्ड - हिन्दुस्तान दैनिक - डी-डब्लू वर्ल्ड In English

भारत

अमित शाह समेत 15 के ख़िलाफ़ आरोप पत्र

बीबीसी हिन्दी - ‎43 मिनट पहले‎
सोहराबुद्दीन शेख मुठभेड़ मामले की जाँच कर रहे केंद्रीय जाँच ब्यूरो (सीबीआई) ने अचानक शुक्रवार को आरोप पत्र दाख़िल कर दिया है. इस आरोप पत्र में गुजरात में नरेंद्र मोदी सरकार में गृहराज्यमंत्री अमित शाह के अलावा कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों और दो बैंक अधिकारियों सहित 15 लोगों को इस मामले में शामिल बताया गया है और उन पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं. सीबीआई ने दो सिपाहियों और एक इंस्पेक्टर को इस मामले से मुक्त करते हुए उनके नाम आरोप ...

खराब मौसम से अमरनाथ यात्रा बाधित

याहू! जागरण - ‎3 घंटे पहले‎
जम्मू। खराब मौसम के कारण तीर्थयात्रियों के किसी नए जत्थे को गुरुवार अमरनाथ गुफा मंदिर में शिवलिंग दर्शन के लिए यहां से आगे जाने की अनुमति नहीं दी गई। अधिकारियों ने बताया कि बालताल और पहलगांव में बुधवार भारी बारिश होने के कारण भगवतीनगर के आधार शिविर से तीर्थयात्रियों के किसी नए जत्थे को अमरनाथ यात्रा मार्ग पर आगे जाने की अनुमति नहीं दी गई। हालांकि, बुधवार रात 49 वाहनों में सवार होकर रवाना हुए 2244 यात्रियों के जत्थे को आगे ...

छात्रों ने मचाया यूनिवर्सिटी में उत्पात,पुलिस ने किया लाठी चार्ज

खास खबर - ‎34 मिनट पहले‎
जयपुर। राजस्थान यूनिवर्सिटी में शुक्रवार को छात्रों ने जमकर उत्पात मचाया और जगह-जगह टायर जलाए और परिसर को ताला लगा दिया। विद्रोह को बढते देख पुलिस को छात्रों को काबू करने के लिए छात्रों पर लाठी चार्ज करना पडा। छात्रों ने यह विद्रोह गुरूवार को हुई सिंडिकेट के प्रस्ताव के विरोध में किया। गौरतलब है कि गुरूवार को हुई सिंडिकेट की बैठक मेें छात्रसंघ चुनावों में प्रत्याशियों की चुनाव लडने की उम्र 25 से बढाकर 26 साल कर दी गई। ...

विवाद की खबरों के बीच राव ने पिल्लै से मुलाकात की

That's Hindi - ‎3 घंटे पहले‎
दोनों अधिकारियों के बीच गुरुवार शाम को हुई मुलाकात में राव ने पिल्लै के बयान पर 15 जुलाई को विदेश मंत्री एस. एम. कृष्णा और पाकिस्तानी विदेश मंत्री शाह महमूद करैशी की वार्ता के दौरान पाकिस्तान की प्रतिक्रिया के संबंध में विस्तृत बातचीत की। सूत्रों के मुताबिक गुरुवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री पी. चिदम्बरम ने भी इस मुद्दे पर बातचीत के लिए विदेश मंत्री एस. एम. कृष्णा से मिलने का प्रयास किया। ...

किशनजी का निकट सहयोगी गिरफ्तार

दैनिक भास्कर - ‎2 घंटे पहले‎
कोलकाता. शीर्ष माओवादी नेता किशनजी के निकट सहयोगी और झारखंड के सांसद सुनील महतो की हत्या के मामले में मुख्य अभियुक्त को आज पश्चिमी मिदनापुर जिले के एक जंगल से गिरफ्तार किया गया। गुप्त सूचना के आधार पर विशेष कार्य बल और स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम ने रांजा जंगल में माओवादियों के एक ठिकाने पर छापेमारी की और राजेश मुंडा को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस इसे किशनजी का निकट सहयोगी बताती है । इसके साथ तीन अन्य लोग राजेश हंसदा, ...

कांग्रेस ने नीतीश सरकार बर्खास्त करने की मांग की

खास खबर - ‎6 घंटे पहले‎
पटना। बिहार के कांग्रेस के विधायकों ने शुक्रवार को राज्य के राज्यपाल देवानंद कुंवर से मुलाकात कर कथित "ट्रेजरी घोटाले" के मामले के आरोपों से घिरी राज्य सरकार को बर्खास्त करने की मांग की। कांग्रेस की बिहार इकाई के अध्यक्ष महबूब अली कैसर के नेतृत्व में राज्यपाल से मिलने गये विधायकों ने उन्हें ज्ञापन सौंपकर नीतीश सरकार को तत्काल बर्खास्त करने की मांग की। कैसर ने राज्यपाल से मिलने के बाद पत्रकारों को बताया कि मानसून सत्र ...

कटघरे में खड़ा कर फटकारा डीजीपी को

दैनिक भास्कर - ‎4 घंटे पहले‎
कोलकाता। पश्चिम बंगाल के डीजीपी भूपेंद्र सिंह को शुक्रवार को पश्चिम बंगाल विधानसभा में सार्वजनिक रूप से प्रताड़ित किया गया। डीजीपी को सदन में अस्थाई रूप से तैयार किए गए कटघरे में खड़ा किया गया और स्पीकर द्वारा कड़ी फटकार लगाई गई। गुरुवार को विधानसभा में डीजीपी के मोबाइल का फ्लैश चमका था और यह कहा गया था कि वे सदन के वेल में नारेबाजी कर रहे विपक्षी सदस्यों का चित्र लेने की कोशिश कर रहे थे। विधानसभा स्पीकर ने डीजीपी पर ...

कोई मुझसे बेहतर काम कर सके तो खुशी होगी

खास खबर - ‎7 घंटे पहले‎
नई दिल्ली। केन्द्रीय गृह मंत्री पी. चिदंबरम ने माओवादियों से संबंधित अपनी नीति की कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह की आलोचना का जवाब देते हुए कहा है कि मैं अपना काम पूरी क्षमता के साथ कर रहा हूं और अगर कोई इस काम को मुझसे बेहतर कर सकता है तो मुझे बेहद खुशी होगी। चिदंबरम ने कहा दिग्विजय सिंह हमारी पार्टी के महासचिव है। मुझे जो काम सौपा गया है मैं उसे पूरी क्षमता से कर रहा हूं लेकिन यदि कोई मुझसे बेहतर इस काम को कर सकता है तो ...

बापू की दुर्लभ डायरी राष्ट्रीय अभिलेखागार में

खास खबर - ‎10 घंटे पहले‎
नई दिल्ली। महात्मा गांधी की 1947 में लिखी गई एक डायरी को जल्द ही राष्ट्रीय अभिलेखागार में आम लोगों के लिए प्रदर्शित किया जाएगा। अब ये डायरी किसी के निजी संकलन में थी। अब ये गांधी नेशनल म्यूजियम को दे दी गई है। यह एक छोटी सी डायरी है, जिसे बापू ने गुजराती में लिखा है। दूसरे कई पत्रों के साथ इस डायरी को अब दिल्ली के संग्रहालय में भेजा गया है। इस डायरी के पीले पड चुके पृष्ठ वर्ष 1947 के 13 अप्रैल से लेकर 29 दिसंबर के बीच के है, ...

ओबीसी में शामिल हुई बिहार की अदरखी जाति

खास खबर - ‎6 घंटे पहले‎
नई दिल्ली। केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने अन्य पिछ़डी जातियों (ओबीसी) की केन्द्रीय सूची में बिहार की अदरखी जाति को शामिल करने को गुरूवार को अपनी स्वीकृति प्रदान कर दी। ओबीसी सूची में इसे क्रम संख्या 132 पर रखा गया है। ऎसा पिछ़डी जातियों के राष्ट्रीय आयोग की सिफारिश पर किया गया है। उपरोक्त सूची में इस समुदाय के शामिल किए जाने से इस जाति के लोग केन्द्रीय सेवाओं और नौकरियों तथा केन्द्रीय शिक्षा संस्थाओं में आरक्षण के लाभ उठा ...

6 हजार रूपए के लिए की बुजुर्ग की हत्या

खास खबर - ‎34 मिनट पहले‎
जयपुर। प्रताप नगर थाना इलाके में दो लोगों ने महज चंद रूपयों के कारण अपने साथियों के साथ मिलकर एक बुजुर्ग की हत्या कर दी। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रताप नगर इलाके के सेक्टर 18 निवासी तखतराम के बेटे शंकर ने कुछ समय पहले सांगानेर निवासी अर्जुन मीणा और महेश से 9 हजार रूपए उधार लिए थे। उसमे से शंकर ने तीन हजार रूपए तो चुका दिए थे। लेकिन शेष 6 हजार रूपयों की एवज में अर्जुन और महेश उससे 30 हजार रूपए मांगने लगे। ...

बांध विवाद पर प्रधानमंत्री से हस्तक्षेप की मांग करेगा आंध्र

खास खबर - ‎23 मिनट पहले‎
हैदराबाद। आंध्र प्रदेश की सभी पार्टियों ने सर्वसम्मति से निर्णय किया है कि महाराष्ट्र द्वारा गोदावरी नदी पर बाभली बांध के कथित अनधिकृत निर्माण को रोकने के लिए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से हस्तक्षेप करने को कहा जाएगा। मुख्यमंत्री के.रोसैया की अध्यक्षता में संपन्न हुई एक सर्वदलीय बैठक में प्रधानमंत्री को 26 जुलाई को एक ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया गया। ज्ञापन में उनसे आग्रह किया जाएगा कि वह निचले राज्यों, खासतौर से ...

आमिर पर 120 रूपए का जुर्माना !

दैनिक भास्कर - ‎6 घंटे पहले‎
बलिया। उत्तर प्रदेश के बलिया जिले की एक अदालत ने मंगल पाण्डेय-द राइजिंग फिल्म से जुड़े एक मुकदमें में हाजिर न होने अथवा अपना अधिवक्ता न भेजने के कारण फिल्म आभिनेता आमिर खान, निर्देशक केतन मेहता और निर्माता बॉबी बेदी पर 120 रुपए का जुर्माना लगाया गया है। अदालत के सूत्रों के अनुसार, जूनियर डिवीजन जज आजाद सिंह ने प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के नायक मंगल पाण्डेय के जीवन पर बनी फिल्म मगंल पाण्डेय-द राइजिंग के कथानक में कथित ...

ट्रेजरी घोटाला : सीबीआई जांच पर फैसला सुरक्षित (लीड-1)

That's Hindi - ‎1 घंटा पहले‎
मुख्य न्यायाधीश रेखा एम़ दोषित तथा सुधीर कुमार कटरियार की खंडपीठ ने दो दिन तक दोनों पक्षों की दलीले सुनने के बाद शुक्रवार को अपना फैसला सुरक्षित रख लिया। न्यायालय के एक अधिकारी के अनुसार खंडपीठ ने हालांकि 26 जुलाई को सीबीआई के निदेशक और उप निदेशक के न्यायालय में उपस्थित होने संबंधी अपने निर्देश पर अगले आदेश तक रोक लगा दी है। इस मामले में न्यायालय ने आगे कोई तिथि निश्चित नहीं की है। उल्लेखनीय है कि इसी खंडपीठ ने राज्य के ...

गर्मी ने तोड़ा 29 वर्षों का रिकॉर्ड

दैनिक भास्कर - ‎3 घंटे पहले‎
मास्को.रूस की राजधानी मास्को में गर्मी ने 29 वर्ष पुराना रिकार्ड तोड दिया हैं। तापमान में बढोतरी के कारण देश में पुर्तगाल के बराबर क्षेत्न में खडी फसल को नुकसान पहुंचा है रूस के मीडिया संस्थानों के लिए मौसम आकडे उपलब्ध कराने वाले फैबोस मौसम केंद्र के अनुसार मास्को में वर्ष 1981 के बाद पहली बार तापमान 35 डिग्री दर्ज किया गया है। ग्रीनपीस सहित पर्यावरणीय समूहों का कहना है कि रूस में तापमान में वृद्धि ग्लोबल वार्मिंग का ...

पाठशाला में छात्रा से बलात्कार

खास खबर - ‎10 घंटे पहले‎
भीलवाडा (जहाजपुर)। सरकारी विद्यालय में शिक्षक द्वारा छात्रा से बलात्कार का मामला सामने आया है। इससे गुस्साएं ग्रामीणों ने शिक्षक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर गुरूवार को विद्यालय में जमकर हंगामा किया व कुछ शिक्षकों की पिटाई भी कर डाली। जिला शिक्षा अधिकारी ने आरोपित शिक्षक को निलंबित करते हुए विद्यालय के पूरे स्टाफ को एपीओ कर दिया। पुलिस सूत्रों के अनुसार जहाजपुर क्षेत्र के धौ़ड ग्राम में स्थित राजकीय माध्यमिक ...

संसदीय आचरण का पतन

दैनिक भास्कर - ‎4 घंटे पहले‎
बिहार विधानसभा में हुआ हंगामा न तो पहला है, न ही आखिरी। बिहार के अलावा यदि अन्य राज्यों की एक सूची बनाई जाए तो लंबी फेहरिस्त बनेगी। अलबत्ता, इस घटना के बाद 67 विधायकों को निलंबित कर दिया गया है। इस पूरी घटना को क्या इस रूप में लिया जाना चाहिए कि विपक्ष, नीतीश सरकार के द्वारा की गई 11412 करोड़ की कथित अनियमितता को उजागर करना चाहता था, जिसके प्रतिरोध स्वरूप यह हंगामा किया गया, या फिर यह संसदीय राजनीति का क्रमवार नैतिक पतन है। ...

शादी के झूठे वादे कर शारीरिक संबंध बनाना बलात्कार नहीं: बंबंई हाईकोर्ट

खास खबर - ‎1 घंटा पहले‎
नागपुर। बंबई हाईकोर्ट ने व्यवस्था दी है कि किसी महिला से शादी का झूठा झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाना बलात्कार नहीं है। बलात्कार के मामले में यवतमाल के एक पुरूष को बरी करते हुए हाईकोर्ट की सिंगल बेंच ने कहा, शादी का वादा करके शारीरिक संबंध बनाना और फिर शादी से मुकर जाना बलात्कार नहीं माना जा सकता। न्यायाधीश अंबादास जोशी ने यवतमाल सत्र न्यायालय के संदीप राठौ़ड को दोषी ठहराने के आदेश को रद्द कर दिया। 1996 में घटना के समय ...

फेसबुक से जुड़ा है दुनिया का हर 14वां व्यक्ति

दैनिक भास्कर - ‎6 घंटे पहले‎
सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक के यूजर्स की संख्या 50 करोड़ को पार चुकी है। इस तरह दुनिया के हर चौदह में से एक आदमी फेसबुक का सदस्य है। छह साल के अंतराल में ही फेसबुक ने यह कीर्तिमान स्थापित किया है। यूजर्स संख्या के मामले में फेसबुक पहले ही सभी सोशल नेटवर्किंग वेबसाइटों को पछाड़ चुकी है। फेसबुक का क्रेज लोगों में इस कदर बढ़ रहा है कि इस वेबसाइट पर हर महीने लाखों यूजर्स जुड़ते जा रहे हैं। यही नहीं वेबसाइट पर सभी यूजर्स 700 ...

आहूजा डबल मर्डर केस का पर्दाफाश

दैनिक भास्कर - ‎6 घंटे पहले‎
रायपुर . पंडरी क्लाथ मार्केट में करीब सात महीने पहले हुए दोहरे हत्याकांड की गुत्थी आखिर पुलिस ने सुलझा ली। हवाला कारोबारी अमर आहूजा (45) और उनके भांजे मनीष लूथरिया (22) की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या करने के आरोप में पुलिस ने दो आरोपियों रईसुद्दीन और शमीम खान को गिरफ्तार कर लिया है। उनका तीसरा साथी जाहिद अली उर्फ भाई फरार है। रईस को सूचना मिली थी कि अमर आहूजा के पास अक्सर लाखों रुपए नगद होते हैं। एक ही वारदात में मालामाल होने ...

लोकप्रिय कहानियां


छवियां

खास खबर
प्रभात खबर
याहू! जागरण
याहू! जागरण
प्रभात खबर
याहू! जागरण
वेबदुनिया हिंदी
बीबीसी हिन्दी
बीबीसी हिन्दी

व्यवसाय

पीएनबी का शुद्ध लाभ जून तिमाही में 28 फीसदी बढा

खास खबर - ‎4 घंटे पहले‎
नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष में जून को समाप्त तिमाही में 28 फीसदी बढकर 1068 करोड रूपए रहा जो पिछले वित्त वर्ष की अलोच्य अवधि में 832.05 करोड की तुलना में 28.4 प्रतिशत अधिक है। बैंक के अध्यक्ष आर. कामत ने बैंक के तिमाही वित्तीय परिणामों की घोषणा करते हुए कहा कि इस तिमाही बैंक का कुल कारोबार 4.52 लाख करोड रूपए पर पहुंच गया जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 376939 करोड रूपए की तुलना में ...

उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में सेंसेक्स 18 अंक और चढ़ा

हिन्दुस्तान दैनिक - ‎1 घंटा पहले‎
देश के शेयर बाजारों में दो दिन की अच्छी खासी तेजी के बाद शुक्रवार को उतार चढाव भरे कारोबार में हल्की तेजी रही। यूरोपीय बाजारों के कमजोर संकेतों से निवेशकों की मुनाफावसूली के बीच बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स उपर-नीचे होने के बाद अंत में 18 अंक की मजबूती के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स कल 18000 अंक के स्तर को पार कर करीब 30 माह के शीर्ष स्तर पर पहुंच गया था। यह 17. 83 अंक की और बढ़त के साथ 18130. 98 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह नेशनल स्टाक एक्सचेंज ...

सितंबर से मनमुताबिक चैनल चुन सकेंगे डीटीएच ग्राहक

हिन्दुस्तान दैनिक - ‎2 घंटे पहले‎
डायरेक्ट़ टु़ होम (डीटीएच) ग्राहक सितंबर से मन मुताबिक चैनल चुनने और देखने का विकल्प अपना सकेंगे, लेकिन अपने मनपसंद चैनलों का बुके लेने के लिए उन्हें प्रति माह न्यूनतम 150 रुपये का भुगतान करना पड़ेगा। प्रसारण क्षेत्र के नियामक ट्राई ने वर्ष 2010 के लिए शुल्क आदेश में शुल्क बढ़ोत्तरी से उपभोक्ताओं का संरक्षण करने का भी प्रावधान किया है। इस तरह से आपरेटर नामांकन से प्रथम छह महीने के भीतर सब्सक्रिप्शन शुल्क नहीं बढ़ा सकेंगे। ...

आईआरसीटीसी रेलवे कैटरिंग से बेदखल

दैनिक भास्कर - ‎12 घंटे पहले‎
बार-बार चेतावनी के बावजूद रेलगाडिय़ों में भोजन की गुणवत्ता नहीं सुधारने के कारण इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कार्पोरेशन (आईआरसीटीसी) से खानपान सेवा का काम छीन लिया गया है। रेलवे बोर्ड के इस फैसले से आईआरसीटीसी का कम से कम 200 करोड़ रुपये सालाना का व्यवसाय छिन गया है। अब कंपनी के पास सिर्फ टूरिज्म और ई-टिकटिंग और रेल नीर का सीमित काम रह गया है। रेलवे बोर्ड के टूरिज्म एंड कैटरिंग निदेशालय से बुधवार देर रात जारी एक ...

'मार्च 2011 तक घटकर 6.5 फीसदी रहेगी मुद्रास्फीति'

एनडीटीवी खबर - ‎2 घंटे पहले‎
प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद ने शुक्रवार को कहा कि अच्छे मॉनसनू के चलते मुद्रास्फीति की दर इस साल के अंत तक घटकर 6.5 प्रतिशत रहने का अनुमान है। परिषद का अनुमान इस बारे में भारतीय रिजर्व बैंक तथा प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के मई के अनुमानों की तुलना में अधिक है। परिषद ने 2010-11 के लिए आर्थिक परिदृश्य रपट में कहा है, खाद्य कीमतों में पहले ही नरमी आने लगी है। तुलनात्मक आधार (बेस इफेक्ट) पर हमें मुद्रास्फीति के मार्च, ...

पावर ग्रिड में विनिवेश को हरी झंडी

खास खबर - ‎7 घंटे पहले‎
नई दिल्ली। केन्द्र सरकार ने सरकारी क्षेत्र की कंपनी पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन में आम निवेशकों की भागीदारी बढाने और नई पूंजी जुटाने के लिए सार्वजनिक निर्गम लाने की मंजूरी दे दी। कंपनी अब आधार पूंजी की 20 प्रतिशत हिस्सेदारी के लिए सार्वजनिक निर्गम लाएगी। इसमें सरकार की 10 प्रतिशत हिस्सेदारी का विनिवेश किया जाएगा और 10 प्रतिशत हिस्सेदारी नए शेयरों के रूप में जारी की जाएगी। बंबई स्टॉक एक्सचेंज पर गुरूवार को कंपनी के शेयर भाव ...

भेल का मुनाफा 41.84 प्रतिशत बढ़ा

खास खबर - ‎15 मिनट पहले‎
नई दिल्ली। सरकारी क्षेत्र की कंपनी भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (बीएचईएल) का शुद्ध मुनाफा चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 41.84 प्रतिशत बढ़कर 667.66 करो़ड रूपये हो गया है जबकि पिछले साल की इसी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 470.69 करो़ड रूपये रहा था। कंपनी की कुल बिक्री बढ़ने से मुनाफे में भी वृद्धि हुई है। विद्युत उपकरण बनाने वाली इस कंपनी ने अपने परिणाम की घोषणा शुक्रवार को कारोबारी सत्र के दौरान की। पहली तिमाही में कंपनी ...

पोर्श इंडिया की नई कार कायनी लांच

Pressnote.in - ‎9 घंटे पहले‎
इस कार का दाम 59.22 लाख रुपये से 1.27 करोड़ रुपये के बीच है। पोर्श ने कायनी के पांच नए मॉडल कायनी, कायनी एस, कायनी टर्बो, कायनी डीजल और कायनी एस हाइब्रिड उतारे हैं। कंपनी को इन सभी मॉडलों के लिए पहले से बुकिंग मिल चुकी है। कायनी की यहां एक्स-शोरूम कीमत 65.82 लाख रुपये है। जबकि कायनी टर्बो का दाम 1,27,10000 रुपये, कायनी एस की कीमत 78.62 लाख रुपये, कायनी डीजल की 59.22 लाख रुपये और कायनी एस हाइब्रिड की कीमत 75.46 लाख रुपये होगी। पोर्श इंडिया के ...

एटमी हमले से निबटने को तैयार नहीं है यूएस

नवभारत टाइम्स - ‎19 मिनट पहले‎
इंडस्ट्री वालों ने कई नई जोड़ियों को उतारने का प्लान बनाया है। खबर के लिए क्लिक करें... रोम में केट विंसलेट के साथ अपनी ऐश क्या कर रही हैं? जानने के लिए ऊपर क्लिक करें... बिपाशा ने कहा, जॉन हैं मेरे डायमंड सप्लायर। विडियो देखने के लिए ऊपर क्लिक करें... एक ट्रिप पर दिखा ग्लैमरस पैरिस हिल्टन का टॉपलेस अंदाज़, ऊपर क्लिक करें और तस्वीरें देखें... सड़क पर बिना ड्राइवर की गाड़ी चलना अब कोरी कल्पना नहीं रह जाएगी, क्लिक कर पूरी खबर ...

SBI ने अमेरिकी बाजार से एक अरब डॉलर जुटाए

Hindi- Economic times - ‎7 घंटे पहले‎
नई दिल्ली: सार्वजनिक क्षेत्र भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने अमेरिकी बाजार में पात्र संस्थागत निवेशकों को बांड जारी कर एक अरब डॉलर (करीब 4700 करोड़ रुपये) जुटाए हैं। बैंक ने कहा है कि उसने लंदन की शाखा के जरिए बांड जारी करके सफलता पूर्वक एक अरब डॉलर की धनराशि एकत्रित की है। भारतीय स्टेट बैंक के अध्यक्ष ओ पी भट्ट ने कहा, यकीन है कि इस प्रकार के लेन-देन कारोबार से भारतीय कंपनियों को आसानी से अमेरिकी बाजार उपलब्ध हो सकेगा। ...

'RBI इस साल 1 पर्सेंट बढ़ाएगा ब्याज दरें'

Hindi- Economic times - ‎10 घंटे पहले‎
मुंबई।। रॉयल बैंक ऑफ स्कॉटलैंड (आरबीएस) ने गुरुवार को कहा है कि इस साल रिजर्व बैंक (आरबीआई) प्रमुख ब्याज दरों में एक फीसदी तक की बढ़ोतरी कर सकता है। बैंक ने कहा है कि अच्छे मॉनसून के चलते मुद्रास्फीति दर घटकर 6-7 फीसदी पर आने की संभावना है। आरबीएस के एमडी और मार्केट हेड रमित भसीन के मुताबिक 2010 में केंद्रीय बैंक रेपो दर को 0.5 फीसदी बढ़ाकर 6 फीसदी और रिवर्स रेपो दर 1 फीसदी बढ़ाकर 5 फीसदी कर सकता है। उन्होंने कहा, 'विदेश से ज्यादा ...

मध्य प्रदेश को जीएसटी का मौजूदा स्वरूप मंजूर नहीं

दैनिक भास्कर - ‎12 घंटे पहले‎
केंद्र सरकार भले ही वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) संबंधी विधेयक को संसद के मानसून सत्र में लाने की तैयारी कर रही हो, किंतु मध्य प्रदेश सरकार अब भी इसके वर्तमान स्वरूप को स्वीकार करने को तैयार नहीं है। राज्य सरकार ने तय किया है कि वह इस विधेयक को मानसून सत्र में लाने का विरोध करेगी। मध्य प्रदेश के वित्त मंत्री राघव जी भाई ने बिजनेस भास्कर को बताया, 'जीएसटी विधेयक का वर्तमान स्वरूप राज्य सरकार को स्वीकार नहीं है। ...

दीर्घावधि के लिए इक्विटी में ज्यादा करें निवेश

दैनिक भास्कर - ‎10 घंटे पहले‎
मेरी उम्र 32 साल है और मुझे 55 साल की उम्र में 50 लाख रुपये की जरूरत होगी। सेवानिवृत्ति के लिए अलग से 30 लाख रुपये चाहिए होंगे। मैं स्व-व्यवसायी हूं। कृपया मार्गदर्शन करें कि किस योजना में कितने पैसों का निवेश करूं। —आपका लक्ष्य दीर्घावधि का है इसलिए आप इक्विटी में 70 फीसदी और ऋण में 30 प्रतिशत के निवेश के साथ शुरुआत कर सकते हैं। लक्ष्य के समीप पहुंचने के साथ ही आप इक्विटी में निवेश घटा कर ऋण में बढ़ा सकते हैं। ...

पश्चिम बंगाल में पेट्रोल पंप मालिक ह़डताल पर

खास खबर - ‎1 घंटा पहले‎
कोलकाता। पश्चिम बंगाल में शुक्रवार को पेट्रोल पंप मालिकों की ह़डताल के चलते निजी व सार्वजनिक वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना प़डा। पेट्रोल पंप मालिक हाल में बढ़ाए गए ईधन की कीमतों के अनुसार कमीशन बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। पश्चिम बंगाल पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष तुषार सेन ने कहा, ""ईधन की कीमत में भारी बढ़ोतरी की गई है। मौजूदा स्थिति में हमारा कमीशन नहीं बढ़ाया गया तो पेट्रोल पंप को चला पाना असंभव होगा। ...

यूनियन कार्बाइड कारखाने के कचरे से खतरा

खास खबर - ‎2 घंटे पहले‎
भोपाल। यूनियन कार्बाइड कारखाने का कचरा धार के पीथमपुर में स्थापित रामकी इन्वायरो कंपनी के भस्मक (इंसीनरेटर) में नष्ट किए जाने से हादसा होने की आशंका है। यह आशंका मध्य प्रदेश विधानसभा में भाजपा और कांग्रेस विधायकों ने एक ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान शुक्रवार को व्यक्त की। भाजपा विधायक सुदर्शन गुप्ता, नीना वर्मा और कांग्रेस विधायक महेंद्र सिंह कालूखे़डा ने का कहना है कि यह संयंत्र घनी आबादी वाले इलाके में है ...

मंडेला की बेटी, नाती-नातिनों पर हमला

खास खबर - ‎9 घंटे पहले‎
केपटाउन। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति नेल्सन मंडेला का 92वां जन्मदिन मनाकर घर लौट रही उनकी एक बेटी और नाती-नातिनों पर जोहांसबर्ग में अज्ञात बंदूकधारियों ने हमला कर दिया। समाचार एजेंसी डीपीए के अनुसार पुलिस प्रवक्ता गोविंदसामी मारीमुत्थू के मुताबिक जिंदजी मंडेला और उनके बच्चो रविवार शाम अपने घर को लौट रहे थे तभी रास्ते में ही दो हथियारबंद अजनबियों ने उन पर हमला कर दिया। प्रवक्ता ने बताया कि सबसे पहले कार के चालक, ...

एसआईसी की शरण में जा सकता है फोर्टिस

वेबदुनिया हिंदी - ‎२२-०७-२०१०‎
मलेशिया के सरकारी कोष खजाना द्वारा सिंगापुर के अस्पताल समूह पार्कवे के 70 फीसद शेयरधारकों की दावेदारी के बाद माना जा रहा है कि फोर्टिस समूह खजाना के खिलाफ नियामक एसआईसी में जाने की योजना बना रहा है और वह खजाना पर शेयरधारकों को दिग्भ्रमित करने का आरोप लगा सकता है। फोर्टिस के करीबी सूत्रों ने कहा कि कंपनी खजाना की इंटीग्रेटिड हेल्थकेयर होल्डिंग्स के खिलाफ सिंगापुर सिक्योरिटीज इंडस्ट्री काउंसिल जाएगी। इस मामले के एक ...

जल्दी मिलेगा इनकम टैक्स रिफंड

Pressnote.in - ‎9 घंटे पहले‎
नई दिल्ली | अगर आप इनकम टैक्स रिफंड में देरी से हलकान हैं, तो शायद आयकर विभाग का नया इंतजाम आपकी परेशानी दूर कर दे। कम से कम विभाग का दावा तो यही है। विभाग ने टैक्स रिफंड मामलों के जल्द निपटारे के लिए एक नई योजना अपनाने का फैसला किया है। इसके तहत 3 लाख रुपये तक के टीडीएस (स्रोत पर कर कटौती ) के क्रेडिट और 25 हजार रुपये तक के टैक्स रिफंड दावों का निपटारा आयकर रिटर्न की जांच परख के दौरान ही कर दिया जाएगा। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर ...

बैंक डकैतियों का सुराग बिहार से!

दैनिक भास्कर - ‎2 घंटे पहले‎
इंदौर. शहर की चर्चित दोनों बैंक डकैतियों का सुराग बिहार से लगने की उम्मीद है। क्राइम ब्रांच की टीम दो दिन से वहां डेरा डाले हुए है। सूत्रों के अनुसार टीम को एक डकैत गिरोह पर शक है, लेकिन उसका एक भी सदस्य हिरासत में नहीं आ पाया है। अभी तक नहीं हो सका खुलासा: गौरतलब है कि बैंक ऑफ महाराष्ट्र में 58.60 लाख और ओरियंटल बैंक ऑफ कॉमर्स में 15.28 लाख रुपए की डकैती हुई थी। इसका खुलासा नहीं होने से इंदौर पुलिस की कार्यक्षमता पर सवालिया ...

झारखंड में 64 अधिकारी जांच के घेरे में

खास खबर - ‎2 घंटे पहले‎
रांची। झारखंड में वर्ष 2006 में हुई 64 उप जिलाधिकारियों की नियुक्ति में कथित अनियमितता के चलते राज्य सतर्कता ब्यूरो मामले की जांच कर रहा है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सतर्कता ब्यूरो ने झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) से सफल हुए 64 उम्मीदवरों की कॉपियां मांगी हैं। वर्ष 2006 में आयोजित पहले जेपीएससी-परीक्षा में सफल उम्मीदवारों की उप जिलाधिकारी के तौर पर राज्य के विभिन्न जिलों में नियुक्ती हुई थी। सूत्रों के अनुसार सतर्कता ...

छवियां

हिन्दुस्तान दैन...
खास खबर
खास खबर
खास खबर
Awaaz Karobar
हिन्दुस्तान दैन...
खास खबर
हिन्दुस्तान दैन...
खास खबर
--
Palash Biswas
Pl Read:
http://nandigramunited-banga.blogspot.com/

No comments:

Post a Comment