Tuesday, 28 February 2012 19:45 |
नयी दिल्ली, 28 फरवरी (एजेंसी) कुडनकुलम परमाणु परियोजना का विरोध कर रहे लोगों पर शिकंजा कसते हुए सरकार ने उन चार गैर सरकारी संगठनों : एनजीओ : के खिलाफ मामले दर्ज किये हैं, जिन्होंने परियोजना के खिलाफ प्रदर्शन करने वालों को कथित रूप से धन दिया। सरकार ने प्रदर्शनकारियों की कथित मदद करने वाले एक जर्मन नागरिक को भी वापस उसके देश भेज दिया । मामले तमिलनाडु पुलिस की अपराध शाखा और केन््रदीय जांच ब्यूरो : सीबीआई : ने दर्ज किये हैं । इससे पहले तमिलनाडु पुलिस ने एक जर्मन नागरिक को हिरासत में लिया । नागरकोइल में पकडेÞ गये इस जर्मन नागरिक पर आरोप है कि उसने प्रदर्शनकारियों की कथित रूप से मदद की । |
Current Real News
8 years ago
No comments:
Post a Comment