Tuesday, 31 January 2012 12:50 |
वाशिंगटन, 31 जनवरी (एजेंसी) विश्व के प्रमुख ईमेल प्रदाताओं गूगल, याहू, एओएल, फेसबुक और माइक्रोसॉफ्ट ने यूजरनेम, पासवर्ड और के्रडिट कार्ड संबंधी जानकारियां जुटाकर धोखाधड़ी किए जाने के बढ़ते मामलों से निपटने के लिए हाथ मिलाने की घोषणा की है। समूह के कार्यों में मसौदा विनिर्देश शामिल होगा जो वैध ईमेल प्रेषकों और ग्रहणकर्ताओं के बीच 'फीडबैक लूप' बनाने में मदद करेगा जिससे अवांछनीय ईमेल भेजने वालों के लिए पहचान गुप्त रखना मुश्किल हो जाएगा। |
Current Real News
8 years ago
No comments:
Post a Comment