Palah Biswas On Unique Identity No1.mpg

Unique Identity No2

Please send the LINK to your Addresslist and send me every update, event, development,documents and FEEDBACK . just mail to palashbiswaskl@gmail.com

Website templates

Zia clarifies his timing of declaration of independence

what mujib said

Jyothi Basu Is Dead

Unflinching Left firm on nuke deal

Jyoti Basu's Address on the Lok Sabha Elections 2009

Basu expresses shock over poll debacle

Jyoti Basu: The Pragmatist

Dr.BR Ambedkar

Memories of Another day

Memories of Another day
While my Parents Pulin Babu and basanti Devi were living

"The Day India Burned"--A Documentary On Partition Part-1/9

Partition

Partition of India - refugees displaced by the partition

Saturday, February 27, 2016

महिषासुर प्रसंग में फारवर्ड प्रेस की ओर से प्रेस बयान Press statement of FORWARD Press on Maihshasur issue


 Press statement of FORWARD Press on Maihshasur issue

महिषासुर प्रसंग में फारवर्ड प्रेस की ओर से प्रेस बयान

Published from New Delhi, FORWARD Press is the first bi-lingual (Hindi-English) monthly, which is being brought out from April 2009. The magazine, centred on the Phule-Ambedkarism is popular among the Bahujans. It has a readership of around 80,000 at present. It is mainly read in north India. The magazine also has a deep association with the Dravidian movements of South India and with intellectuals, writers and movements linked with the movement for social justice. One important contribution of the magazine was providing a common platform to pro-social justice intellectuals of different Indian languages, which has spurred the process of exchange of ideas. Besides analytical articles on current issues, research papers are also published in the magazine and it is known for its effective intervention in current discourses in the academic world. The magazine's contribution to development of the 'thought process of OBC discourse' and 'concept of Bahujan literature' is also considered important. Many special numbers of the magazine were devoted to identifying the 'Bahujan traditions' in the field of culture, in which many articles on Mahishasur were also published. Ivan Kostka is the chief editor of the magazine and Pramod Ranjan is its editor.

 

Both the houses of Parliament witnessed debate on Mahishasur over the last three days. The debate was marked by a walkout by the opposition and adjournment of the Rajya Sabha. The name ofFORWARD Press was mentioned by many media organisations in this connection and some channels/ newspapers reported that the objectionable pamphlet about Hindu goddess Durga, which was read out by the HRD Minister in the House, was taken fromFORWARD Press. Some other things have also been said in the media, which are not true or are misleading. The facts in this regard are as under:  

 

1.    The pamphlet / poster that was read out by the HRD Minister Smriti Irani in Lok Sabha and Rajya Sabha and which was allegedly pasted on JNU campus in 2014 is not the part of any article published in the FORWARD Press. In fact, the belief that Mahishasur Day is being celebrated only in JNU is erroneous. Some organizers from West Bengal have claimed that they have been celebrating Mahishasur Day much before its celebrations began in JNU. It is clear that FORWARDPress has no direct role in the holding of such functions at JNU or elsewhere. Of course, we are happy that our readers-writers have given momentum to a cultural discourse that was forgotten by the mainstream. The magazine's endeavour is to ensure that different traditions and cultures of India respect each other and learn from each other. (See where Mahishasur Day is celebrated https://www.forwardpress.in/2015/12/four-years-of-a-cultural-movement-hindi/ )

2.    On the complaint of Brahmanical organizations, the Delhi Police had seized copies of the 'Bahujan-Shraman special number – October 2014' of the magazine and registered a case against the editors, which is sub judice. The complainant had alleged that the publication of articles regarding Mahishasur in FORWARD Press was increasing animosity between 'OBCs and Brahmins'. We are confident that this allegation will be proved wrong in the court.

3.   The publication of the print edition of the FORWARDPress is being ceased from June 2016 due to unavoidable reasons. A notice to this effect has been published in the March issue of the magazine. The notice is attached for your perusalHere, it would be pertinent to mention that though we are ceasing the publication of the print edition of the magazine but we are going to strengthen our presence on the Web. Besides, we also plan to publish 24 books annually on different social issues. These steps are being taken so that we can more effectively intervene in Bahujan discourse

4.    The cover story of the magazine's current issue is on JNU being targetted due to Bahujan discourse. The story, written by Pramod Ranjan, editor of the magazine, discusses the entire issue in detail and shows how the charges levelled in the issue dated 8 November 2015 of Panchjanya, the organ of RSS got converted into the intelligence report of the Delhi police in February 2016 and that report was made the basis for hatching a conspiracy to defame this prestigious institution of higher learning.  

-Pramod Ranjan,

Editor, FORWARD Press

9811884495

Note: The Hindi and English versions of the cover story are attached. 

1:41 PM (6 hours ago)
महिषासुर प्रसंग में फारवर्ड प्रेस की ओर से प्रेस बयान 
27 फरवरी, 2016, नई दिल्‍ली। 

नई दिल्‍ली से प्रकाशित 'फारवर्ड प्रेस' भारत की प्रथम द्विभाषी (अंग्रेजी-हिंदी) मासिक ​है, जो अप्रैल, 2009 से निरंतर प्रकाशित हो रही है। फूले-आम्‍बेडकरवाद की वैचारिकी पर आधारित यह पत्रिका समाज के बहुजन तबकों में  लो‍कप्रिय है। अभी इसके लगभग 80 हजार पाठक हैं तथा यह मुख्‍य रूप से उत्‍त्‍र भारत में पढी जाती है। दक्षिण भारत के द्रविड आंदोलनों तथा देश अन्‍य हिस्‍सों में सामाजिक न्‍याय से जुडे आंदोलनों, लेखकों से बुद्धिजीवियों से भी पत्रिका का गहरा जुडाव है। इस पत्रिका का एक महत्‍वपूर्ण अवदान यह भी माना जाता कि इसने  भारत की विभिन्‍न भाषाओं के सामाजिक न्‍याय के पक्षधर बुद्धिजीवियों को एक सांझा मंच प्रदान किया है, जिससे विचारों का आदान-प्रदान तेज हुआ हैा  पत्रिका में समसामयिक विष्‍यों पर विश्‍लेषणों के अतिरिक्‍त्‍ शोध आलेख भी प्रकाशित होते हैं तथा अकादमिक क्षेत्रों में जारी विमर्शों में भी इसका दखल रहा है। सामजविज्ञान व राजनीतिक विज्ञान की दृष्टि से   'ओबीसी विमर्श की सैद्धांतिकी' तथा हिंदी साहितय में  'बहुजन साहित्‍य की अवधारणा'  विकसित करने में फारवर्ड प्रेस का विपुल योगदान माना जाता है। पत्रिका ने संस्‍कृति के क्षेत्र में 'बहुजन परंपराओं' को चिन्हित करने के लिए अनेक विशेषांक प्रकाशित किये हैं, जिनमें 'महिषासुर' के संबंध में भी अनेक लेख प्रकाशित हुए हैं। पत्रिका के सीईओ तथा प्रधान संपादक आयवन कोस्‍का हैं, और  संपादक प्रमोद रंजन हैं।  

संसद के दोनो सदनों में पिछले तीन दिनों  में 'महिषासुर' के प्रसंग में बहसें चलीं हैं तथा विपक्ष के सदस्‍यों के वॉकआऊट व सदन के सथगित होने की घटनाएं हुई हैं। इस संदर्भ में विभिन्‍न समचार माध्‍यमों में फारवर्ड प्रेस को लेकर चर्चा हुई तथा कुछ टीवी चैनलों/ अखबारों ने लिखा है कि सदन में मानव संसाधन विकास मंत्री द्वारा हिंदू देवी दुर्गा के संबंध में जो आपत्तिजनक पर्चा पढा गया, वह फारवर्ड प्रेस से लिया गया है। पत्रिका के संबंध में  इस तरह की अन्‍य दूसरी बातें भी समाचार माध्‍यमों में आयी हैं, जो या पूर्ण्‍ सत्‍य नहीं हैं, या भ्रामक हैं। इस सबंध में तथ्‍य निम्‍नांकित हैं : 

-लोकसभा और राजयसभा में मानव संसाधन मंत्री स्‍मृति इरानी ने जेएनयू में कथित तौर पर 2014  में  लगाया गया जो  पर्चा/ पोस्‍टर पढा, वह फारवर्ड प्रेस में प्रकाशित किसी लेख का अंश नहीं है। वस्‍तुत: यह समझ कि महिषासुर दिवस सिर्फ जेएनयू में मनाया जा रहा है भ्रामक है। देश के 300 से अधिक स्‍थानों पर यह आयोजन होते हैं। पश्चिम बंगाल के कुछ आयोजकों का दावा है कि वे जेएनयू से पहले से ही महिषासुर दिवस मनाते रहे हैं। जाहिर है, जेएनयू समेत किसी भी आयोजन में 'फारवर्ड प्रेस' की कोई सीधी भूमिका नहीं होती। हां, हमारे लिए यह प्रसन्‍नता की बात है कि हमारे पाठकों-लेखकों ने मुख्‍यधारा द्वारा विस्‍मृत कर दिये गये एक सांस्‍कृतिक‍ विमर्श को गति दी है। पत्रिका की मंशा है कि भारत की विभिन्‍न परंपराएं और संस्‍कृतियां एक दूसरे का सम्‍मान करें तथा एक दूसरे से सीखें।  (देखें कहां'कहां मनाया जाता है महिषाासुर दिवस -https://www.forwardpress.in/2015/12/four-years-of-a-cultural-movement-hindi/ )

-ब्राह्मणवादी संगठनों की  शिकायत पर दिल्‍ली पुलिस ने पत्रिका के ''बहुजन-श्रमण विशेषांक, अक्‍टूबर, 2014'' की प्रतियां जब्‍त कर ली थीं तथा संपादकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था, जो अभी न्‍यायलयाधीन है। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया था कि फारवर्ड प्रेस में प्रकाशित हो रहे महिषासुर संबंधी विमर्श से 'ओबीसी और ब्राह्मणों' के बीच वैमन्‍य बढ रहा है। हमारा यह विश्‍वास है कि न्‍यायालय में यह आरोप मिथ्‍या साबित होगा। 

-फारवर्ड प्रेस के प्रिंट संस्‍करण का प्रकाशन जून, 2016 से अपरिहार्य कारणों से बंद‍ किया जा रहा है। इससे संबंधित सूचना पत्रिका के मार्च अंक में प्रकाशित की गयी  है। वह सूचना अटैच है। कृपया देखें। ध्‍यातव्‍य है कि पत्रिका का प्रिंट संस्‍करण भले ही बंद हो रहा हो कि लेकिन इसके साथ ही हम अपनी बेव मौजूदगी को अत्‍यअधिक सशक्‍त भी बनाने जा रहे हैं। इसके अतिरिक्‍त्‍ हम विभिन्‍न सामयिक विष्‍यों पर साल में 24 किताबें प्रकाशित करने की योजना पर भी काम कर रहे हैं। यह सब कदम इसलिए उठाए गये हैं ताकि हम बहुजन विमर्श का और सशक्‍त हस्‍तक्षेप दर्ज करवा सकें। 

-पत्रिका की इस बार की आवरण कथा है 'बहुजन विमर्श के कारण निशाने पर है जेएनयू'। पत्रिका के संपादक प्रमोद रंजन द्वारा लिखित इस आवरण कथा में इस पूरे प्रकरण पर विस्‍तार से प्रकाश डाला गया है तथा बताया गया कि किस प्रकार आरएसएस के मुखपत्र 'पांचजन्‍य' के 8 नवंबर, 2015 अंक में लगाये गये आरोप फरवरी, 2016 में पुलिस के गुप्‍चर विभाग की रिपोर्ट में बदल गये और फिर उसी आधार पर देश के इस  प्रतिष्ठित उच्‍च अध्‍ययन संस्‍थान को बदनाम करने की साजिश की गयी। 

-प्रमोद रंजन
संपादक, फारवर्ड प्रेस

9811884495
  •  फारवर्ड प्रेस के मार्च अंक आवरण कथा हिंदी अंग्रेजी दोनों में संलगन है। 
  • फारवर्ड के पिछले कुछ अंकों की सामग्री आप हमारी वेबसाइट पर देख सकते हैं : https://www.forwardpress.in/
--
Pl see my blogs;


Feel free -- and I request you -- to forward this newsletter to your lists and friends!

No comments:

Post a Comment