Palah Biswas On Unique Identity No1.mpg

Unique Identity No2

Please send the LINK to your Addresslist and send me every update, event, development,documents and FEEDBACK . just mail to palashbiswaskl@gmail.com

Website templates

Zia clarifies his timing of declaration of independence

what mujib said

Jyothi Basu Is Dead

Unflinching Left firm on nuke deal

Jyoti Basu's Address on the Lok Sabha Elections 2009

Basu expresses shock over poll debacle

Jyoti Basu: The Pragmatist

Dr.BR Ambedkar

Memories of Another day

Memories of Another day
While my Parents Pulin Babu and basanti Devi were living

"The Day India Burned"--A Documentary On Partition Part-1/9

Partition

Partition of India - refugees displaced by the partition

Monday, January 30, 2012

पंजाब और उत्तराखंड में भारी मतदान

पंजाब और उत्तराखंड में भारी मतदान

पंजाब और उत्तराखंड में कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान शांतिपूर्ण तरीके से खत्म हो गया है.

चुनाव आयोग के मुताबिक पंजाब में 77 फीसदी और उत्तराखंड में 70 फीसदी मतदान की उम्मीद जताई जा रही है.

कुछ घंटों में अंतिम रिपोर्ट आ जाएगी कि आखिर इन दोनों सूबों में कितने फीसदी मतदान हुए हैं.

मतदान के खत्म होने के साथ ही करीब दो हज़ार से अधिक उम्मीदवारों की कीस्मत ईवीएम में कैद हो गई है.

सुबह आठ बजे से ही पोलिंग बूथों के बाहर लंबी कतारें नज़र आने लगी थीं लेकिन 11 बजे तक महर 11 फीसदी ही मतदान हो सका था.

पंजाब की 117 और उत्तराखंड की 70 विधानसभा सीटों के लिए वोट डाले गए. प्रशासन ने स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए बेहद कड़े सुरक्षा इंतजाम किए थे.

पंजाब के करीब एक करोड़ 77 लाख मतदाताओं में से बड़ी सख्या में मतदाता अपनी नई सरकार को चुनने के लिए वोटिंग की, उत्तराखंड में 63 लाख मतदाता हैं.

पंजाब में 1078 उम्मीदवार चुनाव मैदान में ताल ठोंक रहे हैं तो उत्तराखंड में 788 उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतरे हैं.

पंजाब

पंजाब में कांग्रेस ने सभी 117 सीटों पर प्रत्याशी उतारे हैं. शिरोमणि अकाली दल 94 सीटों पर, बीजेपी 23 सीटों पर चुनाव लड़ रही है.

पीपीपी 92 सीटों पर लड़ रही है, सीपीएम 14 और सीपीआई नौ सीटों पर ताल ठोंक रही है. हालांकि बसपा ने पंजाब की सभी 117 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े किए हैं.

पंजाब में अक्सर कांग्रेस और अकाली दल गठबंधन के बीच मुकाबला होता आया है, लेकिन इस बार अकाली दल से अलग हुए नेता मनप्रीत बादल ने पीपुल्स पार्टी ऑफ पंजाब बनाई है और वामदलों के साथ मिलकर अकाली दल गठबंधन के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी हैं.

उत्तराखंड

उत्तराखंड में बीजेपी और कांग्रेस दोलों ही पार्टियां सभी 70 सीटों पर चुनाव लड़ रही हैं. दोनों ही पार्टियों ने चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी थी हालांकि भारी बर्फबारी के कारण प्रचार में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. 

राज्य में शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए केंद्रीय अर्द्धसैनिक बलों की 75 कंपनियां लगाई गई हैं. उत्तर प्रदेश से 10 हजार होमगार्ड और हिमाचल प्रदेश से दो हज़ार जवान बुलाए गए हैं.

राज्य भर में 9744 मतदान केंद्र बनाए गए हैं जिनमें से 1794 संवेदनशील और 1252 अति संवेदनशील हैं.


उत्तराखंड के 70 विधानसभा क्षेत्रों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच हुए मतदान में आज करीब 70 फीसदी मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया। राज्य की मुख्य निर्वाचन अधिकारी राधा रतूड़ी ने मतदान को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष बताते हुए संतोष जताया। उन्होंने कहा कि इसके लिए वास्तविक श्रेय जागरुक मतदाता, जनता, मीडिया और चुनाव कर्मियों को है।

पंजाब में 77, उत्तराखंड में 70 फीसदी वोट डाले गए

मौसम साफ रहने से मतदान में काफी सहायता मिली। पिछले चुनावों में राज्य का मतदान का फीसदी 58 तक ही रहा था। उन्होंने कहा कि पहाड़ी क्षेत्रों में मतदान केंद्रों पर लोगों की भीड उमड़ी। चमोली में मतदान का फीसदी 60 पर पहुंच गया। यह बहुत संतोष की बात है।

पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए सोमवार शाम पांच बजे तक लगभग 65 फीसदी मतदान हुआ। राज्य में कुल 1.76 करोड़ मतदाता हैं। कई मतदान केंद्रों के बाहर भारी संख्या में मतदाता कतार में खड़े देखे गए। एक निर्वाचन अधिकारी के अनुसार कतार में खड़े सभी मतदाताओं को मतदान की अनुमति दी जाएगी। अपराह्न् तीन बजे तक लगभग 60 फीसदी मतदाता वोट डाल चुके थे।

राज्य में हाथापाई की कुछ घटनाओं को छोड़कर हिंसा की कोई बड़ी घटना नहीं हुई। सबसे अधिक 65 फीसदी मतदान पंजाब के मालवा क्षेत्र के बरनाला जिले में हुआ। मालवा क्षेत्र के जिलों में 117 सीटों वाली विधानसभा की 65 सीटें हैं। राज्य का यही क्षेत्र तय करता है कि सरकार किस पार्टी की बनेगी। इस क्षेत्र में 55 से 60 फीसदी तक मतदान हुआ।

दोआबा क्षेत्र के जालंधर में 60 फीसदी मतदान दर्ज किया गया। वहीं माझा के अंतर्गत आने वाले सीमावर्ती तरन तारन और गुरदासपुर जिलों में 51 फीसदी मतदान की खबर है। राज्य के 19,841 मतदान केंद्रों पर मतदान सुबह आठ बजे शुरू हुआ था।

अधिकारियों ने यहां बताया कि निर्वाचन आयोग को विभिन्न जिलों से शिकायतें मिलीं और शिकायतों के अनुरूप जरूरी कार्रवाई की गई।

संपूर्ण कवरेज

पंजाब और उत्तराखंड में कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान शुरू

स्टार न्यूज़ - ‎2 मिनट पहले‎
देहरादून / चंडीगढ़: पंजाब और उत्तराखंड में कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान शांतिपूर्ण तरीके से खत्म हो गया है. चुनाव आयोग के मुताबिक पंजाब में 77 फीसदी और उत्तराखंड में 70 फीसदी मतदान की उम्मीद जताई जा रही है. कुछ घंटों में अंतिम रिपोर्ट आ जाएगी कि आखिर इन दोनों सूबों में कितने फीसदी मतदान हुए हैं. मतदान के खत्म होने के साथ ही करीब दो हज़ार से अधिक उम्मीदवारों की कीस्मत ईवीएम में कैद हो गई है. सुबह आठ बजे से ही पोलिंग बूथों के बाहर ...

पंजाब में 77, उत्तराखंड में 70 फीसदी वोट डाले गए

आईबीएन-7 - ‎53 मिनट पहले‎
देहरादून। पंजाब और उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग पूरी हो गई है। पंजाब में 77 फीसदी तो पहाड़ी राज्य उत्तराखंड में 70 फीसदी वोटिंग हुई। उत्तराखंड में बीजेपी की सीधी टक्कर कांग्रेस के साथ है तो पंजाब में कांग्रेस के खिलाफ अकाली-बीजेपी गठबंधन है। उत्तराखंड विधानसभा की 70 सीटों के लिए सोमवार सुबह मतदान शुरू हुआ लेकिन अत्यधिक ठंड के कारण मतदान की रफ्तार धीमी बनी रही। हालांकि दिन चढ़ने के साथ मतदान केंद्रों पर वोट ...

पंजाब में 77 फीसदी हुआ मतदान

Zee News हिन्दी - ‎10 मिनट पहले‎
चंडीगढ़ : पंजाब में 117 सदस्यीय विधानसभा के लिए सोमवार को करीब 77 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया और कुछ जिलों में छिटपुट घटनाओं को छोड़कर स्थिति शांतिपूर्ण बनी रही। पंजाब के विशेष मुख्य निर्वाचन अधिकारी उषा आर शर्मा ने बताया कि प्रारंभिक रिपोर्ट के मुताबिक राज्य में 65 मतदान प्रतिशत रहा। वहीं, नई दिल्ली में चुनाव आयोग ने पंजाब में 77 प्रतिशत मतदान होने की बात कही है। विधानसभा की 117 सीटों के लिए कुल 1078 ...

उत्तराखड में चार बजे तक 61 फीसदी मतदान

दैनिक जागरण - ‎37 मिनट पहले‎
देहरादून। उत्तराखड में सोमवार को राज्य विधानसभा चुनावों के लिए अभूतपूर्व सुरक्षा के बीच सुबह आठ बजे से 70 विधानसभा क्षेत्रों में एक साथ शुरू हुए मतदान में शाम चार बजे तक औसतन 61 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। राज्य में पहले से पड़ रही ठंड तथा पहाड़ों की चोटियों के बर्फ की चादर से ढकी होने के बावजूद मौसम साफ होने के चलते सुबह ठीक आठ बजे से मतदान कार्य शुरू होते ही लोग मतदान करने पहुंचने लगे। दिन के बारह बजे ...

उत्तराखंड में मतदान खत्म, 70% वोटिंग

Zee News हिन्दी - ‎1 घंटा पहले‎
देहरादून : उत्तराखंड में सोमवार को प्रदेश विधानसभा के 70 सीटों के लिए चुनाव अभूतपूर्व सुरक्षा के बीच करीब 70 प्रतिशत मतदान के साथ शांतिपूर्वक संपन्न हुआ। राज्य निर्वाचन अधिकारी राधा रतूड़ी ने बताया कि पूरे राज्य में आज सुबह आठ बजे एक साथ शुरू हुए मतदान में समाप्ति के समय करीब 70 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। राज्य में पहले से पड़ रही ठंड तथा पहाडों की चोटियों के बर्फ की चादर से ढकी होने के बावजूद आज ...

पंजाब और उत्तराखंड में वोटिंग संपन्न

नवभारत टाइम्स - ‎1 घंटा पहले‎
नई दिल्ली।। पंजाब और उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग सोमवार की शाम 5 बजे खत्म हो गई। गौरतलब है कि पंजाब में 117, वहीं उत्तराखंड में 70 सीटों के लिए वोटिंग हो रही है। पंजाब के अमृतसर के टुंडा में बीजेपी और कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई, जबकि अबोहर में कांग्रेस और एक निर्दलीय उम्मीदवार के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। अबोहर में पुलिस को हवाई फायरिंग भी करनी पड़ी। इन दोनों घटनाओं को छोड़ दें, कुल मिलाकर दोनों ...

पंजाब और उत्तराखंड में शांतिपूर्ण मतदान

बीबीसी हिन्दी - ‎1 घंटा पहले‎
पंजाब में 117 विधानसभा सीटों और उत्तराखंड में 70 विधानसभा सीटों के लिए मतदान समाप्त हो गया है. छोटी-मोटी घटनाओं को छोड़कर पंजाब में मतदान आमतौर पर शांतिपूर्ण रहा. उत्तराखंड में भी मतदान शांतिपूर्ण रहा. यहाँ मतदान की शुरुआत धीमी रही, लेकिन बाद में इसकी गति तेज़ हुई. बीबीसी संवाददाता वंदना के मुताबिक़ अमृतसर और अबोहर जैसे इलाक़ों से कुछ छिटपुट घटनाओं की ख़बर है जहाँ लोग घायल भी हुए हैं. सुबह-सुबह वोटिंग की गति कुछ धीमी रही ...

विस चुनाव : पंजाब, उत्तराखंड में मतदान खत्म

एनडीटीवी खबर - ‎2 घंटे पहले‎
चंडीगढ़: पंजाब और उत्तराखंड की जनता ने अपनी नई सरकार का फैसला कर लिया है। शाम पांच बजे दोनों ही राज्यों में मतदान का काम खत्म हो चुका है। इसके साथ ही चुनाव में खड़े हुए उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में बंद हो गई है। कौन जीतेगा और कौन हारेगा इसका ऐलान छह मार्च को वोटों की गिनती के बाद होगा। पंजाब में 117 और उत्तराखंड की 70 सीटों के लिए मतदान हुआ। मौसम साफ़ होने की वजह से दोनों ही राज्यों में वोटरों में काफ़ी उत्साह देखा गया।

पंजाब और उत्तराखंड में 70 फीसदी मतदान

Oneindia Hindi - ‎33 मिनट पहले‎
पंजाब और उत्तराखंड चुनाव में अपनी किस्मत आजमा रहे तमाम दिग्गजों की किस्मत ईवीएम मशीन में कैद हो चुकी है। अब सबकी नजर 6 मार्च को आने वाले नतीजों पर टिक गई है। चुनाव आयोग ने जो रिपोर्ट पेश की है उसके मुताबिक दोनों राज्यों में लगभग बराबर वोटिंग हुई है। पंजाब और उत्तराखंड में 70 फीसदी मतदान हुए हैं। दोनों ही राज्यों में चुनाव शांतिपूर्ण ढ़ंग से संपन्न हुए। कहीं भी किसी बड़ी गड़बड़ी की खबर नहीं आई। दोनों राज्यों में एक ही दिन...

उत्तराखंड और पंजाब में मतदान संपन्न

आज तक - ‎2 घंटे पहले‎
पंजाब और उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग सोमवार शाम 5 बजे खत्म हो गई. पंजाब में 117 जबकि उत्तराखंड में 70 सीटों के लिए वोटिंग हुई. अमृतसर के टुंडा में बीजेपी और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई जबकि अबोहर में कांग्रेस और एक निर्दलीय उम्मीदवार के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए. वहां पुलिस को हवाई फायरिंग करनी पड़ी..इन दोनों घटनाओं को छोड़ दें तो दोनों राज्यों में बाकी जगह चुनाव शांतिपूर्ण हुए. पंजाब में कुल एक ...

पंजाब, उत्तराखंड में मतदान शांतिपूर्ण संपन्न, दांव पर नेताओं की प्रतिष्ठा

khaskhabar.com हिन्दी - ‎1 घंटा पहले‎
चंडीगढ़/देहरादून। पंजाब विधानसभा की 117 तथा उत्तराखण्ड विधानसभा की 70 सीटों के चुनावों के लिए सोमवार को मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हो गया है। पंजाब में जहां छुटपुट घटनाओं को छो़डकर मतदान शांतिपूर्ण रहा वहीं उत्तराखंड में किसी प्रकार की घटना की खबर नहीं है। इन चुनावों में पंजाब में अकाली-भाजपा और उत्तराखंड में भाजपा सरकार की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है। पंजाब के अमृतसर और अबोहर जैसे इलाकों में कुछ छिटपुट घटनाओं की खबर है ...

पंजाब, उत्तराखंड में मतदान शांतिपूर्ण संपन्न

Zee News हिन्दी - ‎2 घंटे पहले‎
चंडीगढ़/देहरादून: पंजाब और उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के दौरान मतदान सोमवार को 5 बजे शाम संपन्न हो गया। पंजाब में दोपहर चार बजे तक मतदान 65 फीसदी हुआ जबकि उत्तराखंड में दोपहर 4 बजे तक 60 फीसदी वोटिंग हुई। मतदान सुबह आठ बजे शुरू हुआ था। इसके साथ ही चुनाव में किस्मत आजमा रहे दिग्गजों की किस्मत ईवीएम मशीन में बंद हो गई। पंजाब में 117 सीटों पर वोट डाले गए जबकि उत्तराखंड में 70 सीटों पर मतदान हुआ। मतों की गिनती 6 मार्च को होगी।

उत्तराखण्ड में मतदान शांतिपूर्ण लेकिन धीमा, पंजाब में 2 बजे तक 45 फीसदी

मेरी खबर.कोम - ‎2 घंटे पहले‎
देहरादून, चंड़ीगढ़| उत्तराखण्ड विधानसभा की 70 सीटों के लिए सोमवार सुबह शुरू हुआ मतदान शांतिपूर्वक जारी है, लेकिन अत्यधिक ठंड के कारण मतदान की रफ्तार धीमी बनी हुई है। हालांकि दिन चढ़ने के साथ मतदान केंद्रों पर वोट डालने वालों की कतारें दिखाई देने लगीं।उधंर पंजाब में दोपहर दो बजे तक 45 फीसदी मतदाताओं वोट डालने के समाचार हैं। मतदान सुबह आठ बजे शुरू हुआ। राज्य निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने कहा कि मतदान शुरू होने के प्रथम दो ...

पंजाब-उत्तराखण्ड में मतदान जारी, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

आईबीएन-7 - ‎9 घंटे पहले‎
चण्डीगढ़/देहरादून।पंजाब की 117 और उत्तराखंड की 70 विधानसभा सीटों के लिए आज सुबह आठ बजे से मतदान जारी है। पंजाब में कड़ाके की सर्दी होने के बावजूद लोग मतदान केंद्रों के खुलने से पहले ही वहां कतारबद्ध होकर प्रतीक्षा कर रहे थे। ग्रामीण इलाकों में भी ऐसा ही नजारा देखने को मिला। वहीं, उत्तराखंड में भारी ठंड की वजह से सुबह में मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की भीड़ कम ही थी लेकिन धीरे-धीरे लोग मतदान केंद्रों पर पहुंचने लगे थे।

मतदाता तय करेंगे पंजाब-उत्तराखंड का भविष्य

आज तक - ‎11 घंटे पहले‎
पंजाब विधानसभा चुनाव के तहत हो रहे मतदान में सुबह 11 बजे तक करीब 1.76 करोड़ मतदाताओं में से करीब 11 प्रतिशत ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. मुख्य निर्वाचन अधिकारी उषा आर शर्मा ने बताया कि मतदान के प्रारंभिक तीन घंटे के दौरान मतदान कुल मिलाकर शांतिपूर्ण रहा और कहीं से हिंसा की कोई सूचना नहीं मिली है. उन्होंने बताया कि दिन चढ़ने के साथ ही मतदान में तेजी आने की संभावना है. उत्तराखंड में कड़कड़ाती ठंड तथा पहाड़ों की चोटियों के ...

सोमवार को उत्तराखंड और पंजाब में मतदान

आज तक - ‎21 घंटे पहले‎
उत्तराखंड और पंजाब में कड़े सुरक्षा इंतजामों के बीच होने जा रहे विधानसभा चुनाव के लिए सोमवार को मत डाले जाएंगे. उतराखंड में जहां 788 उम्मीदवार मैदान में खड़े हैं वहीं पंजाब के मतदाता 1078 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे. उत्तराखंड राज्य की मुख्य निर्वाचन अधिकारी राधा रतूड़ी ने बताया कि राज्य में कुल मतदाताओं की संख्या 63 लाख 78 हजार 292 है जिसमें 32 लाख 84 हजार 345 पुरुष और 29 लाख 93 हजार 610 महिला मतदाता हैं. इनके अतिरिक्त सेना ...

पंजाब में मतदान आज

Business Standard Hindi - ‎22 घंटे पहले‎
पंजाब में करीब 1.76 करोड़ मतदाता सोमवार को राज्य की 117 विधानसभा सीटों के लिए 1078 प्रत्याशियों के भाग्य इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन में बंद कर देंगे। राज्य के लोग और कारोबारी उम्मीद कर रहे हैं कि देश के अमीर राज्यों में से एक इस राज्य की तकदीर सत्ता संभालने वाला दल बदलेगा। 1960 के दशक में हरित क्रांति के बाद राज्य देश के प्रमुख राज्य के रूप में उभरा। हालांकि उदारीकरण के बाद राज्य की स्थिति कमजोर हुई है। इस परिदृश्य में विकास की ...

पंजाब व उत्तराखण्ड में मतदान कल

Live हिन्दुस्तान - ‎28-01-2012‎
पंजाब विधानसभा की 117 सीटों और उत्तराखण्ड विधानसभा की 70 सीटों के लिए सोमवार को मतदान होगा। दोनों राज्यों में मतदान के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। दोनों राज्यों में विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार शाम को चुनाव प्रचार खत्म हो गया। अब उम्मीदवारों के पास घर-घर जनसम्पर्क अभियान चलाने का विकल्प बचा है। पंजाब में कुल 117 सदस्यीय विधानसभा चुनाव के लिए 1078 उम्मीदवार मैदान में हैं। इनमें से 93 महिला उम्मीदवार हैं।

उत्तराखंड और पंजाब में मतदान की एक झलक

बीबीसी हिन्दी - ‎3 घंटे पहले‎
नैनीताल में कई जगह मतदान करने वाले लोगों की लंबी-लंबी लाइनें देखी जा सकती थी. (तस्वीर: इक़बाल अहमद, बीबीसी संवाददाता) ये हैं उत्तराखंड में नैनीताल के दो मतदाता, जिन्होंने पहली बार मताधिकार का प्रयोग किया है. (तस्वीर: इक़बाल अहमद, बीबीसी संवाददाता) पंजाब में मतदान की शुरूआत धीमी रही. कुल 117 सीटों पर चुनाव, मुख्य मुक़ाबला कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के बीच है. पंजाब में युवा वर्ग के लोग भी बढ़-चढ़ कर मतदान की प्रक्रिया में ...

पंजाब और उत्तराखंड में हो रहे मतदान की लाइव तस्वीरें

दैनिक भास्कर - ‎7 घंटे पहले‎
पंजाब और उत्तराखंड में आज सुबह 8 से वोटिंग शुरू हो गई है जो शाम 5 बजे तक चलेगी। ठंड के बावजूद लोग अपने घरों से निकल कर नजदीकी मतदान केंद्रों पर पहुंच रहे हैं। उत्तराखंड के मैदानी हलद्वानी और कालाढूंगी में सुबह से ही मतदाताओं की क़तारें लगी हैं तो पहाड़ी क्षेत्र नैनीताल में इक्का-दुक्का लोग ही मदतान केंद्रों पर पहुंचे हैं।

ईवीएम में खामी से मतदान में हुई देरी

दैनिक जागरण - ‎8 घंटे पहले‎
चंडीगढ़/हरिद्वार। कड़ाके की सर्दी और कड़ी सुरक्षा के बीच उत्तराखंड और पंजाब में शनिवार सुबह आठ बजे से मतदान शुरू हो गया। दोनों ही राज्यों में सर्दी के बावजूद लोग अपने घरों से निकल कर मतदान केंद्रों का रुख कर रहे हैं। पंजाब में सुबह नौ बजे तक दस प्रतिशत मतदान हो चुका था। पंजाब में मशीनों में छेड़खानी की वजह से कुछ जगह चुनाव शुरू करने में कुछ देरी हुई। दोनों राज्यों में मतदान को सुचारू रूप से चलाने के लिए सुरक्षा बलों का ...

उत्तराखंड में एक बजे तक 25 फीसदी मतदान

Zee News हिन्दी - ‎5 घंटे पहले‎
देहरादून: उत्तराखंड में सोमवार को राज्य विधानसभा चुनावों के लिए अभूतपूर्व सुरक्षा के बीच सुबह आठ बजे से 70 विधानसभा क्षेत्रों में एक साथ शुरू हुए मतदान में दोपहर एक बजे तक औसतन करीब 25 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। राज्य में पहले से पड़ रही ठंड तथा पहाड़ों की चोटियों के बर्फ की चादर से ढकी होने के बावजूद आज मौसम साफ होने के कारण सुबह ठीक आठ बजे से मतदान कार्य शुरू हो गया और लोग मतदान करने पहुंचने लगे।

पंजाब में दोपहर तक 35 फीसदी मतदान

Zee News हिन्दी - ‎6 घंटे पहले‎
चंडीगढ़ : पंजाब में सोमवार दोपहर तक तकरीबन 35 प्रतिशत तक मतदान हो चुका है। पंजाब विधानसभा चुनाव में 117 सीट के लिए कुल 1.76 करोड़ मतदाताओं में से तीस फीसदी वोटरों ने अपने मताधिकार का प्रयोग दोपहर बाद एक बजे तक कर लिया। मतदान आज शाम खत्म होते ही 1078 उम्मीदवारों का भाग्य ईवीएम में कैद हो जाएगा, जिसमें मुख्यमंत्री पद के प्रबल दावेदार कैप्टन अमरिंदर सिंह और प्रकाश सिंह बादल भी शामिल हैं। पंजाब के अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी ...

पंजाब में दस बजे तक पंद्रह फीसदी मतदान

दैनिक जागरण - ‎7 घंटे पहले‎
चंडीगढ़। पंजाब विधानसभा चुनाव के तहत सोमवार को जारी चुनाव में सुबह दस बजे तक करीब दस प्रतिशत ने मत डाले जा चुके थे। पंजाब के मानसा में सुबह ईवीएम मशीनों से छेड़छाड़ की खबरों के बाद जिला कलेक्टर ने सभी मशीनों को सीज कर दिया। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ऊषा आर शर्मा ने बताया कि मतदान के प्रारंभिक दो घटे के दौरान मतदान कुल मिलाकर शातिपूर्ण रहा और कहीं से हिंसा की कोई सूचना नहीं मिली है। उन्होंने उम्मीद जताई कि दिन चढ़ने के साथ ही ...

उत्तराखंड की जनता तय करेगी उम्मीदवारों का भविष्य

स्टार न्यूज़ - ‎7 घंटे पहले‎
देहरादून: उत्तराखंड में वोटिंग चल रही है, फिलहाल बीजेपी यहां सत्ता में है लेकिन कांग्रेस भी यहां एड़ी-चोटी का जोर लगा रही है. बीजेपी के सामने साख बचाने का सवाल है तो कांग्रेस के लिए उसे पटकनी देने का. उत्तराखंड विधानसभा चुनाव सत्ताधारी बीजेपी के लिए सबसे अहम है, ये वही पार्टी है जो उत्तराखण्ड में अपने करीब सात साल के राजकाज में पांच मुख्यमंत्री आजमा चुकी है. इस बार उसने अपने चुनाव अभियान को पूरी तरह से मौजूदा मुख्यमंत्री ...

सभी तैयारिया पूरी, मतदान कल

दैनिक जागरण - ‎29-01-2012‎
देहरादून। पर्वतीय राज्य उत्तराखड की तीसरी विधानसभा के गठन के लिए सोमवार को होने वाले मतदान की सभी तैयारिया पूरी कर ली गई हैं और शातिपूर्ण और सुचारु मतदान के लिए सुरक्षा एजेंसिया भी अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुट गई हैं। उधर, चुनाव प्रचार समाप्त हो जाने के बाद सभी दलों के प्रत्याशी घर-घर जाकर प्रचार में जुटे हुए हैं ताकि अंतिम क्षणों में जहा तक हो सके अपने लिए कुछ समर्थन जुटा लें। राज्य की मुख्य निर्वाचन ...

पंजाब और उत्तराखंड में मतदान की तैयारियाँ पूरी

बीबीसी हिन्दी - ‎10 घंटे पहले‎
पंजाब की 117 और उत्तराखंड की 70 विधानसभा सीटों के लिए मतदान नियत समय सुबह आठ बजे से शुरू हो गया है. स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन ने कड़े सुरक्षा इंतज़ाम किए हैं. पंजाब की चुनावी जंग में राज्य के क़रीब एक करोड़ 76 लाख मतदाता 1078 उम्मीदवारों की किस्मत का फ़ैसला करेंगे. वहीं उत्तराखंड में 63 लाख मतदाता हैं और वहाँ सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच सीधी टक्कर है. उत्तराखंड में 788 उम्मीदवार ...

पंजाब में 117 सीटों पर मतदान

Zee News हिन्दी - ‎10 घंटे पहले‎
चंडीगढ़: पंजाब की 117 विधानसभा सीटों के लिए सोमवार सुबह आठ बजे 19841 मतदान केंद्रों पर मतदान शुरू हो गया। निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने यहां यह जानकारी दी। कड़ाके की सर्दी के बावजूद कुछ मतदान केंद्रों खासकर ग्रामीण क्षेत्रों के मतदान केंद्रों के खुलने से पहले ही वहां मतदाता कतारबद्ध होकर प्रतीक्षा कर रहे थे। राज्य के ज्यादातर हिस्सों में सोमवार को धूप खिली हुई है। जालंधर में सर्दी बहुत ज्यादा होने के बावजूद वहां सुबह 7.30 ...

पंजाब, उत्तराखंड में मतदान आज

दैनिक जागरण - ‎16 घंटे पहले‎
नई दिल्ली, जागरण न्यूज नेटवर्क। कड़ाके की ठंड के बीच पंजाब के अगले सरदार और उत्ताराखंड के उत्ताराधिकारी का फैसला करने के लिए सोमवार को मतदान होगा। दोनों प्रदेशों में तैयारियां पूरी हैं और सुरक्षा बल मुस्तैद। मतदान की पूर्व संध्या पर प्रशासनिक और राजनीतिक गतिविधियां चरम पर रहीं। चुनाव से जुड़ी सरकारी मशीनरी जहां स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव के लिए सक्रिय रही, वहीं राजनीतिक दल मतदाताओं का रुझान अपनी ओर मोड़ने की जुगत में ...

पंजाब में खिली धूप के बीच मतदान जारी

मेरी खबर.कोम - ‎6 घंटे पहले‎
चण्डीगढ़| पंजाब विधानसभा की 117 सीटों पर हो रहे चुनाव के लिए सोमवार सुबह से ही मतदान जारी है। निर्वाचन आयोग के अधिकारियों के मुताबिक सुबह 10.30 बजे तक 1.76 करोड़ मतदाताओं में से 15 प्रतिशत से ज्यादा अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सके थे। सुबह आठ बजे से ही 19841 मतदान केंद्रों पर मतदान शुरू हो गया था। कड़ाके की सर्दी के बावजूद कुछ मतदान केंद्रों के खुलने से पहले ही वहां मतदाताओं की बड़ी कतारें लग गई थीं। वैसे राज्य के ज्यादातर ...

No comments:

Post a Comment