राजनीति की सेहत सुधारेंगे रामदेव:अगले लोकसभा चुनावों में सभी 543 सीटों पर उम्मीदवार खडे करने की घोषणा:विनिवेश पर नहीं लगेगा ब्रेक: मोंटेक
PALASH BISWASविनिवेश
विकिपीडिया, एक मुक्त ज्ञानकोष से
सार्वजनिक उपक्रमों में सरकारी हिस्सेदारी बेचने की प्रक्रिया विनिवेश कहलाती है।
बजट शब्दावली | |
---|---|
बजट लेखा-जोखा • संशोधित लेखा-जोखा • जीडीपी • जीएनपी • वित्त विधेयक • विनियोग विधेयक • वित्तीय घाटा • राजस्व प्राप्ति • राजस्व व्यय • विनिवेश • राष्ट्रीय ऋण • संचित निधि (कोष) • आकस्मिक निधि (कोष) • पूंजीगत व्यय • पूंजीगत प्राप्ति • प्रत्यक्ष कर • अप्रत्यक्ष कर • आयकर • मानक कटौती • उत्पाद कर • औद्योगिक कर • सेवा कर • वैट • बिक्री कर • फ्रिंज बेनेफिट टैक्स • प्रत्यक्ष विदेशी निवेश |
विनिवेश और वीआरएस का किया विरोधदैनिक भास्कर - १५-०३-२०१० बीएसएनएल के एक्जीक्युटिव और नॉन एक्जीक्युटिव यूनियन के संयुक्त आह््वान पर जिले के बीएसएनएल कर्मियों ने जिला मुख्यालय स्थित महाप्रबंधक कार्यालय के मुख्यद्वार पर एकत्रित होकर निगम में ३० प्रतिशत विनिवेश और वीआरएस के विरोध में प्रदर्शन किया। एम्प्लाइज यूनियन के जिला सचिव किशनाराम बाबल ने बताया कि सेम पित्रोदा समिति ने निगम में ३० प्रतिशत विनिवेश और एक लाख कर्मचारियों को स्वेच्छिक सेवानिवृत्ति द्वारा छंटनी करने की ... बीएसएनएल में फिलहाल विनिवेश नहीं Pressnote.in यह कहानी ईमेल करें विनिवेश के विरोध में 20 अप्रैल को हड़ताल करेंगे बीएसएनएल कर्मचारीThat's Hindi - १६-०३-२०१० विनिवेश प्रस्ताव के विरोध में सार्वजनिक क्षेत्र की संचार कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) के करीब 300000 कर्मचारी 20 अप्रैल को पूरे दिन हड़ताल पर रहेंगे। कर्मचारी संघ ने यह निर्णय कंपनी प्रबंधन द्वारा सैम पित्रोदा समिति की सिफारिशों को स्वीकार करने के विरोध में लिया है। पित्रोदा समिति बीएसएनएल की 30 फीसदी हिस्सेदारी के विनिवेश और 100000 कर्मचारियों की स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के पक्ष में है। हड़ताल की घोषणा संघों के ... बीएसएनएल में हिस्सेदारी बेचने की अभी कोई तैयारी नहीं एनडीटीवी खबर बीएसएनएल कर्मचारियों की हड़ताल 20 अप्रैल को नवभारत टाइम्स यह कहानी ईमेल करें विनिवेश योजना पर ममता की सख्तीHindi- Economic times - 13 घंटे पहले रेल मंत्रालय के कारण सरकार की विनिवेश योजना पटरी से उतर सकती है। रेल मंत्री ममता बनर्जी ने अपने मंत्रालय के तहत आने वाली सार्वजनिक क्षेत्र की किसी भी इकाई को सरकार की विनिवेश योजना में शामिल कराने से इनकार कर दिया है। इस कदम से सरकार को अगले कारोबारी साल में कम कंपनियों में ज्यादा हिस्सेदारी बेचकर विनिवेश से जुड़े लक्ष्य पूरा करने पर मजबूर होना होगा। शुरुआती विनिवेश योजना के मुताबिक सरकार सार्वजनिक क्षेत्र के 15 ... प्रभावित नहीं होगी विनिवेश योजना-मोंटेकवेबदुनिया हिंदी - १२-०३-२०१० PTI योजना आयोग ने कहा है कि सरकारी कंपनियों के अनुवर्ती सार्वनिक निर्गम (एफपीओ) में खुदरा निवेशकों की रुचि कम होने से विनिवेश योजना प्रभावित नहीं होगी। योजना आयोग के उपाध्यक्ष मोंटेकसिंह अहलूवालिया ने यहाँ कहा आपके पास विनिवेश का स्थायी कार्यक्रम है। बाजार चढ़ते-गिरते रहेंगे। कुछ को खुदरा निवेशकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिलेगी, कुछ को नहीं। मुझे लगता है कि आपके पास स्थायी नीति होना चाहिए। अहलूवालिया ने कहा कि खुदरा ... विनिवेश पर नहीं लगेगा ब्रेक: मोंटेक Hindi- Economic times यह कहानी ईमेल करें सरकार नाल्को में दस फीसदी हिस्सेदारी का विनिवेश करेगीMoltol.in - १५-०३-२०१० सरकार नेशनल अल्युमीनियम कंपनी यानी नाल्को में अपनी दस फीसदी हिस्सेदारी के विनिवेश की योजना बना रही है, इस विनिवेश से उसे 2200 करोड़ रुपए हासिल होंगे। विनिवेश विभाग के संयुक्त सचिव सिद्धार्थ प्रधान के मुताबिक खान मंत्रालय इस बारे में फैसला लेगा और 5-10 तक के विनिवेश का फैसला किया जा सकता है। इस समय नवरत्न नाल्को में सरकार की हिस्सेदारी 87.15 फीसदी की है और बाकी की हिस्सेदारी सार्वजनिक है। हालांकि पिछले साल खान मंत्री ने ... नाल्को में होगा विनिवेश! Pressnote.in यह कहानी ईमेल करें विनिवेश प्रस्ताव को बोर्ड की हरी झंडीBusiness standard Hindi - ११-०३-२०१० बीएसएनएल के निदेशक मंडल ने कंपनी में सरकार की 30 फीसदी हिस्सेदारी के विनिवेश के प्रस्ताव को अपनी मंजूरी प्रदान कर दी है। हालांकि, इसे केंद्र सरकार की मंजूरी मिलनी बाकी है। उल्लेखनीय है कि पित्रोदा समिति ने बीएसएनएल की 30 फीसदी हिस्सेदारी के विनिवेश तथा कंपनी के एक लाख कर्मचारियों को स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (वीआरएस) देने की सिफारिश की है। कंपनी के निदेशक मंडल के विनिवेश के प्रस्ताव को मंजूरी इन्हीं सिफारिशों के अनुरूप है ... पित्रोदा समिति की सिफारिशें मानेगी बीएसएनएल एनडीटीवी खबर छंटनी पर बीएसएनएल यूनियनों के तेवर सख्त याहू! जागरण अगले साल 15 उपक्रमों का विनिवेश संभववेबदुनिया हिंदी - ११-०३-२०१० बजट प्रस्ताव के मुताबिक सरकार अगले वित्त वर्ष के दौरान सेल, कोल इंडिया, हिंदुस्तान कॉपर, एसजेवीएनएल और ईआईएल समेत 12-15 सरकारी उपक्रमों का विनिवेश कर सकती है। वित्त मंत्रालय के एक प्रमुख अधिकारी ने कहा अगले वित्त वर्ष में बिक्री का खाका अप्रैल के आखिर तक तैयार होगा। इसमें बीएसएनएल को भी शामिल किया जा सकता है। विनिवेश विभाग में संयुक्त सचिव सिद्धार्थ प्रधान ने यहाँ कहा खाका अप्रैल के अंत तक तैयार होगा। हमने 12-15 कंपनियों का ... यह कहानी ईमेल करें ...तो एफपीओ के बदले क्यूआईपी ही क्यों नहींदैनिक भास्कर - ११-०३-२०१० एनएमडीसी की मिसाल को देख कर ऐसा लगता है कि सरकार को अपने विनिवेश कार्यक्रम के लिए पब्लिक इश्युओं यानी आईपीओ और एफपीओ का रास्ता छोड़ कर क्यूआईपी का ही रास्ता चुन लेना चाहिए। आज इस इश्यू का अंतिम दिन है। कल शाम तक आम निवेशकों के कोटे में केवल 2.85% यानी 0.0285 गुना आवेदन! बड़े व्यक्तिगत निवेशकों (एनआईआई) की श्रेणी में और भी बुरा हाल – केवल 0.61% यानी 0.0061 गुना आवेदन। यहाँ तक कि कंपनी के कर्मचारियों में भी इश्यू को लेकर कोई उत्साह नहीं ... सरकारी कंपनियों ने लगाई नैया पार Business standard Hindi NMDC के FPO को FII से सहारा Hindi- Economic times एलआईसी के सहारे एनएमडीसी एफपीओ पूरा शेयर मंथन एनएमडीसी के विनिवेश पर भी पिटी सरकार, एलआईसी का सहाराPressnote.in - १२-०३-२०१० एनटीपीसी और आरईसी के बाद लगातार तीसरी विफलता ने अगले वित्त वर्ष में सरकार की विनिवेश से 40 हजार कर ड़ रुपये जुटाने की मंशा पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। शुक्रवार को बंद हुआ एनएमडीसी का इश्यू बमुश्किल डेढ़ गुना भर पाया है। एनटीपीसी व आरईसी की तरह इस इश्यू को भी मुख्यत: सरकारी बीमा कंपनियों और बैंकों ने ही भरा। मजे की बात है कि जितना आवेदन पात्र संस्थागत निवेशकों (क्यूआईबी) ने किया तकरीबन उतनी ही हिस्सेदारी सरकार के दबाव ... पूरा होगा 40 हजार करोड़ का विनिवेश लक्ष्यवेबदुनिया हिंदी - १०-०३-२०१० विनिवेश विभाग का कहना है कि अगले वित्त वर्ष के लिए निर्धारित 40 हजार करोड़ रुपए के विनिवेश लक्ष्य को हासिल कर लिया जाएगा और विभाग ने इसके लिए तैयारी शुरू कर दी है। विनिवेश सचिव सुमित बोस ने कहा कि अगले वित्त वर्ष में विनिवेश से 40 हजार करोड़ रुपए जुटाने का लक्ष्य है इसे पूरा कर लिया जाएगा। 2010-11 के बजट में यह अनुमान रखा गया है हालाँकि चालू वित्त वर्ष में विनिवेश के जरिये 25 हजार करोड़ रुपए जुटाने का अनुमान है। ... इन परिणामों पर अद्यतित रहें: |
1 | 2 | 3 | 4 | 5 | 6 | 7 | 8 | 9 | 10 | अगला |
योग गुरु स्वामी रामदेव 25 को जोधपुर ...
22 फ़र 2010 ... पतंजलि योग समिति व भारत स्वाभिमान संस्था के संस्थापक योग गुरु स्वामी रामदेव महाराज 25 फरवरी को जोधपुर आएंगे। भारत स्वाभिमान के जोधपुर मंडल प्रभारी विनोद कुमार पारीक ...
bhaskar.indiainfo.com/.../100222044901_yoga_guru.html - संचित प्रतिcommonindianpeople आम भारतीय आदमी: योग गुरु ...
योग गुरु स्वामी रामदेव बलात्कारी और भ्रष्ट राजनेताओं के खिलाफ. योग गुरु स्वामी रामदेव ने कहा है कि बलात्कारी और भ्रष्ट राजनेताओं के खिलाफ जल्द कोर्ट में मुकदमा चलाया जाना ...
commonindianpeople.blogspot.com/.../blog-post.html - संचित प्रतियोग गुरु स्वामी रामदेव 25 को जोधपुर ...
योग गुरु स्वामी रामदेव 25 को जोधपुर आएंगे. भास्कर न्यूज. जोधपुर. पतंजलि योग समिति व भारत स्वाभिमान संस्था के संस्थापक योग गुरु स्वामी रामदेव महाराज 25 फरवरी को जोधपुर आएंगे। ...
www.bhaskar.com/.../100222044901_yoga_guru.html - संचित प्रतियोग गुरू स्वामी रामदेव जयपुर पहुंचे
24 फ़र 2010 ... योग गुरू स्वामी रामदेव जयपुर पहुंचे. Bhaskar news. babaramdev1_310 जयपुर . योग गुरु स्वामी रामदेव बुधवार को जयपुर पहुंचे। वे अपने एक दिवसीय प्रवास के लिए सुबह करीब साढ़े 10 बजे ...
www.bhaskar.com/.../100224165912_c-10-1089017.html - संचित प्रतियोग गुरु स्वामी रामदेव के लिए समाचार परिणाम
रामदेव बाबा ने मायावती की खिंचाई की - 1 घंटे पहले
योग गुरु स्वामी रामदेव ने नोटों की माला लेने के लिए उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती को आड़े हाथों लेते हुए आज कहा कि बसपा प्रमुख को दलितों की मदद के लिए संसाधनों का ...दैनिक भास्कर - 23 संबंधित आलेख »
रामदेव,Ramdev - Desh - LiveHindustan.com
17 मार्च 2010 ... योग गुरु स्वामी रामदेव ने नोटों की माला लेने के लिए उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती को आड़े हाथों लेते हुए बुधवार को कहा कि बसपा प्रमुख को दलितों की मदद के लिए ...
www.livehindustan.com/news/desh/.../39-39-101753.html - 2 घंटे पहले-
बाबा स्वामी रामदेव | रामदेव बाबा में ...
अंतरराष्ट्रीय नेपाल में रामदेव का योग शिविर शुरू काठमांडू (एजेंसियाँ),रविवार, 23 सितंबर 2007( 19:59 IST ) नेपाल के टूंडीखेल में योग गुरु स्वामी रामदेव... टूंडीखेल में योग गुरु स्वामी ...
search.webdunia.com/.../बाबा-स्वामी-रामदेव.html - संचित प्रति - समान बाबा स्वामी रामदेव | बाबा योग शांति ...
-स्वामी रामदेव योग का अर्थ है अपनी चेतना (अस्तित्व) का बोध। अपने अंदर निहित शक्तियों को ... बरसे लेकिन योग गुरु बाबा रामदेव का बचाव किया। वहीं दूसरी ओर योग गुरु का बचाव करके ...
search.webdunia.com/.../बाबा-स्वामी-रामदेव.html - संचित प्रति - समानसेहत के लिए योग अपनाने में बुराई ...
28 जन 2009 ... गौरतलब है कि कुछ समय पहले योग गुरु स्वामी रामदेव ने सुझाव दिया था कि मुस्लिम सम्प्रदाय ... खासकर योग गुरु स्वामी रामदेव ने इसे लोकप्रिय बनाने में अहम योगदान दिया है। ...
www.businessbhaskar.com/.../0901280337_yoga_for_health.html - संचित प्रति - समानस्वामी रामदेव के गुरु लापता
योग गुरु स्वामी रामदेव और उनका आश्रम दिव्य योग ट्रस्ट एक बार फिर विवादों में फंसता नजर आ रहा है.इस बार उनकी दवाओं-दावों और जड़ी-बुटियों के कारण नहीं बल्कि उनके ख़ुद के गुरु ...
www.blogvani.com/posts/post/235368 - संचित प्रतिfullstory
17 मार्च 2010 ... गंगटोक, 17 मार्च : भाषा : योग गुरु स्वामी रामदेव ने नोटों की माला लेने के लिए उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती को आड़े हाथों लेते हुए आज कहा कि बसपा प्रमुख को दलितों ...
www.bhasha.ptinews.com/news/183783_bhasha - 2 घंटे पहलेइसके लिए अनुवादित अंग्रेज़ी परिणाम देखें:
योग गुरु स्वामी रामदेव (Yoga guru Swami Ramdev)
योग गुरु स्वामी रामदेव ने कहा कि देश के शीर्ष संतों पर धार्मिक-राजनैतिक षड्यंत्र के तहत गंभीर, लेकिन अनर्गल आरोप लगाए जा रहे हैं, ताकि जनसामान्य इनसे विमुख हो जाए। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि जो लोग भगवा की आड़ में गलत कार्यो में लिप्त हैं, उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए।योग गुरु स्वामी रामदेव ने कहा है कि देश की व्यवस्था में बदलाव हर कोई चाहता लेकिन कोई बोलता नहीं था, अब मैंने पंगा ले लिया है। अगली लोकसभा के चुनाव में 'भारत स्वाभिमान' आंदोलन के तहत सभी 543 सीटों पर ऐसे उम्मीदवार खड़े कर उन्हें जितवाया जाएगा जो आदर्शवादी होंगे और देश की व्यवस्था बदलेंगे। ये उम्मीदवार किस पार्टी के बैनर तले चुनाव लड़ेंगे उस पार्टी के नाम का खुलासा चुनाव से पहले किया जाएगा।
DUSREE TARAF एनटीपीसी, रूरल इलेक्ट्रिफिकेशन कॉरपोरेशन (आरईसी), नेशनल मिनरल डेवलपमेंट
बीएसएनएल के एक्जीक्युटिव और नॉन एक्जीक्युटिव यूनियन के संयुक्त आह््वान पर जिले के बीएसएनएल कर्मियों ने जिला मुख्यालय स्थित महाप्रबंधक कार्यालय के मुख्यद्वार पर एकत्रित होकर निगम में ३० प्रतिशत विनिवेश और वीआरएस के विरोध में प्रदर्शन किया।
एम्प्लाइज यूनियन के जिला सचिव किशनाराम बाबल ने बताया कि सेम पित्रोदा समिति ने निगम में ३० प्रतिशत विनिवेश और एक लाख कर्मचारियों को स्वेच्छिक सेवानिवृत्ति द्वारा छंटनी करने की पेशकश की थी। जो कर्मचारियों के हितों पर कुठाराघात से कम नहीं है। साथ ही उन्होंने बताया कि निगम में ग्रुप सी व डी के कर्मचारियों की भर्ती विगत २० सालों से बंद है। ऐसे में कर्मचारियों की छंटनी से निगम की सेवाओं पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा। विरोध प्रदर्शन में आरएन शेखावत, एचसी जैन, बृजेश कटारिया, भागीरथ डीडवानिया, महावीर सिंह चौहान, जगदीश वैष्णव, राजेंद्र चौधरी, रामचरण शर्मा, पुखाराम देवासी, सवाईसिंह शेखावत और उम्मेदाराम चौधरी भी शामिल हुए।
गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित करें
नागौर. शिवसेना महिला प्रकोष्ठ की जिला प्रमुख संतोष सोनी ने राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजकर गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित करने की मांग की। साथ ही उन्होंने बताया कि गाय का हमारे जीवन मे बहुत महत्व है। गाय के साथ हिंदु समाज की भावनाओं का जुड़ाव भी रहा है। गौरतलब है कि सोनी १९ दिसंबर से गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित करने की मांग को लेकर अन्न ग्रहण नहीं करने का प्रण लिया है।
विनिवेश के विरोध में 20 अप्रैल को हड़ताल करेंगे बीएसएनएल कर्मचारी
विनिवेश प्रस्ताव के विरोध में सार्वजनिक क्षेत्र की संचार कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) के करीब 300,000 कर्मचारी 20 अप्रैल को पूरे दिन हड़ताल पर रहेंगे।कर्मचारी संघ ने यह निर्णय कंपनी प्रबंधन द्वारा सैम पित्रोदा समिति की सिफारिशों को स्वीकार करने के विरोध में लिया है। पित्रोदा समिति बीएसएनएल की 30 फीसदी हिस्सेदारी के विनिवेश और 100,000 कर्मचारियों की स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के पक्ष में है।
हड़ताल की घोषणा संघों के संयुक्त मंच ने की है। मंच के संयोजक वी. ए. एन. नंबूदिरी ने आईएएनएस से कहा, "हम प्रबंधन की बात नहीं सुनेंगे और 20 अप्रैल को पूरे दिन का हड़ताल रखेंगे। इससे निश्चित रूप से संचार सेवाएं बाधित होंगी।"
उन्होंने कहा कि हड़ताल से पहले 26 मार्च को बीएसएनएल के कर्मचारी यहां अपने कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन करेंगे।
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने सैम पित्रोदा समिति का गठन किया था। समिति के अन्य सदस्यों में एचडीएफसी के अध्यक्ष दीपक पारेख और संचार सचिव पी. जे. थामस हैं। समिति को कंपनी के कामकाज की समीक्षा करने और इसकी वित्तीय दशा को सुधारने के लिए सुझाव देने को कहा गया था।
सरकारी कंपनियों के शेयर बेचकर सरकार अगले कारोबारी साल में 40,000 करोड़ रुपए जुटाने की योजना बना रही है। इस विनिवेश से राजकोषीय घाटा कम करने में मदद मिलेगी, जो फिलहाल सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) का 6.7 फीसदी है। सरकार को इन तीनों कंपनियों के शेयर पूरी तरह सब्सक्राइब कराने के लिए घरेलू वित्तीय संस्थानों की मदद लेने की जरूरत पड़ी। सरकार ने बीते कुछ महीने के दौरान एनटीपीसी, आरईसी और एनएमडीसी के शेयर बेचकर 20,785 करोड़ रुपए जुटाए हैं।
आथिर्क वृद्धि दर पर अहलूवालिया ने कहा, 'मुझे लगता है कि ग्रोथ पटरी पर लौट रही है। राजकोषीय घाटा काबू में आ चुका है और उम्मीद है कि अगला साल जीडीपी ग्रोथ के लिहाज से बढिया रहेगा। मुदास्फीति दर के भी नीचे आने की संभावना है।'
सम्मेलन में अहलूवालिया ने कहा, 'ऐसा कोई रास्ता नहीं है जिससे सरकार अपने बूते इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलप कर सके, इसलिए पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप विकसित करने की जरूरत है।' उन्होंने कहा, 'हालांकि कई बार जमीन से जुड़े मुद्दों की वजह से पीपीपी पर विवाद पैदा हो जाते हैं और ऐसा अकेले मुंबई नहीं, बल्कि कई जगह हुआ है। जमीन एक काफी मुश्किल और जटिल मुद्दा है, जो संदेह और संशय पैदा करता है, लेकिन अगर हम इससे ठीक तरह से निपटें, तो ऐसा पीपीपी कॉन्ट्रैक्ट तैयार करना भी संभव है, जो पारदर्शी हो और बोली लगाने की प्रतिस्पर्धात्मक प्रक्रिया पर आधारित हो। ऐसा प्रोजेक्ट के उद्देश्य के पर्याप्त स्पष्टीकरण, परियोजना के नियमों के साफ होने, राज्य सरकार की प्रतिबद्धता स्पष्ट होने के अलावा बोली से जुड़ी पारदर्शी प्रक्रिया से संभव बनाया जा सकता है।'
अहलूवालिया ने कहा, 'यह शहर एक हीरा रहा है और अब यह मानना आसान नहीं कि कारोबार के लिए दूसरे शहर रोल मॉडल बन गए हैं।' उन्होंने कहा कि मुंबई को इंफ्रास्ट्रक्चर परियोजनाएं खड़ी करने के लिए सीमित सार्वजनिक संसाधनों का ज्यादा से ज्यादा फायदा उठाना चाहिए। तीन साल पहले प्रीमियम इनवेस्टमेंट सेंटर के रूप में मुंबई को चुनौती नहीं दी जा सकती थी। आज गुजरात और हैदराबाद से प्रतिस्पर्धा देखने को मिल रही है।
IS BEECH
रेल मंत्रालय के कारण सरकार की शुरुआती विनिवेश योजना के मुताबिक सरकार सार्वजनिक क्षेत्र के 15 उपक्रमों में से 12 में हिस्सेदारी बेचकर 40,000 करोड़ रुपए जुटाने की तैयारी में है। अगर हिस्सेदारी बेचने से जुड़े लक्ष्य पूरी नहीं होते, तो सरकार का राजकोषीय गणित गड़बड़ा सकता है। 2010-11 में सरकार ने राजकोषीय घाटा सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) का 5.5 फीसदी रहने का अनुमान लगाया है। जल्द ही विनिवेश से जुड़े रोडमैप का एलान करने वाला विनिवेश विभाग उन सार्वजनिक उपक्रमों की सूची तैयार कर रहा है जो अगले साल बाजार में दस्तक दे सकते हैं। जिन कंपनियों की हिस्सेदारी अगले साल बेची जा सकती है, उनमें कोल इंडिया, मैंगनीज ओर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया, पावर ग्रिड कॉरपोरेशन, शिपिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया और एचएमटी इंटरनेशनल शामिल हैं। विभाग हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड, नेशनल फर्टिलाइजर्स तथा राष्ट्रीय केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स में हिस्सेदारी बेचने के लिए संबंधित प्रशासनिक मंत्रालयों से भी बातचीत कर रहा है। इसके अलावा सतलुज जल विद्युत निगम (एसजेवीएनएल) और इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड (ईआईएल) को पहले ही विनिवेश के लिए हरी झंडी मिल चुकी है और अगले वित्त वर्ष में वे जल्द ही बाजार की चौखट पर नजर आएंगी। एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने कहा, 'हम इसी साल इन कंपनियों में हिस्सेदारी बेचने पर गौर कर रहे हैं। इस सूची में बाद में चलकर बदलाव भी हो सकते हैं।' इससे जुड़ी अंतिम सूची महीने के आखिर तक तैयार हो सकती है। एक सरकारी अफसर ने पहचान जाहिर न करने की शर्त पर बताया कि रेल मंत्रालय ने किसी भी रेल पीएसयू में विनिवेश की संभावना से साफ इनकार किया है। दिलचस्प है कि रेलवे की कंसल्टेंसी इकाई आरआईटीईएस (राइट्स) जल्द से जल्द बाजार में उतरना चाहती थी और उसे आईपीओ पेश करने के लिए सरकार से 2008 में मंजूरी भी मिल गई थी। हालांकि, उसी साल शेयर बाजार में तबाही मचने की वजह से इस योजना को टाल दिया गया। अगले साल बाजार में पहुंचने वाली पीएसयू सकारात्मक नेटवर्थ, कोई संचित घाटा न होने और बीते तीन वर्षों में शुद्ध मुनाफे से जुड़ी शर्तों को पूरा करेंगी। सरकार इन कंपनियों में 10 फीसदी इक्विटी बेचने पर गौर कर रही है, लेकिन विनिवेश के वास्तविक फॉर्मूले के तहत इन कंपनियों की पूंजीगत जरूरतों पर भी विचार किया जा रहा है। एक अन्य अधिकारी ने कहा, 'सरकारी हिस्सेदारी की बिक्री के अलावा इन सार्वजनिक उपक्रम में नई इक्विटी भी जारी की जा सकती है, लेकिन यह कंपनी विशेष पर निर्भर करेगा।' इस बीच विभाग टेलीकॉम दिग्गज बीएसएनएल और नेशनल एल्युमीनियम कॉरपोरेशन लिमिटेड के भी आईपीओ देखना चाहता है, हालांकि अभी संबंधित मंत्रालयों से इजाजत मिलनी बाकी है। | |
हरदा पुलिस ने योग गुरु बाबा रामदेव के नाम पर बेऔलाद दंपतियों से लाखों रुपये ठगने वाले एक कथित बाबा को गिरफ्तार किया है। बाबा के गिरफ्तार होने की खबर लगते ही ठगी के शिकार लोग हरदा पहुंचे और उन्होंने बाबा के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। ढोंगी बाबा की ठगी का शिकार हुए इंदौर निवासी पवन सोनी ने बताया कि शिवदयाल शर्मा उर्फ स्वामी बाबा ने दो महीने पहले धार जिले में अपना शिविर लगाया था।
राजनीति की सेहत सुधारेंगे रामदेव
रामदेव बाबा ने मायावती की खिंचाई की
राजनीति के मैदान में उतरेंगे बाबा रामदेव
राजनीति की सेहत सुधारेंगे रामदेव
नई पार्टी बनाएंगे बाबा रामदेव
कुछ मायावी खेल रहे हैं माया से
मायावती को बाबाओं से खतरा, कार्यक्रर्ताओं को चेताया
मायावती अपना घर संभालें: बाबा रामदेव
रामदेव बनाएंगे तीन साल में राजनीतिक दल
बाबा रामदेव की पार्टी 3 साल में
रैली में मायावती ने साधा बाबाओं पर निशाना
बहनजी अपना घर संभाले : रामदेव
मायावती ने रामदेव पर निशाना साधा
रामदेव ने बनाई राजनीतिक पार्टी
BABA RAMDEV AB RAJNITI ME SEEDHE HASTAKSHEP KE MOOD ME HAIN.
OBC MUL KE BABA RAMDEB BAMHANI MANUSMRITI VYAVASTHA KE MUKHYA PRABANDHAK BATAUR APNE KO JARURAT SE JYADA STHAPIT KAR CHUKE HAIN.
UNKEE PANTAJALI SWASTHAYA GHATATOP CARPORATE NE UNKEE STHITI MAJBOOT KAR DEE HAI. SARE SHANKARACHARY UNKE AAGE PAANI BHARTE HAIN. MAHAMANDELESHWAR KEE AUKAT HI KYA HAI? HARIDWAR PURNA KUMBH ME JAB AKHADE APNE ANDAR KE SATTA SAMEEKARAN KO LEKAR JUJH RAHE HAIN, TAB BABA NE RAJNEETI ME UTRNE KAA SHANKHNAAD KARKE APNE BHAKTO KO ULLAS SE BHAR DIYA HAI. BADEE SANKHYA ME MULNIVASI BHI IS OBC SANT YOGA GURU KE JHANSE MAI HAIN, JAISA KEE BRINDA KARAT KE UNKE SHRAM KANNOON WA DAWA GHOTALE KE KHILAF FARJI JIHAD KE DAURAN DEKHNE ME AYA. TABSE BRINDA KHAMOSH HO GAYE AUR BABA APNE VYAPAK JAN SAMRTHAN KAA AHSAAS KARTE HUE JOR TOD ME LAG GAYE. PICHHLE LOKSABHA CHUNAV KE DARMAYAN UNHONE UPA KE ECONOMIC REFORMS URF MULNIVASI JANAT KE SATAYANAASH KE GLOBAL ZIONIST MANUSMRITI KARYAKRAM ME BRAHMAN SAMAJ, SANT SAMGAM, MEDIA AUR CORPOARET DUNIA KAA BHARPUR ISTEMAL KAR APNEE TAKAT DIKHA DEE. AB RRS PRADHAN MOHAN BHAGWAT UNKE PICHHLAGGU HO GAYE HAIN, YE DISSHA DISHA ME JAKAR RSS KE MANCH KAA ISTEMAAL KARTE HUE BHRASHTACHAR KHATM KARNE KI GUHAR LAHGATE RAHE HAIN, AB UNKEE ASLEE MANSHA BHEE JAGJAHEER HO GAYEE HAI.MANUSMRITI VYAVASTHA KE LIYE SEEDHE HINDU RASHTRA UNKA ANTIM LAKSHAYA HAI JISE SAVARN MEDIA, CIVIL SOIETY, AFSARAAN KE SAATH SATH HAMARE APNE ASHWET ACHHUT LOGON, MULNIVASIO KAA PURA SAMRTHAN HAI. SAMRAJYAVADI SENSEX INDIA AB SEEDHE TAUR PAR FASCIST NAZEE ZIONIST UDAAN PAR HAI AUR USE GLOBAL HINDUTAV ZIONISM AVAM CORPORATE AMREEKEE SAMRAJYA VAD KAA PUR SAMRTHAN HAI. YEH BEHAD KHATARNAAK HAI.
योग गुरु स्वामी रामदेव ने कहा है कि वे 2014 के आम चुनाव में देश की सभी 543 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेंगे, लेकिन खुद न चुनाव लड़ेंगे और न ही सत्ता या सिंहासन से जुड़ा कोई पद लेंगे। उन्होंने कहा कि मौजूदा राजनीतिक दलों से सत्य का अंकुश हट गया है। सभी दल भ्रष्टाचार, नारी अत्याचार, गोहत्या, आतंकवाद, मिलावटखोरी आदि के खिलाफ लडऩे में विफल रहे हैं। पतंजलि योग पीठ हरिद्वार के सहयोग से पुलिस जिलों और बटालियनों में योग केंद्र चलाने की व्यवस्था की जा रही है। यह जानकारी पंजाब पुलिस के एडीजीपी एसके शर्मा ने पुलिस लाइन रूपनगर में पुलिस कर्मचारियों को योग के राज्य स्तरीय प्रशिक्षण कैंप के समाप्ति समारोह के दौरान दी। उन्होंने कहा कि योग ज्ञान अति आवश्यक है।
योग गुरू बाबा रामदेव के नेतृत्व वाले पंतजलि योगपीठ ने विदेशी बैंकों में जमा कालाधन वापस लाने, राजनैतिक शुचिता के माध्यम से भारत को दुनिया की महाशक्ति बनाने और देश से अशिक्षा, भूख, बेरोजगारी, नक्सलवाद और भ्रष्टाचार आदि समाप्त करने के इरादे से अगले लोकसभा चुनावों में सभी 543 सीटों पर उम्मीदवार खडे़ करने की घोषणा की है। योगगुरु स्वामी रामदेव धर्म के नाम पर गलत करतूत करने वाले धोखेबाज गुरुओं को मौत की सजा दिए जाने के पक्ष में हैं। रामदेव ने मंगलवार को इस तरह की घटनाओं पर निराशा जताते हुए कहा कि इस तरह के गुरु कथित तौर पर यौन संबंधी गतिविधियों और वित्तीय धाँधलियों में लिप्त पाए गए हैं। उन्होंने कहा कि हर कोई बाबा नहीं बन सके इसके लिए एक न्यूनतम योग्यता तय की जानी चाहिए।
बाबा रामदेव ने कहा कि भारत स्वाभिमान के बैनर तले वह सभी सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़ा करेंगे। हालांकि उन्होंने स्पष्ट किया कि वह किसी राजनीतिक पद या लाभ से खुद को दूर रखेंगे। जो युवक गुमराह होकर आतंक के रास्ते पर चले गए हैं और अब वापस आना चाहते हैं, उनका पुनर्वास होना चाहिए। एक दिवसीय दौरे पर यहां आए योगगुरु स्वामी रामदेव ने पत्रकारों के सवालों के जवाब में यह राय जताई। रामदेव ने सुझाव दिया कि योग के माध्यम से जम्मू-कश्मीर में सक्रिय आतंकियों में बदलाव हो सकता है। समर्पण नीति पर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि सभी के लिए एक जैसे मानदंड नहीं हो सकते।
उन्होंने कहा कि इसके लिए एक राष्ट्रव्यापी अभियान शुरू कर दिया गया है। संगठन ने अगले दो वर्षो में देश के प्रत्येक जिले में सात से 10 लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा है।
योग गुरू ने कहा कि भारत स्वभिमान का उद्देश्य स्विस बैंक सहित विभिन्न विदेशी बैंकों में जमा 258 लाख करोड़ रुपए वापस लाना और उसे देश के विकास में लगाकर भारत से अशिक्षा, भूख, गरीबी, बेरोजगारी, नक्सलवाद और आतंकवाद को समाप्त करना है।
उन्होंने देश से भ्रष्टाचार, बलात्कार, दहेज हत्या, गोहत्या, आतंकवाद एवं मिलावट का धंधा खत्म करने के लिए मौजूदा कानून में संशोधन कर ऐसे अपराधों के लिए मृत्युदंड की व्यवस्था करने की वकालत भी की।
माया पर बाबा ने साधा निशाना
बसपा की महारैली में मुख्यमंत्री मायावती ने देश में फैले बाबाओं और उनके द्वारा कराए जा रहे योगा पर निशाना साधा था उस पर योग गुरु बाबा रामदेव काफी नाराज हो गए हैं।
सोमवार को रैली को संबोधित करते हुए मायावती ने कहा था कि लोगों को ढोंगी बाबाओं से एकदम सावधान रहना चाहिए, कुछ बाबा योग और अपनी दवाओं को बेंचकर पैसा कमाने के चक्कर में लोगों को मूर्ख बना रहे हैं। साथ ही रामदेव बाबा की ओर इशारा करते हुए मायावती ने कहा कि कुछ बाबा राजनीति में आने के लिए लोगों में अभी से भ्रम पैदा कर रहे हैं।
* 51 करोड़ की थी माया की मालाः SP
देहरादून में योग गुरु और राजनीति में आने की तैयारी कर रहे बाबा रामदेव ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि मायावती अपना घर संभालें तो ज्यादा अच्छा रहेगा। मैं किसी भी पार्टी में सेंध नहीं लगा रहा हूं बल्कि मैं खुद अपनी पार्टी बनाने के लिए प्रयासरत हूं।
लोगों को कौन बरगला रहा है यह तो सभी जानते हैं। रही बात मायावती जी की तो वे यह समझ लें कि मैं पैसा लेकर लोगों को योग नहीं सिखाता हूं। पैसे से बढ़कर मेरे लिए लोगों का अच्छा स्वास्थ्य है। गरीबों के पैसों से तो वे खुद खेल रही हैं और मुझे बदनाम कर रही हैं। उन्होंने भी किसी राजनीतिक नेताओं का नाम लिए बगैर कहा कि कुछ राजनीतिक लोग संत समाज को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं, उन्हें गलत कामों के जरिए फंसा रहे हैं लेकिन यह ज्यादा दिन तक चलने वाला नहीं है।
गंगटोक. योग गुरु स्वामी रामदेव ने नोटों की माला लेने के लिए उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती को आड़े हाथों लेते हुए आज कहा कि बसपा प्रमुख को दलितों की मदद के लिए संसाधनों का इस्तेमाल करना चाहिए।
स्वामी रामदेव ने यहां संवाददाताओं से कहा, ''मायावती ने अपने बहुसंख्यक राजनीतिक समर्थकों की स्थिति की अनदेखी करते हुए नोटों की माला स्वीकार कर अपना महिमामंडन किया है।'' बसपा प्रमुख ने आज नोटों की एक माला स्वीकार की जिसका मूल्य 18 लाख रूपये बताया जाता है। इससे पूर्व सोमवार को भी उन्होंने इसी तरह की एक माला स्वीकार की थी जिसका मूल्य 21 लाख रूपये से 15 करोड़ रूपये के बीच आंका गया है।
मायावती द्वारा उन्हें कथित रूप से 'मायावी' करार दिए जाने के बारे में पूछने पर योग गुरु ने कहा कि बसपा प्रमुख उनसे इसलिए नाराज है क्योंकि वह और उनके अनुयायी गरीबों और दलितों का जीवन बेहतर बनाने के लिए काम कर रहे हैं।
उन्होंने कहा, ''समय ही बतायेगा कि दोनों में असली मायावी कौन है.. जिस दिन मायावती सत्ता से हट जायेंगी वह स्वयं यह महसूस करेंगी कि सत्ता कितनी दिखावटी होती है।'' इससे पूर्व स्वामी रामदेव ने सोमवार को भारत स्वाभिमान अभियान शुरू किया था और घोषणा की थी कि वह 2014 के आम चुनाव में उम्मीदवार उतारेंगे। लेकिन उन्होंने अपनी उम्मीदवारी के बारे में कोई घोषणा नहीं की।
मायावती ने फिर पहनी नोटों की मालाविपक्षी दलों की तरफ से हो रही आलोचना से बेपरवाह बसपा ने मायावती को फिर पहनाई लाखों की माला
मायावती ने बहुजन समाज पार्टी की विशाल रैली में नोटों की माला पहनाने को लेकर कर विरोध का झंडा बुलंद कर रहे लोगों पर उन्हीं के अंदाज में निशाना साधने की कोशिश की है।
विपक्षी दलों के करोड़ों की माला पहनाए जाने के मुद्दे की हवा निकालते हुए बहुजना समाज पार्टी के नेताओं ने इसे कोरी बकवास करार दिया है। इस मसले पर बुधवार को बहुजन समाज पार्टी के कार्यालय में सांसदों, विधायकों, विधान परिषद सदस्यों और जोनल को-आर्डिनेटरों की आपात बैठक बुलाई गई।
बैठक में एक सुर से पार्टी ने माला पहनाने के मुद्दे को अर्नगल प्रलाप बताया और कहा कि अपनी प्रिय नेता के सम्मान में पार्टी कुछ भी कर सकती है। मायावती को बुधवार की बैठक में नोटों की एक माला पहनायी गई जिसमें एक-एक हजार के 18 लाख रुपये के नोट टंके हुए थे।
पार्टी के सांसदों, विधायकों की बैठक के बाद वरिष्ठ नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने इसका ऐलान किया। बैठक में मौजूद बसपा के सभी नेताओं ने कहा कि अगर इजाजत मिलेगी तो सभी बहुजन कार्यकर्ता बहन जी को सम्मान के तौर पर नोटों की ही माला पहनाएंगे।
बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य का कहना है बसपा की रैली से घबराये राजनैतिक दल अब दुष्प्रचार पर उतर आए हैं। उनका कहना है कि राजनैतिक दलों में रैलियों और कार्यक्रमों के दौरान नोटों की मालाएं पहनाने का चलन पुराना है और बसपा के कार्यकर्ताओं ने जो 21 लाख रुपये के नोटों की माला पहनाई है उसे विरोधी दल बढ़ा-चढ़ा कर पेश कर रहे हैं।
मौर्य ने कहा कि बसपा अकेली ऐसी पार्टी है जो बाकायदा करोड़ों का आयकर रिटर्न हर साल भरती है। आज की बैठक में शामिल बसपा नेताओं ने कहा कि उनकी पार्टी की कथनी और करनी में कोई खोट नही है। माला और उसमें लगे नोटों का सवाल उठाने वालों को आज की बैठक में शामिल बसपा नेताओं ने मनुवादी करार दिया।
मायावती को पहनाई गई नोटों की माला को लेकर विपक्षी दलों, विशेष रूप से कांग्रेस द्वारा की जा रही आलोचना का जवाब देने के लिए बसपा अब 25 मार्च से तीन चरणों में प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर 'पर्दाफाश विरोध प्रदर्शन' करेगी।
संवाद समिति भाषा के मुताबिक कांग्रेस के नेतृत्व वाली संप्रग सरकार पर बसपा के साथ मिलीभगत करने का आरोप लगाते हुए समाजवादी पार्टी प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने कहा, 'अगर 12 अप्रैल तक मामले की जांच के आदेश नहीं दिए गए तो अवकाश के बाद जब संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण की शुरुआत होगी तब मैं लोकसभा में यह मुद्दा फिर से उठाऊंगा।'
यादव ने बसपा के इन दावों में भी जांच की मांग की कि नोट चंदे में आए थे। उन्होंने कहा, 'आप चंदे में केवल एक हजार मूल्य के करारे नोट ही कैसे प्राप्त कर सकते हैं। मुद्रा के स्रोत का पता लगाया जाना चाहिए।' वहीं कांग्रेस ने मायावती को नोटों की माला पहनाए जाने को राजनीति में धन का भद्दा प्रदर्शन करार दिया।
पार्टी प्रवक्ता शकील अहमद ने कहा कि भारतीय परंपरा और मर्यादा धन और बाहुबल के ऐसे भद्दे प्रदर्शन की इजाजत नहीं देती है और वह इन दोनों को प्रदर्शित कर रही हैं।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव और उत्तर प्रदेश मामलों के प्रभारी दिग्विजय सिंह ने कहा कि वह अब दलित की बेटी नहीं दौलत की बेटी हो गई हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस धन के ऐसे भोंडे प्रदर्शन में यकीन नहीं रखती और इस 'भयंकर' भ्रष्टाचार का विरोध करेगी।
क्या कहता है रिजर्व बैंक
मायावती को नोटों की माला पहनाकर भारतीय रिजर्व बैंक के दिशानिर्देशों की भी अनदेखी की गई है। दो साल पहले रिजर्व बैंक ने जनता के नाम जारी एक अपील में कहा था कि हार में दूसरी चीजों के साथ नोटों का इस्तेमाल नहीं किया जाए। मायावती को सोमवार को बसपा की 25 वीं स्थापना दिवस पर हजार-हजार के नोटों से बना हार पहनाया गया था।
**योग गुरू बाबा रामदेव ने मंगलवार को राजनीति के मैदान में उतरने की घोषणा की है. उनके अनुसार उनकी पार्टी देश के राजनीतिक तंत्र को साफ़ करेगी.
रामदेव ने कहा कि उनकी पार्टी अगले लोकसभा चुनाव में सभी सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी.
बाबा रामदेव ने कहा कि भारत स्वाभिमान के बैनर तले वो सभी सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़ा करेंगे.
हालांकि उन्होंने साफ़ किया कि वो किसी राजनीतिक पद या लाभ से खुद को दूर रखेंगे.
उन्होंने कहा कि इसके लिए एक राष्ट्रव्यापी अभियान शुरू कर दिया गया है.
उनके संगठन ने अगले दो वर्षो में देश के प्रत्येक जिले में सात से 10 लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा है.
रामदेव ने कहा कि भारत स्वभिमान का उद्देश्य स्विस बैंक सहित विभिन्न विदेशी बैंकों में जमा करोड़ों रुपए वापस लाना और उसे देश के विकास में लगाकर भारत से अशिक्षा, भूख, गरीबी, बेरोजगारी, नक्सलवाद और आतंकवाद को समाप्त करना है.
उन्होंने देश से भ्रष्टाचार, बलात्कार, गोहत्या और आतंकवाद के लिए मौजूदा कानून में संशोधन कर ऐसे अपराधों के लिए मृत्युदंड की व्यवस्था करने की भी बात कही.
माया पर निशाना
भारत स्वभिमान का उद्देश्य स्विस बैंक सहित विभिन्न विदेशी बैंकों में जमा करोड़ों रुपए वापस लाना और उसे देश के विकास में लगाकर भारत से अशिक्षा, भूख, गरीबी, बेरोजगारी, नक्सलवाद और आतंकवाद को समाप्त करना है.
बाबा रामदेव
बाबा ने उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती पर भी निशाना साधा.
दरअसल लखनऊ में हुई रैली में मायावती ने लोगों को ऐसे बाबाओं से बच कर रहने की सलाह दी थी जो लोगों को कसरत करा कर और अपने नुस्खे बेच कर पैसे कमाते हैं.
इसके जवाब में बाबा रामदेव ने कहा कि वो किसी की पार्टी में घुसने की कोशिश नहीं कर रहे.
रामदेव ने कहा कि राजनीति में आना उनका नैतिक दायित्व और हक़ है जिससे उन्हें कोई नहीं रोक सकता है.
सुर्ख़ियों में
पड़ोसी देशों के समाचार
मल्टीमीडिया
एक नज़र इधर
बीबीसी विशेष
रेडियो से
हमारे रेडियो कार्यक्रम
नई दिल्ली. दिल्ली हाईकोर्ट ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और आंध्र प्रदेश के पूर्व राज्यपाल नारायणदत्त तिवारी की याचिका खारिज कर पितृत्व के मामले में 7 अप्रैल को सुनवाई करने का फैसला किया है। मामले में एक युवक ने दावा किया है कि तिवारी उसके पिता हैं।
जस्टिस विक्रमजीत सेन की बेंच ने वह याचिका खारिज की जिसमें तिवारी ने मुकदमा रद्द करने का अनुरोध किया था। उन्होंने दलील दी थी कि याचिकाकर्ता ने अपने जन्म के 31 साल बाद यह मामला सिर्फ उन्हें बदनाम करने के लिए दायर किया है।
एक पूर्व केंद्रीय मंत्री के नाती रोहित शेखर ने दावा किया है कि उसका जन्म उसकी मां उज्जवला शर्मा और तिवारी के संबंध के फस्वरूप हुआ। शेखर ने डीएनए टेस्ट और तिवारी की ओर से सार्वजनिक माफी की मांग की है। 84 वर्षीय तिवारी ने इस आरोप से इनकार किया है।
कोर्ट ने एकल बेंच का गत 3 नवंबर को दिया वह फैसला रद्द कर दिया जिसमें शेखर की याचिका खारिज कर दी गई थी। एकल बेंच ने कहा था कि मुकदमा दायर करने का समय गुजर चुका है इसलिए इस पर विचार नहीं किया जा सकता।
कोर्ट ने तिवारी की यह दलील खारिज कर दी कि शेखर को 1997 में बालिग होने के तीन साल के भीतर याचिका दायर करनी थी। अदालत ने सभी पक्षों को सुनवाई के लिए 7 अप्रैल को एकल बेंच के सामने हाजिर होने को कहा है।
* महिलाओं के संग नाचे एनडी तिवारी
* एनडी एक सप्ताह में दें अपने 'बेटे' का जवाब
* चर्चाओं में रहे एनडी
* एनडी तिवारी का सेक्स वीडियो
* एनडी तिवारी को नोटिस जारी
* फिर सामने आया एनडी का 'बेटा'
* भोगी मंत्री के रूप में ब्रिटेन में छाए एनडी तिवारी
* एनडी के घर पर सन्नाटा
* एनडी तिवारी का इस्तीफा मंजूर
* एनडी तिवाड़ी ने इस्तीफ़ा दिया
* नए विवाद में फँसे एनडी तिवारी
* एनडी तिवारी की हो सकती है विदाई
* नाजायज बेटे के मामले में आंध्र के राज्यपाल एनडी तिवारी को राहत
|
No comments:
Post a Comment