Wednesday, 29 February 2012 19:15 |
जोधपुर, 29 फरवरी (एजेंसी) नर्स भंवरी प्रकरण में सीबीआई ने महिपाल मदेरणा, कांग्रेस विधायक मलखान सिंह समेत दस अभियुक्तों के खिलाफ चालान पेश किया। केंद्रीय जांच ब्यूरो :सीबीआई: ने विशेष अदालत :सीबीआई: में नर्स भंवरी देवी प्रकरण में आज राजस्थान के बर्खास्त मंत्री महिपाल मदेरणा, कांगे्रस विधायक मलखान सिंह समेत दस अभियुक्तों के खिलाफ चालान पेश किया, जबकि चार अभियुक्तों के खिलाफ जांच जारी रखी है। सीबीआई ने अदालत में पेश 97 पेज के चालान में पूर्व मंत्री महिपाल मदेरणा और विधायक मलखान सिंह को नर्स भंवरी देवी मामले में मुख्य अभियुक्त माना है। सीबीआई ने सही राम, परसराम, भंवरी देवी के पति अमर चंद, कैलाश, उमेश राम, किशना राम, ओम प्रकाश और अशोक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302, 120 बी, 201 और अनुसूचित जाति....जनजाति की धाराओं के तहत चालान पेश किया है। सीबीआई ने पेश किये चालान में इन््रदा बिश्नोई, पुखराज, दिनेश और रेशमा राम के खिलाफ जांच जारी रखी है। चारों अभियुक्त सीबीआई की गिरफत से दूर है। |
Current Real News
8 years ago
No comments:
Post a Comment