Wednesday, April 10, 2013

[अपना मोर्चा] छत्तीसगढ़ की सरकार सोनी सोरी को पागल घोषित कर के...



छत्तीसगढ़ की सरकार सोनी सोरी को पागल घोषित कर...
Himanshu Kumar 11:09pm Apr 10
छत्तीसगढ़ की सरकार सोनी सोरी को पागल घोषित कर के जेल से पागलखाने भेजनी की साजिश में लगी हुई है.

कल इस मामले में दिल्ली में एक प्रेसवार्ता का आयोजन किया जायेगा . जिसमे सुश्री एनी राजा व अन्य महिला संगठनों की कार्यकर्त्ता मौजूद रहेंगी .

असल में कुछ माह पहले राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य शमीना शफीक व एनी राजा छत्तीसगढ़ की रायपुर जेल में बंद आदिवासी शिक्षिका सोनी सोरी से मिलने गई थीं . इस मुलाकात के बाद इस महिला दल ने मीडिया को बताया था कि सोनी सोरी को बहुत प्रतारणा से गुजरना पड़ा है इसलिये उसे सहानुभूतिपूर्वक मानसिक सांत्वना की ज़रूरत है .

छत्तीसगढ़ सरकार ने ने तुरंत एक साजिश की योजना बना ली और इस बयान को तोड़ मरोड़ कर इसका उल्टा अर्थ घोषित कर दिया और आदेश जारी कर दिया कि सोनी सोरी कि मानसिक स्तिथी ठीक नहीं है, और तुरंत सोनी सोरी के दिमाग की जांच के नाम पर उसे एक सरकारी डाक्टर से पागल घोषित करा कर सोनी सोरी को पागलखाने भेजने की साजिश कर ली .

सरकार के भीतर काम करने वाले हमारे कुछ मित्रों ने इस सरकारी साजिश की जानकारी हमें दी है .

अगर छत्तीसगढ़ की सरकार इस साजिश में सफल हो जाती है . तो सोनी सोरी को बाकी की जिंदगी पागलखाने में ही काटनी पड़ेगी . और सोनी सोरी की यौन प्रतारणा करने वाले बदमाश पुलिस अधिकारी दूसरी महिलाओं पर इसी तरह की ज्यादतियां करते रहेंगे .और सरकार इस भयानक मामले में से साफ़ बच कर निकल जायेगी .

कल इस विषय में होने वाली प्रेस वार्ता में आप सब आमंत्रित हैं .

स्थान - वीमेन्स प्रेस क्लब .अशोक रोड . नई दिल्ली
समय - ३ बजे दोपहर
दिनांक - ११/०४/२०१३

View Post on Facebook · Edit Email Settings · Reply to this email to add a comment.

No comments:

Post a Comment